शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट….* 28.02.2022

- शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट….*
➡️लखनऊ- 3 मार्च को छठवें चरण के लिए मतदान, कल शाम 6 बजे से प्रचार पर लगेगी रोक, छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटें, छठवें चरण में 57 सीटों पर होगी वोटिंग, 3 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को मतदान, कल शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, 10 जिलों की 75 सीटों पर कल प्रचार थमेगा, कटेहरी, टांडा, आलापुर,जलालपुर विधानसभा सीट, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी,उतरौला,बलरामपुर, शोहरतगढ़,कपिलवस्तु,बांसी,इटवा,डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज,रूधौली,बस्ती सदर, महादेवा, मेंहदावल, खलीलाबाद,धनघटा,फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज, पनियरा और कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण सीट, सहज़नवा, खज़नी, चौरी-चौरा, बांसगांव,चिल्लूपार, खड्डा,पडरौना,तमकुहीराज,फाज़िलनगर,कुशीनगर, रामकोला,रूद्रपुर,देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, हाटा, भाटपार रानी, सलेमपुर, बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा,सिकन्दरपुर,फेफना, बलिया,बांसडीह, बैरिया।
➡️लखनऊ- रमाबाई रैली स्थल पर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं का धरना, स्ट्रॉग रूम का ताला तोड़ने का लगा आरोप, रमाबाई अंबेडकर मैदान में जमकर बवाल, ताला टूटने का आरोप लगाकर किया हंगामा, सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताई, EVM रखे स्ट्रॉग रुम का ताला तोड़ने का आरोप, स्ट्रॉग रूम के बाहर धरने पर बैठे सपा-बसपा कार्यकर्ता, रमाबाई अंबेडकर मैदान के अंदर रखी हैं ईवीएम, अपर सिटी मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी को रोका गया, गाड़ी को चेक करने पर अंदर हथोड़ा-प्लास मिला।
➡️लखनऊ- आरआर गोलिंग की फर्म पर वाणिज्य कर का छापा, लेवाना ग्रुप की ही फर्म है आरआर गोलिंग, पिछले 3 घंटों से अधिकारी कर रहे फाइलों की जांच, आईटीसी सर्विस कम होने की मिली थी शिकायत, हजरतगंज के रामकुमार प्लाजा में है ऑफिस।
➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने महाशिवरात्रि की बधाई दी, देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी, अखिलेश ने महाशिवरात्रि पर्व पर बधाई दी, ‘भगवान शिव की भक्ति का यह विशेष दिन’, ‘नफरत, विद्वेष को नष्ट किया जाना समय की मांग।’
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कार्यक्रम, कल बलिया- गोरखपुर दौरे पर रहेंगे अखिलेश, कल 12.15 बजे बलिया के फेफना में जनसभा, 1 बजे बलिया के बैरिया में जनसभा करेंगे, 2 बजे नगरा के जनता इंटर कॉलेज में सभा, 3.30 बजे गोरखपुर के माल्हनपार बाजार में सभा, 4.15 बजे चौरी-चौरा के रसूलपुर नंबर 2 में सभा।
लखनऊ- पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला, दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक, पत्नी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी, पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज, मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव का मामला।
➡️कौशांबी- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 युवक गंभीर घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कौशांबी के मंझनपुर का मामला।
➡️लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती की कल जनसभा, मायावती कल मिर्जापुर में चुनावी जनसभा करेंगी, चंदईपुर में कल दोपहर में मायावती की जनसभा।
➡️गोरखपुर-गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चौरी-चौरा में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, हमने जो कहा वो करके दिखाया- सीएम, हर गरीब को मकान,शौचालय दिया-CM, गरीब को फ्री बिजली कनेक्शन दिया-CM, सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे- सीएम, सपा ने आतंकियों के केस वापस लिए-CM, ‘सपा सरकार होती तो वैक्सीन ब्लैक होती’, ‘2 करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन-टैबलेट देंगे’, ‘हमने विकास भी किया,माफियाओं को भी ठीक किया’, माफियाओं पर बुल्डोजर चलवाया- सीएम योगी, ‘पहले होली-दिवाली पर बिजली कट जाती थी’।
