कोविड -19मनोरंजन

फिल्मों की रिलीज टलना शुरू; 31 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी शाहिद की जर्सी, अक्षय की पृथ्वीराज का ट्रेलर भी पोस्टपोन

देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों का डर बॉलीवुड में भी फैल गया है। इसके चलते फिल्मों की रिलीज डेट टलने लगी हैं।

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज कैंसिल हो गई है। पहले इसे 31 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर फैसला लेते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर को कन्फर्म किया है। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर भी पोस्टपोन कर दिया गया है।

जनवरी में 4 बड़ी फिल्में रिलीज के लिए लाइन अप
शाहिद की फिल्म जर्सी साल 2021 की आखिरी रिलीज बनने से चूक गई है। इस साल OTT और थिएटर पर कुल 104 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अब अगले एक महीने में यानी नए साल में चार फिल्में रिलीज के लिए लाइनअप है। 7 जनवरी को RRR, 14 जनवरी को राधे श्याम, 24 जनवरी को पृथ्वीराज और 28 जनवरी को अटैक रिलीज के लिए लाइन अप हैं।

83 का बिजनेस उम्मीद से कम, मेकर्स ने माना ओमिक्रॉन का असर
‘83’ के कम कलेक्शन का कारण मेकर्स ने जाहिर किया। मेकर्स का कहना है कि अगर आप कलेक्शन की तुलना फिल्म को देखने वालों से मिल रहे प्यार से करें तो यह संतोषजनक नहीं रहा है। दुर्भाग्य से ओमिक्रॉन का डर कलेक्शन को नीचे खींच रहा है। हर गुजरते दिन के साथ कई राज्य नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा रहे हैं, जो सीधे बॉक्स ऑफिस को प्रभावित कर रहें हैं। यह हर किसी के कंट्रोल से बाहर है।

उन्होंने कहा- हमें बस इस बात की खुशी है कि फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से अभूतपूर्व सराहना मिली है। ज्यादा ऑडियंस क्यों नहीं आई, उसका हम पोस्टमार्टम कर सकते हैं। बहुत सी चीजों पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि हम महामारी के बीच में हैं। यह निश्चित रूप से चिंता का सबसे बड़ा कारण है।

शाहिद की सबसे लंबी फिल्म है जर्सी
जर्सी 175 मिनट यानी 2 घंटे 55 मिनट लंबी है। यह शाहिद के अब तक के फिल्मी करियर की सबसे लंबी फ़िल्म है। तेलुगु में बनी जर्सी की ऑरिजनल फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट था। CBFC ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है।

इस फिल्म में शाहिद के साथ पहली बार मृणाल ठाकुर ने काम किया है। अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए, वह फिल्म में क्रिकेट कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। अलु अरविंद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का डायरेक्शन गौतम तिन्नुरी ने किया है।

हालांकि साथ ही ये अफवाह भी फैल रही है कि मेकर्स इसे सीधा OTT पर रिलीज करेंगे। लेकिन यह भी गलत है। इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

पृथ्वीराज का ट्रेलर टला, फिल्म की रिलीज भी अनिश्चित
‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज होना था। हालांकि, मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर ये प्लान ड्रॉप कर दिया। माना जा रहा है कि इसकी वजह है देश में बढ़ते हुए कोरोना के केस। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होना है, जिसकी घोषणा अक्षय ने तकरीबन तीन महीने पहले कर दी थी। सूत्रों की माने तो मेकर्स अब फिल्म की रिलीज को लेकर भी अनिश्चित हैं।

मुनाफा कमाने से पहले रिस्क नहीं लेना चाहते मेकर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, पृथ्वीराज बड़ी ही मुश्किल से रिलीज के लिए तैयार हुई है, ऐसे में मेकर्स किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते। इसके पीछे बजट भी एक वजह है। फिल्म पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।

मेकर्स अब और पैसे खर्च करने के इरादे में नहीं हैं। फिल्म की रिलीज भी अनिश्चित है। ऑडियंस के सामने क्या पेश किया जाए, टीम के लिए ये सबसे बड़ी चिंता की बात है।

दिल्ली के सभी थिएटर कर दिए गए हैं बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके पीछे वजह दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में करीब 56 सिनेमाघर हैं, जिनमें से 17 मल्टीप्लैक्स हैं। स्क्रीन की कुल संख्या 99 है।

इन सभी के बंद होने का सीधा असर 83, जर्सी और RRR के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। आदेश के पहले तक स्पा, जिम और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ खुले थे।

Related Articles

Back to top button