उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें…15.04.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें…15.04.2022

➡लखनऊ – मड़ियांव में तैनात 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, सुधीर और अनिल सिंह समेत 4 के खिलाफ केस, खुद को एसटीएफ में बताकर युवक से लूट की थी, मड़ियांव निवासी अतुल की तहरीर पर केस दर्ज, आकाश,शिवांशु मिश्रा,सुधीर और अनिल हैं आरोपी, दोनों ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश , मड़ियांव कोतवाली के बाहर वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम- ADCP ।

➡लखनऊ- कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने में लगी आग, शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई गई आशंका, समय रहते ही दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग, थाने में रखा सारा सामान जलकर राख हुआ, लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने का मामला, हुसैनगंज थाने में रखे सभी दस्तावेज आग में जले।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का निर्देश, थानों में जनता के लिए स्वच्छ वातावरण हो- CM, थाने में जनसामान्य के बैठने की व्यवस्था हो- CM, स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था हो-CM, अपराधियों के खिलाफ कठोर अभियान चले – सीएम, सुरक्षा-सुशासन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए- सीएम, गोरखपुर जिले के राजघाट थाने का कायाकल्प हुआ।

➡लखनऊ- 3 से 6 साल के बच्चों को प्री-स्कूल किट देगी सरकार, योगी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बांटेगी किट , बच्चों को मिलेंगे खिलौने, पढ़ना-लिखना सीखेंगे छोटे बच्चे, उनके सर्वांगीण विकास के कार्यक्रम भी चालू किए जाएंगे, 175 करोड़ लागत से 199 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे, 16 करोड़ की लागत से सरकार प्री-स्कूल किट बांटेगी।

➡लखनऊ- पूर्वी यूपी में आलू की खेती को बढ़ावा देगी सरकार, कुशीनगर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस पोटैटो की शुरुआत, किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाएगा, आलू की खेती की नई तकनीक की मिलेगी जानकारी, कसया में सेंटर फॉर एक्सीलेंस पोटैटो की शुरुआत होगी, सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया।

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई- जितेंद्र, एक रिपोर्ट बनाएंगे जो कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे- जितेंद्र, प्रियंका गांधी ने चुनाव में बहुत मेहनत की- जितेंद्र सिंह, 15 साल में देश तबाह हो जाएगा – भंवर जितेंद्र सिंह, ईडी,आईटी टीम की डर से लोग पार्टी छोड़ गए- जितेंद्र।

➡लखनऊ- पुलिस-प्रशासन ने कराई अमौसी एयरपोर्ट की फेंसिंग, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एयरपोर्ट की फेंसिंग, किसानों के विरोध को देखते हुए 4 थानों की लगी फोर्स, राजस्व अभिलेखों में जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम।

➡लखनऊ- बाइक और स्कूटी की टक्कर का मामला, घायल स्कूटी सवार की अस्पताल में मौत, पुलिस ने बाइक चालक पर दर्ज किया केस, चिनहट इलाके का रहने वाला है आरोपी, ठाकुरगंज के कालीचरण स्कूल का मामला।

➡लखनऊ- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान, शिवपाल यादव के बयान पर बोले मंत्री योगेंद्र, कॉमन सिविल कोर्ट की बात सभी कहेंगे, प्रेजेंटेशन हमारे संकल्प पत्र पर आधारित है, प्रदेश को आगे बढ़ाने का खाका तैयार कर रहे हैं, योगी जी हर चीज को बड़ी बारीकी से देखते हैं।

➡लखनऊ- कायस्थ समाज का सम्मान समारोह कल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे शामिल, 2 बजे से सहकारिता भवन में कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद होंगे शामिल, मंत्री दयाशंकर सिंह,अरुण सक्सेना रहेंगे मौजूद।

➡जालौन – डकोर के मुहाना में खनन माफिया का आतंक, खनन माफिया आनंद गुप्ता ने किसानों को बर्बाद किया, किसानों की सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल बर्बाद की, नदी की जलधारा रोकने से सब्जी की क्यारियां तबाह, एनजीटी के आदेश को दरकिनार करके अवैध खनन, हमीरपुर चिकासी में खंड संख्या 24/17 अलॉट हुआ, खनन पट्टा हमीरपुर में, अवैध खनन जालौन में हो रहा, जालौन के डकोर थाना के ग्राम मुहाना का मामला।

➡फर्रुखाबाद- अनियंत्रित टेम्पो बाइक से टकराया, बाइक से टकराने पर टेंपो गड्ढे में गिरा, एक सवारी की मौत, 4 सवारियां घायल, 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहानगंज के बन्नो इंटर कॉलेज के पास की घटना।

➡फतेहपुर- चर्च में धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, 35 नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, विहिप के जिला सह मंत्री की तहरीर पर मुकदमा, पुलिस ने 35 आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल, सदर कोतवाली पुलिस ने हरिहरगंज का मामला ।

➡फतेहपुर- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया निरीक्षण, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कई खामियां, बाहरी दवाओं का रेपर देखकर भड़की केंद्रीय मंत्री, ACMO को जमकर लगाई फटकार,सुधार की हिदायत।

