उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज शाम 4 बजे की बड़ी खबरें…….28.04.2022

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….

28-04-2022

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, मायावती सीएम बनने का सपना देख रहीं – केशव, 25 सालों तक सपा-बसपा के लिए जगह नहीं- केशव, यह सपा और बसपा की आपसी लड़ाई है – केशव, अखिलेश यादव भाजपा के सलाहकार नहीं हैं- केशव, किसे पार्टी में लेना है किसे नहीं BJP तय करेगी- केशव, यूपी में लोग खुद लाउडस्पीकर उतार रहे हैं – केशव मौर्य, ये आपसी सामंजस्य का नतीजा,किसी को समस्या नहीं- केशव

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ट्वीट किया,‘कुछ बिजली उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद’, बिजली उत्पादन इकाइयां कई सप्ताह से बंद हैं – शर्मा, ‘हरदुआगंज-660 MW, मेजा-660 MW, बारा-660 MW बंद’, हरदुआगंज-605 MW भी मौसमी आंधी से छतिग्रस्त- शर्मा, इन्हें ठीककर आपूर्ति के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी- शर्मा.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती, SC और प्रदेश सरकार के आदेश के बाद सख्ती बढ़ी, लखनऊ पुलिस उतरवा रही अतिरिक्त लाउडस्पीकर, धर्म गुरुओं और पुजारियों को बताए गए मानक, लोगों ने आदेश का किया स्वागत,खुद से उतारे लाउडस्पीकर, सहादातगंज क्षेत्र में चलाया गया अभियान.

➡लखनऊ- लखनऊ में डायनामाइट से नहीं तोड़ी जाएंगी बिल्डिंग, एलडीए द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने खारिज किया, डयनामाइट से बिल्डिंग तोड़े जाने का प्रस्ताव खारिज, अवैध निर्माण को डायनामाइट से तोड़ने का भेजा गया था प्रस्ताव.

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम, 28,29,30 अप्रैल को जिलों का भ्रमण करेंगे, अयोध्या,बाराबंकी,बांदा दौरे पर स्वंतत्र देव सिंह, 30 अप्रैल को चित्रकूट दौरे पर रहेंगे स्वंतत्र देव.

➡मुरादाबाद- राज्यों में कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे बोर्ड का फैसला, भारतीय रेलवे बोर्ड ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की, कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने बनाया इमरजेंसी रूट, लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ी, बिजली प्लांटों पर कोयले की कमी को देखते हुए फैसला, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस रद्द, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, रोजा-बरेली एक्सप्रेस भी रद्द, मुरादाबाद-काठगोदाम एक्सप्रेस,मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द, बरेली-रोजा एक्सप्रेस, काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस रद्द.

➡कानपुर- बिनगवा और पहाड़पुर के 49 मकानों चला बुल्डोजर, KDA उपाध्यक्ष के खिलाफ पीड़ितों ने खोला मोर्चा, विरोध में पीड़ितों ने निकाला विरोध पैदल मार्च, घंटाघर से बड़े चौराहे राम आसरे पार्क तक पैदल मार्च, प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए बेघरों ने उठाई मांग, रजिस्ट्री के बावजूद भी KDA ने किया ध्वस्तीकरण-पीड़ित, सैकड़ों पीड़ितों ने बैनर- तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन.

➡प्रयागराज- संगम नगरी में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, मलहरा रेलवे क्रॉसिंग पर हत्या की सनसनीखेज वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने युवक की निर्मम हत्या की, ब्रजेश सिंह नाम के युवक को बदमाशों ने मारी गोली, गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार, नैनी व छिवकी स्टेशनों पर वेंडर ठेकेदार था ब्रजेश सिंह, नैनी में हत्या से नाराज सैकड़ों लोगों ने लगाया जाम.

➡प्रयागराज- सपा विधायक नाहिद हसन को नहीं मिली राहत, नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, इलाहाबाद HC में आज होने वाली सुनवाई टली, 2 मामलों में होने थी नाहिद की जमानत पर सुनवाई, पहला मामला अमानत में खयानत से जुड़ा है, दूसरा मामला गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा है, बेंच नहीं बैठने से टली मामले की सुनवाई.

➡गोरखपुर- तेज रफ्तार कार ने कई राहगीरों को रौंदा, साइकिल सवार,पैदल जा रहे लोगों को रौंदा, हादसे में अब तक 4 लोगों की हुई मौत, सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत, 3 लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत, कई घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गीडा क्षेत्र के सरया के पास का मामला.

➡सीतापुर- कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे सीतापुर, बीजेपी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में की शिरकत, नगर निकाय में साफ सफाई के निर्देश- एके शर्मा, ‘नगर में बेहतर सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे’, नगरों को बेहतर बनाया जा रहा है- एके शर्मा.

➡आगरा- खबर का असर, बुखार से 2 बच्चों की मौत का मामला, WHO की टीम के साथ गांव पहुंचे CMO, मृतक बच्चों के परिजनो से जानकारी ली, तेज बुखार से दोनों बच्चों की हुई थी मौत, बाह तहसील क्षेत्र के गुढ़ा गांव का मामला.

➡कानपुर देहात- घर में घुसकर युवती को पीटने का मामला, गुंडों ने घर में घुसकर युवती को पीटा था, अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही युवती, घायल युवती की 9 मई को होनी है शादी, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के थानापुरवा का मामला.

