
परसपुर (गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर के ताले पुरवा में शनिवार की शाम खेत में काम करने गए युवक की बिजली के खंभे से उतरे करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर पंचायत परसपुर स्थित ताले पुरवा निवासी रजनीश कुमार सिंह (38) पुत्र देवनारायण सिंह शनिवार शाम करीब 4:30 बजे खेत की ओर गए थे। इसी दौरान खेत के पास लगे विद्युत पोल से उतर रहे करेंट की चपेट में आ गए। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि वह बिजली के खंभे के पास अचेत पड़े हैं। परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने तत्काल उन्हें सीएचसी परसपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और उसके पीछे पांच वर्षीय एक छोटा पुत्र है। घर में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं लेकिन इस हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। बताते चलें कि मृतक के चचेरे भाई की शादी का रिसेप्शन था जिस वजह से घर में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और गांव वाले मौजूद थे। घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई स्तब्ध रह गया।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन वासुदेव सिंह, प्रधान जन्मेजय सिंह, पिंकू सिंह, गुड्डू सिंह, सपा प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह सहित सैकड़ों लोग पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस घटना के संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।