➡️बस्ती- बस्ती में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बस्ती में अखिलेश यादव की जनसभा, इतना जनसैलाब अभी तक नहीं दिखा-अखिलेश, ‘ये जनसमर्थन बता रहा,सपा की जीत तय’, बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए-अखिलेश, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे- अखिलेश यादव, 11 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे- अखिलेश, ‘सपा शासन में बिजली कारखाने लगाए गए थे’, ‘प्रचंड बहुमत से सपा गठबंधन की सरकार बनेगी’, जनता बीजेपी को साफ कर देगी- अखिलेश।
➡️बुलंदशहर- कावड़ियों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा, ट्रक ने कांवड़ियों को मार दी थी टक्कर, ड्राइवर को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, बुलंदशहर के नेहरुपुर चुंगी का मामला।
➡️कुशीनगर- तमकुहीराज में प्रियंका गांधी की जनसभा, अजय लल्लू कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं-प्रियंका, एक बड़े घर बेटे हैं जो डर गए- प्रियंका गांधी, जिनको मंत्री बनाया गया वो डर गए- प्रियंका, ‘आपके पास अजय लल्लू जैसेE संघर्षशील नेता’, आज सबसे बड़ी समस्या महंगाई है-प्रियंका गांधी, ‘उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाती है BJP सरकार’, छोटे दुकानदार और महिलाएं परेशान- प्रियंका, 5 साल से 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं-प्रियंका, पूरे प्रदेश में किसान परेशान है- प्रियंका गांधी, बीजेपी ने झूठ वादे किए- प्रियंका गांधी, आज देश में बरोजगारी चरम पर है-प्रियंका, देश की राजनीति को बदलना होगा-प्रियंका, भर्तियों के लिए जॉब कार्ड बनाएंगे- प्रियंका।
➡️संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, खलीलाबाद में अखिलेश यादव की जनसभा, सपा गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी-अखिलेश, बीजेपी के खिलाफ मतदान हो रहा-अखिलेश, इस चुनाव में जनता लड़ रही है- अखिलेश, हर चरण में जनता में मुकाबला है- अखिलेश, जनता में बीजेपी को हराने का मुकाबला-अखिलेश, 5 चरणों में गठबंधन बहुमत से आगे- अखिलेश, गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए- अखिलेश, बीजेपी के झंडे गाड़ियों से उतर गए-अखिलेश, 5 साल में बीजेपी ने झूठ ही बोला- अखिलेश, किसानों के साथ बीजेपी ने धोखा किया-अखिलेश, बीजेपी सरकार में महंगाई दोगुनी- अखिलेश, ‘बीजेपी दोबारा आई तो पेट्रोल 200 में मिलेगा’, खाद की बोरी से भी चोरी हो गई- अखिलेश, बीजेपी नेताओं के चहरे पर 12 बज गए-अखिलेश।
➡️गोरखपुर- भारत समाचार पर मुख्यमंत्री योगी EXCLUSIVE, गोरखपुर से CM योगी आदित्यनाथ EXCLUSIVE, स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के साथ खास बातचीत, रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ खास बातचीत, पूरे प्रदेश में बीजेपी को समर्थन मिल रहा-CM, 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे- सीएम, विपक्ष घबराकर गलत बयानबाजी कर रहा-CM, अपराध-अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस-CM, फिर एक बार 300 के पार- मुख्यमंत्री योगी, यूपी में डबल इंजन की सरकार में विकास-CM, यूपी में 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ-CM, बीजेपी राष्ट्रवाद की राजनीति करती है-CM, यूपी की जनता बीजेपी के साथ है- सीएम।
➡️चंदौली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, सपा के राज में बम बनाने की फैक्ट्री खुलती थी-नड्डा, भाजपा सरकार ने 59 मेडिकल कॉलेज दिए-जेपी नड्डा, चंदौली के काला चावल को इंटरनेशनल मार्केट मिलेगा-नड्डा, चंदौली की तस्वीर अपने आप में बदल जाएगी-जेपी नड्डा।
➡️कुशीनगर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान , तीन साल में सबसे करीबी अजय लल्लू हैं-प्रियंका गांधी, अजय लल्लू ने हर गरीब का साथ दिया है- प्रियंका गांधी, पुलिसिया जुल्म से अजय लल्लू कभी नहीं डरे- प्रियंका गांधी, आपके संघर्ष के लिए एक नाम है अजय लल्लू- प्रियंका गांधी, कुछ लोग संघर्ष से डर गए दुम दबाकर चले गए-प्रियंका गांधी, भाजपा ने देश की संपत्ति उद्योगपतियों को बेच दिया-प्रियंका।
➡️बस्ती- बस्ती में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बस्ती में अखिलेश यादव की जनसभा, इतना जनसैलाब अभी तक नहीं दिखा-अखिलेश, ‘ये जनसमर्थन बता रहा,सपा की जीत तय’, बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए-अखिलेश।
➡️बरेली- पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने भाइयों पर की फायरिंग, गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल, दोनों भाइयों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, स्थानीय लोगों ने आरोपी 2 युवकों को पकड़ा, बहेड़ी थाना के भुडिया कॉलोनी बाजार का मामला।