➡अमरोहा- बिना नोटिस जारी किए 27 दुकानें कराई सील, SDM विजयशंकर ने दुकानदारों का सामान फेंकवाया, जिला प्रशासन ने नहीं दिया समय- दुकानदार, बिना नक्शा पास करे बनी हैं दुकानें- जिला प्रशासन, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡जालौन- प्राइमरी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम, विद्यालय में तैनात टीचर और बीडीओ को फटकारा, दो कक्षाओं के छात्रों को एक क्लास में पढ़ाने पर भड़कीं, नदीगांव के सलैया बुज़ुर्ग प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡अमेठी- अवैध खनन को देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों को कराया सीज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप, संग्रामपुर क्षेत्र के छोटी बबुरी ठेंगहा में अवैध खनन.

➡बिजनौर- जिला न्यायालय के वकीलों के चैंबर में लगी आग, शॉट सर्किट की वजह से चैंबर में लगी आग, दमकल की टीम आग को बुझाने में जुटी, बिजनौर जनपद न्यायालय कोर्ट का मामला.

➡आगरा- गांव में 6 माह के मासूम बच्चे की मौत, बुखार आने पर अस्पताल में भर्ती कराया, बड़े भाई की बुखार आने से तबीयत बिगड़ी, जैतपुर के गुमान सिंह का पुरा गांव का मामला.

➡आगरा- सरकारी राशन के 60 कट्टे गेंहू चावल को पकड़ा, गेहूं भरी मैक्स लोडर को राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा, मामले में पूर्ति निरीक्षक कार्रवाई में जुटे, खेरागढ़ तहसील क्षेत्र का मामला.

➡बरेली- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहेड़ी के LIC बिल्डिंग के सामने की घटना.

➡शाहजहांपुर- अफीम की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी, 3 करोड़ की फाइन क्वालिटी अफीम बरामद, 2 अफीम तस्करों की हुई गिरफ्तारी, थाना कटरा पुलिस को मिली कामयाबी.

➡ग्रेटर नोएडा- लापता बुजुर्ग का प्लॉट में मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दनकौर थाना के बायपास के पास का मामला.

➡कानपुर देहात- कारतूस बनाते समय व्यक्ति का वीडियो वायरल, युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज, मंगलपुर क्षेत्र के खानपुर का बताया जा रहा मामला.

➡बुलंदशहर- सायबर ठगों ने 1 लाख 40 हजार की ठगी की, पुलिस ने 24 घंटे में ठगों से कराया वापस, पीड़ित ने एसपी क्राइम से लगाई थी मदद की गुहार.

➡गोरखपुर- जिले में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, IGL की तरफ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, गीडा क्षेत्र में किया गया शिविर का आयोजन, मुख्यातिथि जिला जज और SP सिटी रहे मौजूद.

➡अमेठी- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार नाबालिग बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने डीसीएम और ड्राइवर को कब्जे में लिया, जामो थाना क्षेत्र के लालूपुर के पास की घटना.

➡गोरखपुर- जिलाधिकारी ने जपालपार में लगाई चौपाल, खजनी क्षेत्र जपालपार में डीएम की चौपाल, कार्य में लापरवाही पर सचिव को लगाई फटकार, काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण रहे मौजूद.

➡गोरखपुर- मार्केटिंग इंस्पेक्टर सहजनवां पवन सिंह निलंबित, घटतौली की शिकायत पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर निलम्बित, RFC प्रेम रंजन सिंह ने भेजा शासन को पत्र.

➡गाजियाबाद- चलती बाइक पर खड़े होकर युवक कर रहा स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्टंट की वीडियो, इंस्टाग्राम पर वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, ट्रैफिक पुलिस ने 26 हजार रुपए का चालान काटा.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल दिल्ली दौरा, कल शाम दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 30 अप्रैल को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे CM, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कार्यक्रम होगा, सभी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी होंगे शामिल, 30 अप्रैल को दिल्ली कार्यक्रम का आयोजन होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, CJI समेत SC के अन्य जज भी कार्यक्रम में रहेंगे.

➡दिल्ली- सपा सांसद सुखराम सिंह यादव का बयान, शिवपाल के साथ छोड़ने से सपा बिखरेगी-सुखराम, बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए – सुखराम यादव, ‘शिवपाल ने पार्टी खड़ी करने में अहम भूमिका निभाई’, शिवपाल साइकिल से पार्टी का प्रचार करते थे-सुखराम, शिवपाल यादव ने बड़े धैर्य से काम किया है-सुखराम, शिवपाल यादव का बार बार अपमान हुआ- सुखराम

➡दिल्ली- दिल्ली बनाम केंद्र सरकार विवाद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रखा, केंद्र सरकार ने मामला संवैधानिक पीठ को भेजने की मांग की, दिल्ली सरकार की अर्जी को संवैधानिक पीठ भेजा जाए- केंद्र, 15 मई तक सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे – सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार ने ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार मांगा है.

दिल्ली- कोरोना से मौत पर मुआवजा मामला, SC ने आंध्र प्रदेश सरकार को लगाई फटकार, कोरोना राहत की राशि खर्च करने पर फटकारा, राशि को दूसरी जगह में खर्च करने पर फटकारा, CS को 13 मई तक हलफनामा दाखिल करने को कहा.

➡दिल्ली- लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई, इलाहाबाद HC में लंबित याचिकाओं पर चिंता जताई, मध्यस्थता,सुलह अधिनियम की धारा 34 के तहत लंबित याचिकाएं, ऐसे मामलों का जल्द निपटारा होना चाहिए-SC, नहीं तो देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा-SC, मामले की अगली सुनवाई 18 मई को होगी.

➡दिल्ली- मध्य प्रदेश BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म हुई, 11 अशोका रोड पर चल रही बैठक खत्म हुई, लगभग 3.30 घंटे चली एमपी बीजेपी की बैठक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक से निकले, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी बाहर निकले, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा निकले.

Related Articles

Back to top button