- शेखर न्यूज़ पर 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें..24.12.2021..*
➡लखनऊ- उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज का बयान, इस बार बीजेपी फिर से 300 पार करेगी-साक्षी महाराज, हिंदू से ही हिंदुत्व बना है- सांसद साक्षी महाराज, व्यक्ति से व्यक्तित्व,स्त्री से स्त्रीत्व बना है-साक्षी, ‘इनकम टैक्स या अन्य की कार्रवाई संवैधानिक प्रक्रिया’, ‘कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो राज करो की राजनीति की है’, पुख्ता सबूत मिलने पर एजेंसियां कार्रवाई करती हैं-साक्षी।
➡लखनऊ- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की नई रणनीति, टिकट के दावेदारों को दिखाना होगा 10 का दम, दावेदारों को 10-10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, कांग्रेस का टिकट पाने के लिए 100 दावेदारों को टारगेट, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सदस्यता अभियान, मतदाताओं को सीधे पार्टी से जोड़ना चाहती है कांग्रेस, जिले की 8 विधानसभाओं से अब तक 100 आवेदन।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी में आज कई नेताओं की ज्वाइनिंग, आज कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली, पूर्व मंत्री राजेन्द्र त्रिपाठी बीजेपी में शामिल हुए, पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह बीजेपी में शामिल, रिटायर्ड IPS गुरबचन लाल भाजपा में शामिल, आरएलडी नेता मुनिदेव शर्मा बीजेपी में शामिल, बसपा नेता वीर सिंह प्रजापति बीजेपी में शामिल, कुंवर बलबीर सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हुए।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, कल से यूपी में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा- CM, कई राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं- CM, हम आपकी सुरक्षा के सभी कदम उठा रहे हैं-CM, ‘कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, मास्क लगाएं’।
➡लखनऊ- यूपी विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन, बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन, अचानक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी, विभाग के आउटसोर्सिंग के कर्मचारी इकट्ठा हुए, एक समान वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
➡लखनऊ- नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, 5 जालसाजों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को मिली सफलता।
➡सीतापुर- प्रेम प्रसंग को लेकर 2 पक्षों में हंगामा, प्रेमिका से मिलने निकला प्रेमी लापता, प्रेमिका का फांसी पर लटकता मिला शव, प्रेमिका के परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ा था, युवक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप, दोनों की हत्या करने का लगाया आरोप, थाना महमूदाबाद इलाके का मामला।
➡नोएडा- बढ़ती ठंड के साथ फिर बढ़ रहा AQI, नोएडा में 412 AQI किया गया दर्ज, ग्रेटर नोएडा में 317 AQI किया गया दर्ज, वायु प्रदूषण बिगड़ने से बीमारियों का खतरा, बुजुर्गों को खराब हवा से दिक्कतें हो रही।
➡मेरठ- भाजपा की जन विश्वास यात्रा का आज मेरठ आगमन, सिवानखास से सरधना, हस्तिनापुर, किठौर का प्रोग्राम, मेरठ शहर में रात्रि विश्राम करेंगी जनविश्वास यात्रा, जनविश्वास यात्रा में संजीव बालियान सुरेश राणा रहेंगे।
➡औरैया- 2 लोगों की हत्या से सनसनी, एक ही थाना क्षेत्र में 2 लोगों की हत्या, एक महिला और युवक की हत्या की गई, एक महिला का अधजला शव पड़ा मिला, युवक की पेंचकश से गोदकर निर्मम हत्या, खेत में पड़ा मिला युवक का शव, अजीतमल कोतवाली इलाके में हत्याएं।
➡मुरादाबाद- पुलिस कर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप, लव जिहाद पीड़िता ने लगाया रेप का आरोप, आरोपी फैज़ान 2019 से जेल में बंद है, जांच के दौरान सिपाही पर शोषण का आरोप, जांच के नाम पर बुलाकर रेप करने का आरोप, शादी का झांसा देकर एक साल शोषण किया, थाना डिलारी क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- पान मसाला कंपनी में DGGI रेड का मामला, शिखर पान मसाला कंपनी के सप्लायरों पर रेड, सप्लायर के यहां 150 करोड़ की नकदी बरामद, नोट गिनने की मशीनों से गिनती जारी, फर्मों कंपनी ने नाम पर करोड़ो की GST चोरी, इत्र का भी कारोबार करता हैं पीयूष जैन, आयकर विभाग, एसबीआई की टीमें पैसे गिनने में जुटी।
➡अलीगढ़- दबंग ने निजी प्रॉपर्टी में सरकारी नल लगवाया, महिला के विरोध करने पर मारपीट की, थाने जाते समय मां-बेटे को बाइक से गिराया, दबंगों ने जमकर लात-घूसों से पीटा, बेटा गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, मडराक के पालीरजापुर गांव की घटना।
➡आगरा- धांधूपुरा एसटीपी प्लांट में स्ट्राइक का मामला, ‘वबाक’ कंपनी के अफसर चेन्नई से आगरा तलब, कंपनी की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, वेतन ना मिलने से कर्मचारी हड़ताल पर गए थे, प्लांट का गंदा पानी प्लांट और यमुना में गिराया।
➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, सीएम योगी ने रामलला के दर्शन पूजन किए, हनुमानगढ़ी भी पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे, मणिराम दास की छावनी भी जाएंगे सीएम, मणिराम की छावनी में लोकार्पण कार्यक्रम, प्रदेश स्तरीय आयुष मेले का करेंगे उद्घाटन, प्रदेश के 8 आयुष अस्पतालों का करेंगे लोकार्पण, 6 चिकित्सालयों का शिलान्यास करेंगे सीएम।
➡वाराणसी- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, बीजेपी को हार का डर सता रहा- राजभर, बीजेपी चुनाव टालना चाहती है- राजभर, ओमिक्रॉन पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, बीजेपी के विदाई का समय आ गया-राजभर , बीजेपी के लोगों पर छापेमारी क्यों नहीं-राजभर, गुजराती कारोबारियों को बढ़ावा दे रही बीजेपी।
➡बुलंदशहर- गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन की कालाबाजारी, राशन पर कालाबाजारी मामले में एफआईआर दर्ज, 6 नामजद राशन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज हुआ, पुलिस ने कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज की, छापे में भारी तादात में बरामद हुआ था सरकारी चावल, डीपी राइस मिल में छापा मारकर पकड़ा था सरकारी चावल, 174 कट्टा चावल,5 लाख 10 हज़ार की नक़दी बरामद, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित राइस मिल का मामला।
➡आगरा- धांधूपुरा एसटीपी प्लांट में स्ट्राइक का मामला, ‘वबाक’ कंपनी के अफसर चेन्नई से आगरा तलब, कंपनी की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, वेतन ना मिलने से कर्मचारी हड़ताल पर गए थे, प्लांट का गंदा पानी प्लांट और यमुना में गिराया, जल निगम अफसरों ने माना कंपनी की लापरवाही, वबाक कंपनी ने टेंडर की शर्तों का किया उल्लंघन, चीफ इंजीनियर ने पेनाल्टी कार्रवाई की बात कही।
➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, शारदा नहर में मिला लापता युवक का शव, सामान लेने के लिए बाइक से निकला था युवक, महमूदाबाद के बघाइन गांव का निवासी था युवक, कोतवाली बड्डूपुर के भगौली इलाके में मिला शव।
➡अलीगढ़- गृह मंत्री अमित शाह का 30 दिसंबर को आगमन, 30 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे शाह, ताला नगरी स्थित विशाल मैदान होगी जनसभा
➡हरदोई- गंगा और शारदा नहर से 2 शव बरामद, गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव, गंगा स्नान करते समय डूबा था युवक, दूसरा युवक शारदा पुल से नहर में गिरा था, मल्लावां के लकड़हा गोसवा का मामला।
➡आगरा- मुख्यमंत्री योगी का कल आगरा आगमन, अटल जी के पैतृक गांव पहुचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को कई सौगात दे सकते सीएम योगी, 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस।
➡हापुड़- किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, रेप की घटना के बाद किशोरी गर्भवती, पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया, थाना देहात क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- मामूली कहासुनी में जमकर हुई मारपीट, सड़क पर कार सवार गुंडों ने युवक को पीटा, मारपीट की घटना कैमरे में कैद, सिविल लाइंस के हाट स्टफ चौराहे का मामला।
➡नोएडा- पिछले 24 घण्टों में 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले, 5 महीने बाद एकदम से मरीज़ों की बढ़ी संख्या, जिले में 41 एक्टिव केस फिर से हुए दर्ज, विदेशों से लौटे लोगों की संख्या हुई 8534।
➡दिल्ली- उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आज राहुल गांधी से मिलेंगे, राहुल से होगी उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की मुलाकात, दोपहर बाद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी कांग्रेसी नेता।
➡पंजाब- पंजाब के किसानों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा, पंजाब में किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान, 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का किया ऐलान, मुख्यमंत्री चन्नी ने कर्ज माफ करने का किया ऐलान, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव, CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कर्जमाफी की घोषणा की, किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा-चन्नी।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, विड से मरे लोगों को मुआवजा देने का मामला, गंगा की लहरों में मृतकों के दर्द का सत्य बह रहा, इस सत्य को छुपाना संभव नहीं – राहुल गांधी, हरजाना देना न्याय की तरफ पहला कदम होगा।
➡दिल्ली- हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि का बयान, सत्ता में बैठे लोग राम मंदिर पर राजनीति कर रहे, चंदा घोटाला, जमीन खरीद बेचकर व्यवसायिक धंधे कर रहे, हम सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक जांच की मांग करेंगे- चक्रपाणि।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