गांव से देहरादून मजदूरी करने गए 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।जानकारी मिलते ही घर पहुंच कर पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने परिजनों को ढाढस बंधाया।
रुदौली अयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पासिनपुरवा से परिवार का पालन पोषण देहरादून मजदूरी करने गए 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत आपको बता दें कि 25 वर्षीय श्यामू पुत्र मालिक राम रावत निवासी पासिनपुरवा से अपने परिवार को छोड़कर देहरादून मजदूरी करने गए थे |
जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया शनिवार को सुबह मृतक का शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं बच्चों के सर से पिता का उठा साया मृतक की पत्नी ने बताया की ” मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे हैं अब इनका मेरे शिवा पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है न ही अब कोई कमाने वाला है ” |
मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है | वहीं घटना की जानकारी रुदौली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री Abbas Ali Zaidi Rushdi “रूश्दी मियां” को मिलते ही रुश्दी मियां ने आनन-फानन में पासिनपुरवा मृतक की पत्नी, बच्चों व परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और मृतक की पत्नी को 10 हजार की आर्थिक सहयोग प्रदान कर आगे हर संभव मदद का भरोसा दिया।
अयोध्या से जनार्दन पांडे शेखर न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट