उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..* 12.1.2022

https://SHEKHARNEWS.COM
  • शेखर न्यूज़ पर शाम 7.00 बजे की बड़ी ख़बरें…..*12.1.2022

➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के आवास पर भारी भीड़, मौर्या के सरकारी आवास पर समर्थकों की भीड़, कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं स्वामी प्रसाद, अब मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा – स्वामी प्रसाद, 14 जनवरी को बहुत लोग सामने आएंगे- स्वामी प्रसाद, अब BJP विधायकों का टिकट बच जाएगा- स्वामी प्रसाद, बागी विधायकों की घेराबंदी में लगी बीजेपी- स्वामी प्रसाद

➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट से निकले ओपी राजभर, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी – राजभर, अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे – राजभर, गांव की तरफ हम लोग निकल रहे हैं- राजभर, ‘हम अखिलेश को सीएम बनाने के लिए लड़ेंगे’, गठबंधन सभी विधानसभा सीट पर लड़ेगा-राजभर

➡लखनऊ- शिवपाल यादव की पार्टी को 6 सीटें मिलेंगी, सपा से गठबंधन में 6 सीटों पर बात तय, जसवंतनगर,गुन्नौर,सिरसागंज शिवपाल के खाते में, आजमगढ़ और बरेली में भी एक सीट मिलेगी, शिवपाल और उनके पुत्र आदित्य दोनों चुनाव लड़ेंगे।

➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम खोलेगा 2 पेट्रोल पंप, निगम की गाड़ियों के खोलेगा पेट्रोल पंप, नगर आयुक्त ने जमीन तलाशने के दिए निर्देश, निगम को पेट्रोल पंप से मिलेगा सस्ता डीजल, निगम को 6 रुपए कम कीमत पर मिलेगा डीजल।

➡लखनऊ- शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, सहयोगी दलों के साथ आज मीटिंग हुई- शिवपाल, अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मीटिंग- शिवपाल, चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई- शिवपाल, ‘अखिलेश के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी’

➡लखनऊ- एनसीपी नेता केके शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सपा-एनसीपी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं शर्मा, बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से चुनाव लड़ेंगे केके शर्मा।

➡लखनऊ- IPS असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर बयान दिया, 15 जनवरी के बाद बीजेपी ज्वाइन करेंगे- असीम, 15 जनवरी के बाद नए सफर की शुरुआत- असीम।

➡लखनऊ- जनवादी पार्टी अध्यक्ष संजय चौहान का बयान, अखिलेश यादव के साथ हमारी बैठक हुई- चौहान, हमने 10 सीटों की मांग रखी है– संजय चौहान, जल्द सहयोगी पार्टियों की लिस्ट जारी होगी-चौहान

➡लखनऊ- गुड्डू जमाली पहुंचे सपा कार्यालय, मुबारकपुर से बसपा विधायक हैं गुड्डू जमाली, कुछ दिन पहले BSP से निष्काषित किए गए, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे गुड्डू जमाली।

➡लखनऊ- महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्या का बयान, शाम तक प्रत्याशियों की सूची आएगी- मौर्या, SP गठबंधन की पहली लिस्ट आएगी– मौर्य, महान दल के अध्यक्ष हैं केशव देव मौर्या

➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के आवास पर भारी भीड़, मौर्या के सरकारी आवास पर समर्थकों की भीड़, कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे हैं स्वामी प्रसाद।

➡मुजफ्फरनगर- AIMIM की चुनावी मीटिंग पर दर्ज हुआ मुकदमा, बिरयानी खाने के लिए जमा हुए थे दर्जनों व्यक्ति, वोटरों को लुभाने के लिए AIMIM ने की थी बिरयानी पार्टी, AIMIM जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पर केस, आचार संहिता उल्लंघन,कोविड अधिनियम के तहत केस, शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

➡उन्नाव- जाली नोट छापने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 1.28 लाख रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से 500 के जाली नोट बरामद, नकली नोट छापने के उपकरण, 3 शीशी कलर बरामद, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर दर्ज किया मुकदमा, अचलगंज पुलिस ने मामले में की बड़ी कार्ऱवाई।

➡बरेली- विधायक अरुण कुमार के भाई पर भ्रष्टाचार का आरोप, विधायक निधि में पैसे लेकर काम देने का आरोप, सतीश यादव ने लगाया विधायक के भाई पर आरोप, 40 हजार नगदी, चेक लेकर काम न देने का आरोप, अरुण कुमार के बातचीत का ऑडियो वायरल।

➡ग्रेटर नोएडा- जेवर से चुनाव लड़ सकते हैं अवतार सिंह भड़ाना, पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता हैं अवतार भड़ाना, आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे भड़ाना, BJP विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने RLD ज्वाइन की।

