*शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें जो रखे आपको हर पल अपडेट…….* 09.03.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें………… जो रखे आपको हर पल अपडेट…….
➡️लखनऊ- रमाबाई मतगणना स्थल पहुंचे जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर के साथ मौके का निरीक्षण, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, दोनों अफसरों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया, विजय जुलूस,किसी तरह के जश्न पर लगाई रोक।
➡️लखनऊ- ACS गृह और एडीजी LO की संयुक्त प्रेस वार्ता, 4 बजे पुलिस मुख्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रेस वार्ता।
➡️लखनऊ- सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, मतगणना स्थल पर हो वेब कास्टिंग- सपा, वेब कास्टिंग का लिंक उपलब्धल कराया जाए, राजनैतिक दलों को कराया जाय उपलब्ध लिंक।
➡️लखनऊ- 10 मार्च को पूरे दिन शराब बिक्री पर रोक,सभी आबकारी लाइसेंस धारकों को दिए गए निर्देश,आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई,10 मार्च को मतगणना के चलते लिया गया फैसला।
➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान,ट्रेनिंग के लिए EVM जा रही तो बताया क्यों नहीं- स्वामी प्रसाद,मूवमेंट की बात प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताई- स्वामी प्रसाद।
➡️संतकबीरनगर- मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल से 2 बैलेट पेपर बरामद, सपा नेता मनोज राय ने गेट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा, नागेंद्र सिंह नामक लेखपाल से बैलेट पेपर बरामद, डीएम ने एसडीएम खलीलाबाद को लगाई फटकार, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच का दिया आदेश, खालीलाबाद HRPG कॉलेज मतगड़ना स्थल का मामला।
➡️नोएडा- मतगणना स्थल पर तैयारियां की गई पूरी, DM, कमिश्नर लगातार कर रहे स्थलीय निरीक्षण, नोएडा 38,दादरी 34 जेवर के 30 राउंड में होगी काउंटिंग, 1000 पुलिस कर्मी 250 चुनावी अफसरों की तैनाती, 1 किलोमीटर तक किसी को भी आने पर पाबंदी, मतगणना स्थल पर 3 लेयर की सुरक्षा होगी सेक्टर 88 फूल मंडी पर वोटों की होगी गिनती।
➡️बांदा- सपा प्रत्याशी विशंभर सिंह यादव का आरोप, अपर पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, ईवीएम मशीन ले जाने का लगाया आरोप, मंडी गेट पर सपाइयों ने जमकर काटा बवाल, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोकझोंक, सपाइयों के ऊपर लाठी चलाने का भी आरोप।
➡️मुरादाबाद- सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा लगातार जारी, एसडीएम को रोककर किया जमकर हंगामा, सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए कई गंभीर आरोप, प्रशासनिक अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की, मुरादाबाद मझोला मड़ी समिति का मामला।
➡️फर्रुखाबाद- SSP की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में फंसी, स्टेरिंग फेल होने से नाले में फंसी कार बाल-बाल बचे एएसपी, अजय कुमार मतगणना स्थल पर निरीक्षण करने गए थे, सदर कोतवाली के सातनपुर मतगणना स्थल का मामला।
➡️श्रावस्ती- ससुरालियों ने विधवा महिला को पीटा, महिला के जेठ, ससुर ने मिलकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिला के हिस्से पर कब्जा करना चाहते हैं ससुरालीजन, इकौना थाने के अंबेडकर नगर मोहल्ले का मामला।
➡️जालौन- संदिग्ध अवस्था में गौशाला में मिला नवजात शिशु,नवजात शिशु के मिलने से मचा हड़कम्प,नवजात शिशु की नहीं हो सकी शिनाख्त,पुलिस ने नवजात को अस्पताल में कराया भर्ती,उरई कोतवाली के पिया मवई गांव का मामला।
➡️फर्रुखाबाद- दालमोठ कारखाने में लगी भीषण आग, आग लगने से करीब 20 लाख का नुकसान, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी, 20 लाख का सामान जलकर हुआ राख, फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती का मामला।
➡️बरेली- बहेड़ी एसडीएम पारूल तरार को हटाया, बहेड़ी के एसडीएम को बदला गया, मतगणना स्थल पर बवाल को लेकर कार्रवाई, सपाईयों के बवाल के बाद की गई कार्रवाई, जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम को हटाया।
➡️कौशाम्बी- गांजा तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 22 किलो 600 ग्राम गांजा,3 मोबाइल कार बरामद, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कौशाम्बी थाना पुलिस को मिली सफलता।
➡️देवरिया – सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी का बयान, ‘अफसरों को दबाव और प्रलोभन दिया जा रहा’ , जनादेश बीजेपी को बदलने का है-अंबिका चौधरी, एग्जिट पोल साजिश का हिस्सा है- अंबिका चौधरी, सपा गठबंधन सरकार बनाएगी- अंबिका चौधरी।
➡️गाजियाबाद- बीटेक सेकंड ईयर के 6 छात्र हुए बीमार, सभी बीमार छात्रों को अस्पताल में कराया भर्ती, सीएमओ मौके पर पहुंचकर कर रहे जांच, पिछले 3 दिनों में 20 छात्र हुए भर्ती।
➡️लखीमपुर- दुकानदार बेच रहा है एक्सपायरी डेट की बीयर, एक्सपायरी डेट की बियर बेचने का वीडियो वायरल, आबकारी विभाग की मिलीभगत से बेची जा रही बीयर, पलिया कस्बे में बेची जा रही एक्सपायरी बीयर।
➡️ग्रेटर नोएडा- प्राधिकरण के बाहर ग्रामीणों का हल्ला बोल, मूलभूत सुविधा ना मिलने से नाराज है ग्रामीण, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले प्रदर्शन, आधा दर्जन गांवों में मूलभूत सुविधा की मांग।
➡️इटावा- सड़क हादसे में 5 लोगों के मौत का मामला, टायर फटने से डीसीएम से टकराई कार, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, इटावा के सैफई में हुआ दर्दनाक हादसा।
➡️उन्नाव- लेखपाल के पास सील, टैग पर्ची और स्टांप मिलने का मामला,हंगामे के बाद अधिकारियों ने पूरा सामान कराया वापस,ASP -सिटी मजिस्ट्रेट ने बातचीत कर मामला सुलझाया,उन्नाव जिले का मामला।
➡️इटावा- सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत,हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल,लोगों ने मैनपुरी-इटावा मार्ग पर लगाया जाम,मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर गांव का मामला।