उत्तरप्रदेश
Trending
UP के मेरठ मे सरधना थाना क्षेत्र के मढियाई गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला….

16.06.2024
UP के मेरठ मे सरधना थाना क्षेत्र के मढियाई गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। सुल्लू नाम के शख्स ने अपनी दो वर्ष की मासूम बच्ची इकरा को गंगनहर में फेंक दिया। पिता इस बात से परेशान था की 2 साल की बेटी रोती रहती थी। गुस्से मे वह बेटी को नहर पर ले गया और फेंक दिया। पुलिस ने सुल्लू को अरेस्ट किया तो उसने जुर्म कबूल किया। सीसी कैमरे से हत्या का राज खुल गया।
पहले हुई 2 बेटियों की संदिग्ध मौत भी जाँच की जद मे…
सुल्लू की 2 मासूम बेटियों की पहले मौत हो चुकी है। पुलिस को शक है की इसी ने अपनी 2 बेटियों को मारा है। #Meerut #Uttarpradesh