गोंडा : स्वर्गीय कुंवर अजय प्रताप सिंह ‘लल्ला भैया’ की प्रथम पुण्यतिथि 23 जनवरी को, बरगदी कोट में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम


कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया
कर्नलगंज (गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र की राजनीति में सशक्त और प्रभावशाली पहचान रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सात बार विधायक रहे स्वर्गीय कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ ‘लल्ला भैया’ का जन्म 27 मार्च 1964 को जनपद गोंडा में हुआ था, जबकि उनका पैतृक गांव बरगदी कोट, करनैलगंज है। उनके पिता का नाम मदन मोहन सिंह तथा पत्नी का नाम ममता सिंह है। उन्होंने इंटरमीडिएट (12वीं) तक शिक्षा प्राप्त की। उत्तर प्रदेश विधान सभा में रहते हुए वे विभिन्न प्रमुख समितियों के वरिष्ठ सदस्य रहे और क्षेत्र के विकास तथा जनसेवा के प्रति उनकी निरंतर सक्रियता के कारण वे जनता के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय रहे। 23 जनवरी 2025 को 61 वर्ष की आयु में उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। स्वर्गीय कुंवर अजय प्रताप सिंह (लल्ला भैया) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 23 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से उनके पैतृक निवास स्टेट बरगदी कोट, करनैलगंज, जनपद गोंडा में संपन्न होगा। पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समर्थक एवं शुभचिंतक बड़ी संख्या में शामिल होकर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस अवसर पर उनके सुपुत्र कुंवर शारदेन मोहन सिंह एवं कुंवर वेंकटेश मोहन प्रताप सिंह ने सभी सम्मानित जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की सादर अपील की है।