➡पीलीभीत- पत्नी ने प्रेमी के साथ पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रंसग के चलते पत्नी और प्रेमी ने रचा था षडयंत्र, प्रेमी ने शराब पिलाकर गन्ने के खेत में की हत्या, पुलिस ने पत्नी, प्रेमी समेत 3 को किया गिरफ्तार, गजरौला इलाके के महुआ राम नगरिया का मामला।

➡गोरखपुर- तेज गति से बाइक चलाने पर युवक की पिटाई, 3 मनबड़ो ने युवक को बुरी तरह डंडों से पीटा, मनबड़ो ने यवुक का बाल भी मुड़वा दिया, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गगहा क्षेत्र के जगदीशपुर भालुआन का मामला।

➡श्रावस्ती- इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कमिश्नर, टीकाकरण बूथ,इकौना के रैन बसेरे का किया निरीक्षण, तन्डवा महन्थ पहुंचकर गौशाला का किया निरीक्षण, निगरानी समिति के साथ बैठक कर दिए निर्देश, CDO, CMO, BDO, अधिक्षक, तहसीलदार को दिए निर्देश।

➡गोरखपुर- GDA ने कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, 9 माह में GDA ने 18 करोड़ की कमाई की, 9 महीने में GDA के इतिहास में सर्वाधिक कमाई, यह आय लोगों को सुविधा देने से हुई है-जीडीए, VCवित्तिय वर्ष समाप्ती तक आय 200 करोड़ से अधिक होगी।

➡शाहजहांपुर- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को मिली चुनौती, सपा में शामिल हुए रोशनलाल वर्मा ने दी चुनौती, तिलहर से चुनाव लड़ लें,पता लग जाएगा- रोशन लाल, तिलहर विधानसभा से विधायक हैं रोशन लाल वर्मा।

➡मेरठ- मेरठ के सोतीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाकिब उर्फ गद्दु की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, कुख्यात वाहन माफिया है शाकिब उर्फ गद्दु, 6 आवासीय संपत्ति और 9 वाहन किए जब्त, सदर बाजार थाने के सोतीगंज का मामला।

➡कौशांबी- कोटेदार ने महिलाओं के साथ की अभद्रता, कोटेदार ने महिलाओं को गाली देकर भगाया, घटतौली की शिकायत पर किया गाली-गलौज, कोटेदार ने 2 महीने से नहीं दिया राशन -पीड़ित, सैनी थाने के त्रिलोकपुर गांव का मामला।

➡कानपुर देहात- कानपुर देहात कोर्ट में फूटा कोरोना बम, 4 कर्मियों समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित, माती कोर्ट में 2 दिन का अवकाश घोषित, जिला जज ने 2 दिन का किया अवकाश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई।

➡मथुरा- सेल टैक्स विभाग की FST ने की कार्रवाई, चांदी के 178 किलो की ज्वैलरी की जब्त, गोविंद नगर पुलिस के साथ की कार्रवाई, अवैध रूप से ले जाई जा रही चांदी जब्त, व्यापारी के पास जब्त चांदी का नहीं था बिल।

➡बांदा- नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, मामले में पुलिस पर लापरवही बरतने का आरोप, 20 दिसंबर को हुआ था पीड़िता का अपहरण, बांदा के चिल्ला थाना के एक गांव का मामला।

➡देवरिया- जिले में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान।

➡हरदोई- ज्वेलर्स की दुकान से सोने से भरा बॉक्स गायब, 2 लाख कीमत के सोने पर किया हाथ साफ, दुकान में बैठी महिलाओं ने पार किया बॉक्स, शहर कोतवाली के अतुल ज्वेलर्स का मामला।

➡आगरा- ट्रक और कार में टक्कर, हादसे में कार चालक घायल, CHC में कराया गया भर्ती, हालत गम्भीर होने पर हायर सेन्टर रेफर, बाह के बड़ा गांव की घटना।

➡अमेठी- कई महीने से गायब नाबालिग का मामला, मामले में पुलिस बरत रही है लापरवाही, नाबालिग के मौसा पर गायब करने का आरोप, पीपरपुर के पांडेय का पुरवा गांव का मामला।

➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1729 हुई, 1 जनवरी से अबतक 1729 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, बीते 2 दिनों में ही 700 से ज्यादा नए मरीज सामने आए।

➡दिल्ली- यूपी में शिवसेना विधानसभा चुनाव लड़ेगी, शिवसेना 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, संजय राउत कल वेस्ट यूपी से चुनावी बिगुल फूकेंगे।

➡दिल्ली- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की प्रेसवार्ता, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह बीजेपी में शामिल, सपा विधायक हरिओम यादव BJP में शामिल हुए।

➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वतंत्रदेव सिंह और केशव मौर्या के साथ चर्चा की, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी साथ में मौजूद रहे।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button