➡गाजियाबाद- कनावनी में युवती का शव मिलने का मामला, मोहननगर से नोएडा जाने वाली रोड जाम, किराए पर रहने वाले परिजनों ने की पहचान, दुष्कर्म के बाद हुई थी युवती की हत्या-परिजन, पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की घटना।

➡रामपुर- जिला अस्पताल की बिल्डिंग से कूदा मरीज, तीसरी मंजिल से गिरकर मरीज की हुई मौत, एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था अज्ञात व्यक्ति, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामपुर के जिला अस्पताल की घटना।

➡कौशाम्बी- कोखराज थाने के सिपाही ने छात्र को पीटा, मुंह में कपड़ा डालकर युवक की पिटाई की, सिपाही ने युवक को कोखराज थाने में बंद किया, छूटने के बाद छात्र ने एसपी से शिकायत की, कोखराज इलाके के भरवारी कस्बे का मामला।

➡कौशांबी- SP हेमराज मीणा ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की, अलग-अलग थाने के 6 सिपाही लाइन हाजिर किए , कोखराज, कड़ाधाम, सैनी थाने के सिपाही लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज भरवारी को भी किया लाइन हाजिर।

➡बांदा- युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी, अपने ही घर से युवती ने चुराई ज्वैलरी, पुलिस ने प्रेमी समेत युवती को किया अरेस्ट, प्रेमी-प्रेमिका के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद, बदौसा थाना क्षेत्र के बदौसा कस्बे का मामला।

➡कुशीनगर- सेवरहीनगर में अशोक रौनियार की हत्या मामला, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी का घेराव, कांग्रेस नेता अजय लल्लू की अगुवाई में घेराव, 30 दिन बाद भी आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी, सेवरही नगर पुलिस चौकी का किया गया घेराव।

➡सीतापुर- करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौत, फसल को जलने से बचाने के प्रयास में मौत, एचटी लाइन का तार टूटने से लगा था करंट, करंट की चपेट में आकर झुलसे किसान की मौत, रामपुर मथुरा थाना इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा।

➡कानपुर- परिवहन,खनन विभाग ने चलाया अभियान, अभियान में 120 गाड़ियों के किये गए चालान, परिवहन विभाग ने 29 लाख का जुर्माना वसूला, खनन विभाग ने वसूला 17 लाख जुर्माना, घाटमपुर में इलाके में चलाया गया अभियान।

➡प्रयागराज- महिला सफाई कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, सफाई कर्मी महिला की टक्कर से मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नैनी थाना के मेवा लाल बगिया इलाके की घटना।

➡कानपुर- सट्टा माफिया की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, अमजद खान को काकादेव पुलिस ने किया था गिरफ्तार, काकादेव पुलिस ने फोटो के साथ जारी किया था प्रेस नोट।

➡महोबा- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा का दौरा कल, जल जीवन मिशन को लेकर करेंगे बैठक, प्राकृतिक खेती को लेकर करेंगे निरीक्षण, मंडल के अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा।

➡ कौशाम्बी- मामूली विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा , पूर्व प्रधान के परिजनों ने महिलाओं की पिटाई की, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,मुकदमा दर्ज, सैनी कोतवाली इलाके के धुमाई गांव का मामला।

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, पहले की सरकार ने पिछड़ों की अनदेखी की- भाटिया, मोदी सरकार ने 8 सालों में ज्यादा काम किया- भाटिया, ‘SC समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया’, मोदी सरकार में 8 मंत्री एससी समुदाय से हैं – भाटिया।

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, मोदी सरकार SC समाज का उत्थान कर रही- भाटिया, किफायती रेट पर ऋण उपलब्ध करा रही है- भाटिया, मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ लाभार्थी हैं- भाटिया, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती मनाएंगे- भाटिया।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश के सीएम को बयान पर पलटवार, हिमाचल के CM ने कहा 150 यूनिट बिजली फ्री देंगे, हिमाचल CM ने कहा पानी,महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे, वहीं बीजेपी देशभर में बिजली महंगी कर रही- सिसोदिया, केजरीवाल के खौफ से AAP के विकास मॉडल की नकल।

➡दिल्ली- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘सत्ता जाने की डर से BJP फ्री बिजली का वादा कर रही’, अब जब इनकी सत्ता जाने वाली है तब जागे हैं – जैन, जहां BJP की सरकार वहां पहले बिजली फ्री करें – जैन।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, गेहूं किसानों को लेकर रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट, मौसम की मार से किसान परेशान- रणदीप सुरजेवाला, किसान प्रति एकड़ 10 हजार का नुकसान झेल रहा है, सरकार गेहूं दूसरे देशों को बेच पीठ थपथपा रही- रणदीप, किसान के नुकसान का भुगतान कैसे होगा? – रणदीप।

➡कुशीनगर- सैकड़ों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया मुआयना, सरकारी कोष से मुआवजा दिलाने की बात कही, अहिरौली बाजार थाने के बेलहिया टोला की घटना।

——————

Shekhar News

बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button