
➡लखनऊ- नगराम में युवक की हत्या से सनसनी, सिर पर ईंट मारकर उतारा मौत के घाट, हत्यारों ने नहर के किनारे फेंक दिया शव, कुछ लोग पुलिस हिरासत में, पूछताछ शुरू, हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस, लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र की वारदात
➡लखनऊ- घूस की बात सुनकर नाराज हुए मंत्री एके शर्मा, जनसुनवाई के दौरान शिकायत पर लिया एक्शन, लाइनमैन की सेवा समाप्त, जेई को निलंबित किया, एसडीओ, अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब, ऊर्जा मंत्री का कड़ा रुख, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, जनता को परेशान करना बर्दाश्त नहीं- मंत्री एके शर्मा
➡लखनऊ- यूपी में कौशल क्रांति को मिलेगी नई रफ्तार, के बीच एमओयू हुआ, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण, उद्योग-शिक्षा के जरिए बनेगा स्किल इकोसिस्टम, योगी सरकार के विजन के अनुरूप इकोसिस्टम, पश्चिमी यूपी के युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, युवाओं को मिलेगा उद्योग-आधारित प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण को भी मिलेगा बढ़ावा
➡प्रयागराज- बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर आस्था का सैलाब, 2 बजे तक 2 करोड़ 90 लाख लोगों ने किया स्नान, माघ मेले में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, 2 करोड़ 90 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई
➡बरेली – बच्चे की नाले में डूबकर मौत का मामला, पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , ग्राम प्रधान पर लापरवाही का मुकदमा , SDM सदर, इंस्पेक्टर, BDO पहुंचे , भोजीपुरा क्षेत्र के मोहोम्मदपुर ठकुरान की घटना
➡लखनऊ – कन्नौज से लूट, हत्या का इनामी वांछित अरेस्ट, 1 लाख का इनामी पंकज उर्फ जसवंत गिरफ्तार , कन्नौज के तिर्वा इलाके से यूपी STF ने पकड़ा, चांदी की मूर्ति,चांदी का छल्ला, अन्य चीजें बरामद
➡एटा – बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरी, जिलापंचायत सदस्य के घर में वारदात, SHO फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड पहुंचे=, सोने के जेवर सहित एलईडी टीवी चोरी, कामबाली और युवक से पुलिस की पूछताछ, जलेसर क्षेत्र के आगरा चौराहे की घटना
➡संभल – फर्जी शादियां कराने वाले गैंग का खुलासा, काजल नाम की महिला करती थी ठगी , एक ही गांव के 5 लोगों संग ठगी की थी , 4 की पत्नियां लाखों का माल लेकर फरार, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, चंदौसी क्षेत्र के गांव पतरउवा का मामला
➡इटावा- पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, कथित अवैध संबंधों से परेशान था पति , परिजनों का पत्नी पर गंभीर आरोप, इकदिल क्षेत्र के चितभावन गांव की घटना
➡बहराइच – DM अक्षय त्रिपाठी ने नगर पालिका शहर पहुंचे, S.I.R समीक्षा को लेकर नगर पालिका पहुंचे , अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश, निरीक्षण के दौरान EO प्रमिता सिंह रही मौजूद
➡कासगंज – कासगंज में दिखा एक हैरतअंगेज मामला, घर में घुसकर दादी, पोतियों की चोटी काटी, सोते समय आंख, चेहरे पर डाला फेवीक्विक, फेवीक्विक डाल 2 बच्ची,दादी की चोटी काटी, 10, 16 वर्षीय बच्ची-दादी की चोटी काट दी, फॉरेंसिक टीम, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, सहावर थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ले का मामला
➡हापुड़- उद्यान विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते अरेस्ट, आदेश गौतम एक लाख लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, DRP पद पर तैनात था, एंटी करप्शन ने पकड़ा, लोन पास कराने के एवज में ले रहा था रिश्वत
➡कन्नौज – खाद-बीज की दुकान में चोरी करने वाले अरेस्ट, 5 शातिरों के गैंग ने दिया था चोरियों को अंजाम, ठठिया में राजेंद्र की दुकान, घर में की थी चोरी, चोरी की गई रकम, माल, तमंचे-कारतूस बरामद, डकैती की योजना बनाते ठठिया पुलिस ने पकड़ा, सुर्सी रोड स्थित एक खंडहर में पुलिस ने दबोचा
➡जालौन- जालौन में हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन , गैर समुदाय पर लव जिहाद का आरोप , पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, SDM को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡फतेहपुर- मिट्टी का टीला ढहने से दर्दनाक हादसा, 13 वर्षीय किशोरी की दबकर हुई मौत, घटना में कुल 4 लोग घायल, भर्ती , 3 गंभीर हालत में CHC बिन्दकी में भर्ती , खजुहा कस्बे के अमोली तिराहे का मामला
➡जालौन- रेलवे ट्रैक पर युवक ने बनाया रील, यमुना ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर रील बनाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , कालपी क्षेत्र के यमुना ब्रिज का मामला
➡अलीगढ़ – डोडा हादसे में अलीगढ़ का जवान शहीद, ड्यूटी के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में सेना के जवान मोनू शहीद हो गए, जवा थाना क्षेत्र के गांव दाऊपुर निवासी थे, आज उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा
➡मिर्जापुर- जिम में धर्मांतरण, यौन शोषण का मामला, आरोपी लकी और इमरान पर इनाम घोषित, दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी किया जारी , शुरुवाती जांच में 50 लड़कियों के मिले वीडियो, जिम में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का आरोप, KGN 1,2,3 और बी फिट जिम में था खेल
यूपी पुलिस का सिपाही समेत 6 आरोपी अरेस्ट, सिंडिकेट के लोग व्हॉट्सऐप से करते थे बातचीत
➡सहारनपुर:- मां शाकुम्भरी विवि में मतदान जागरूकता कार्यक्रम , कार्यक्रम में शपथ, हस्ताक्षर अभियान,रैली आयोजित, विवि कुलपति ने कहा- मतदान लोकतंत्र की आत्मा
➡मैनपुरी- अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, भारत समाचार की गाड़ी क्षतिग्रस्त , गाड़ी सवार पत्रकार नदीम सिद्दकी घायल, करहल थाने से कुछ दूरी पर हुआ हादसा