➡️कानपुर देहात- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का ससुरालियों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पति सहित सास को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर कोतवाली के मिना बगिया का मामला।ट
➡️बांदा- दबंग ने दिव्यांग प्रधानाध्यापक से मांगी रंगदारी, दबंग ने दिव्यांग प्रधानाध्यापक को जमकर पीटा, दबंग के डर से शिक्षकों ने नहीं खोला स्कूल, पुलिस ने अबतक नहीं दर्ज की एफआईआर, मटौध के प्राथमिक स्कूल खैराडा का मामला।
➡️झांसी- सिपाही के पिता के मौत के बाद SSP आवास पर हंगामा, सिपाही ने मकान मालिक पर पिटाई करने का आरोप, मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, सदर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है सिपाही।
➡️आजमगढ़- बसपा अध्यक्ष मायावती का बयान, सपा भाजपा की बी टीम है-मायावती, कांग्रेस दलितों को गुमराह कर रही है-मायावती, बसपा मजबूती से चुनाव लड़ रही है-मायावती, झूठे लोगों के बहकावे में नहीं आना है-मायावती।
➡️वाराणसी- वाराणसी में बीजेपी महामंत्री अरुण सिंह, प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे अरुण सिंह, वाराणसी के आसपास के इलाकों में प्रचार, पार्टी प्रत्याशियों के लिए किया जनसंपर्क, बीजेपी की सरकार फिर से बन रही-अरुण सिंह, इस बार भी 300 के पार- अरुण सिंह।
➡️कानपुर- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का ससुरालियों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिधनू थाना के गोपाल नगर इलाके का मामला।
➡️सोनभद्र- 2 मार्च को पीएम मोदी सोनभद्र दौरे पर, दोपहर 1.45 बजे सोनभद्र पहुंचेंगे पीएम मोदी, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा।
➡️आगरा- ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप, परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा हंगामा, नवीन गल्ला मंडी के निजी हॉस्पिटल का मामला।
➡️आगरा- ताजमहल के नो फ्लाई जोन से निकला विमान, नजदीकी विमान देखकर पर्यटकों में मच गई भगदड़, यमुना किनारे की मीनार के करीब से निकला विमान, सीआईएसएफ के जवान और पर्यटक रह गए हैरान।
➡️बदायूं- पति ने महिला को तलाक कहकर घर से निकाला, पीड़ित महिला ने थाने पहुंच कर लगाई गुहार, महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, मुजरिया के लहरा अस्दुल्लापुर गांव का मामला।
➡️मथुरा- महिला ने ऑटो चालक को जमकर पीटा, महिला ने ऑटो चालक की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो कॉल कर महिला को करता था परेशान, आर्य समाज रेलवे क्रासिंग के समीप का मामला।
➡️हरदोई- युवक ने कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी के साथ की छेड़छाड़, ड्यूटी पर जाते समय युवक ने रास्त में की छेड़छाड़, हरदोई के मल्लावां राघोपुर मार्ग का मामला।
➡️उन्नाव- यूक्रेन में फंसा उन्नाव का एक और छात्र, MBBS की पढ़ाई करने गया था छात्र विशाल, उन्नाव के कब्बा खेड़ा का निवासी है छात्र विशाल, परिजनों ने सकुशल वापसी को लेकर की प्रार्थना।
➡️दिल्ली- देशभर में दूध के दाम में 4% की बढ़ोतरी, अमूल दूध ने 2 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की, अमूल ने दूध में 2 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की, दूध के बढ़े हुए नए दाम 1 मार्च से लागू होंगे।
➡️दिल्ली- भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट, पोलैंड के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की, एस जयशंकर ने यूक्रेन को लेकर चर्चा की, हम पोलैंड की सराहना करते हैं- एस जयशंकर, ‘यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए मदद की सराहना’।
➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल कार्यक्रम, कल 12 बजे सिद्धार्थनगर के इटवा में जनसभा, 1.30 बजे सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में जनसभा, 2.30 बजे महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान, फरेंदा में कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान होगा, 4 बजे बस्ती डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी प्रियंका।
➡️दिल्ली- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान, लगभग 8,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं, अब तक 1,400 भारतीय नागरिक भारत आ चुके हैं, भारतीय नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें भारत आ चुकी, रोमानिया से 4 उड़ानें, हंगरी से 4 उड़ानें भारत आई।
➡️बेलारूस- बेलारूस में रूस-यूक्रेन वार्ता जारी, यूक्रेन और रूस में बातचीत जारी, युद्ध के बीच दोनों देशों में बातचीत जारी।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