GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : कर्नलगंज के बबुरास (पांडेय पुरवा ) में चोरी के दौरान महिला पर चाकू से हमला, दहशत का माहौल

परसपुर / कर्नलगंज / गोंडा : कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बबुरास (पाण्डेय पुरवा) में गुरुवार शाम एक महिला पर चोरी के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, जानकी देवी दरवाजे पर काम कर रही थीं, तभी एक चोर चोरी करने के बाद भागने लगा। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चोर ने उनके गले पर चाकू से वार कर दिया और सामान लेकर फरार हो गया। घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और परिजनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं, लेकिन पुलिस इसे अफवाह बताकर पल्ला झाड़ रही है। घटना की पुष्टि बबुरास प्रधान के पुत्र ने भी की है। इस वारदात के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।

Related Articles

Back to top button