अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडागोरखपुरप्रयागराजबलरामपुरबाराबंकीमध्य प्रदेशमुजफ्फरनगरमैनपुरीलखनऊसहारनपुर

शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें.29.12.2021.

➡लखनऊ- भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला पर कार्रवाई, 48.22 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश, अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति कुर्क की जाएगी, दिलीप के भतीजे प्रवीण की सम्पत्ति कुर्क होगी, 9 लाख से अधिक की सम्पति के कुर्की के आदेश।

➡लखनऊ- भाजपा नेत्री उत्तमा सिंह की खुलेआम दबंगई, अलकनंदा अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़, चप्पलें बरसाई, बीजेपी नेता उत्तमा सिंह का वीडियो वायरल, गोमती नगर एक्सटेंशन है अलकनंदा अपार्टमेंट।

➡लखनऊ- शकुन्तला मिश्रा विवि के कुलसचिव पर मुकदमा, कुलसचिव अमित कुमार पर दर्ज हुआ मुकदमा, प्रो.हिमांशु शेखर झा,डॉ.अरविंद सिंह पर भी केस, सहायक कुलपति बिंदु त्रिपाठी ने दर्ज कराया केस, जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का मामला।

➡लखनऊ- पीयूष जैन के खिलाफ DRI ने FIR दर्ज की, कस्टम एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज हुई, कन्नौज के घर से सोने के मामले में FIR, पीयूष के घर से 23 किलो सोना मिला था, डीआरआई ने सोने को अपने कब्जे में लिया।

➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग की मीटिंग खत्म, दूसरे दिन 75 जिलों के अफसरों की मीटिंग हुई, 18 मंडलों के कमिश्नर, DM मीटिंग में मौजूद रहे, 39 जिलों के डीएम, एसएसपी-एसपी मौजूद रहे।

➡लखनऊ- झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होगा नाम, यूपी सरकार ने जारी की अधिसूचना, गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बदला नाम।

➡आगरा- आगरा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ऐलान, बाल्मीकि समाज के युवक की हत्या के बाद ऐलान, बाल्मीकि समाज को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान, बाल्मीकियों के सहारे भाजपा के वोट बैंक पर सेंधमारी, बाल्मीकि समाज खुद लड़कर अधिकार लेगा -प्रियंका, समाज के तख्त चौधरियों से उम्मीदवार का नाम मांगा, सुभाष पार्क चौराहा बाल्मीकि वाटिका में मुलाकात, मृतक के परिजनों,तख्त चौधरियों से भी की मुलाकात।

➡बुलंदशहर- दहेज मांग पूरी नहीं होने पर महिला ने किया सुसाइड, ज्वलनशील पदार्थ डालकर विवाहिता ने लगाई आग, महिला की चिंगरावठी निवासी युवक से हुई थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंगरावठी का मामला।

➡बस्ती- जिला कृषि कार्यालय की बड़ी लापरवाही आई सामने, सैकड़ों बोरी जिप्सम पानी में भीग कर हो रही खराब, लाखों की सरकारी जिप्सम पानी में हो रही खराब, कृषि कार्यालय के बाहर पड़ी है सैकड़ों बोरी जिप्सम, फसलों की अधिक उपज के लिए होता है प्रयोग, कृषि कार्यालय के बाहर सड़क पर पड़ी जिप्सम।

➡कानपुर- कानपुर मेट्रो को लेकर लगातार सियासत जारी, पूर्व सपा विधायक सतीश निगम मेट्रो परिसर में घुसे, सैकड़ों समर्थकों के साथ मेट्रो स्टेशन परिसर में घुसे, मेट्रो परिसर में सपाइयों ने जमकर की नारेबाजी, मोतीझील स्टेशन पर पूर्व सपा विधायक का हंगामा।

➡संतकबीरनगर- बीजेपी की जन विश्वास यात्रा कल पहुंचेगी मेहदावल, दो विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जन विश्वास यात्रा, स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रहेंगे मौजूद, जन विश्वास यात्रा का जगह-जगह होगा स्वागत, 31 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे रैली को संबोधन।

➡गोरखपुर- कार्यक्रम के बाद गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, सीएम ने बाबा गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की, गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रिविश्राम करेंगे सीएम, कल सुबह सीएम लगा सकते है जनता दर्शन कार्यक्रम, स्पोर्ट्स वाटर काम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे CM।

➡चित्रकूट- मौसम को देखते हुए स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया, डीएम के आदेश पर विद्यालयों के अवकाश अवधि बढ़ी, 30 और 31 को 12वीं तक के स्कूल बंद के आदेश, शिक्षक,स्टॉफ को समय से विद्यालयों में पहुंचना अनिवार्य।

➡सीतापुर- जिला अस्पताल की मोर्चरी में अवैध वसूली, मृतकों के परिजनों से मोर्चरी में अवैध वसूली, मृतकों का शव सील करने को मांगे 700 रुपये, 3 मृतकों के शव सील करने को 2100 रुपए मांगे, 100 रुपये कम देने पर सील किए बिना शव दिया, मृतक के परिजनों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

➡बिजनौर- पुलिस पिटाई मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, पुलिस की पिटाई करने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार, लूटी गई पुलिस की इंसास राइफल भी हुई बरामद, पकड़ा गया बदमाश रहमान उत्तराखंड के काशीपुर का है, दूसरे बदमाश की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी, अफजलगढ़ के भुतपूरी में हुई थी पिटाई की घटना।

➡इटावा- रेलवे के कर्मचारियों की सैलरी न आने पर दिया धरना, चार महीने ने सैलरी न आने पर नाराज हुए कर्मचारी, कई बार अधिकारियों से कर्मचारियों ने लगाई गुहार, इकदिल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने धरना दिया।

➡संतकबीरनगर- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 यात्रियों की मौके पर मौत,36 यात्री घायल, 15 की हालत गंभीर, गोरखपुर मेडिकल रेफर, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू जारी, लुधियाना से बिहार जा रही थी, हाइवे पर एक घंटे से लगा भीषण जाम।

➡जौनपुर- सपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन कल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज पांडे रहेंगे मौजूद, पूर्व स्पीकर माताप्रसाद पांडे भी रहेंगे मौजूद, जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में होगा सम्मेलन।

➡फतेहपुर- कोतवाली पुलिस की फिर हैवानियत सामने आई, परिवारिक विवाद में थाने बुलाकर जमकर पीटा, कोतवाली पुलिस ने कमरे में बंद कर लड़की को पीटा, लड़की की आंख और पूरे शरीर में आयी गम्भीर चोटें।

➡सुल्तानपुर- स्कूलों में नर्सरी से इंटर तक दो दिन का अवकाश, जिले के सभी विद्यालय बन्द करने के निर्देश, 30,31 दिसम्बर को बंद रहेंगे इंटर तक के विद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश।

➡अमेठी- नाबालिग दलित बच्ची की पिटाई का मामला, अमेठी कोतवाली पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

➡दिल्ली- 24 घंटों में 923 नए केस आए, 7 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 2191।

➡लखीमपुर- दलित युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद, दो पक्षों में चले थे लाठी डंडे, धारदार हथियार, मितौली के सेमरावा का मामला।

➡वाराणसी- जनपद में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक ही दिन में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मामले, टोटल सक्रिय मामलों की संख्या हुई 8

➡दिल्ली- कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती, दिल्ली मेट्रो में कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन, प्रोटोकॉल के लिए 15 फ्लाइंग स्क्वॉयड तैनात।

➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटों में 923 नए केस आए, 7 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 2191


बने रहिये सीकर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button