
➡लखनऊ- युवाओं को सरकार की पहल से विदेशों में रोजगार, श्रम-सेवायोजन विभाग की सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय रोजगार , अब तक 6 हजार निर्माण श्रमिक इजराइल भेजे गए , करीब 1300 निर्माण श्रमिक प्रशिक्षण के बाद रवाना होंगे , 2,600 निर्माण श्रमिकों की टेस्टिंग प्रक्रिया जारी, रोजगार मेलों से विदेशी नौकरियों के रास्ते खुल रहे , आय बढ़ाना,कौशल निखारना योगी सरकार का लक्ष्य
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, नोएडा इंजीनियर मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, नोएडा इंजीनियर,कैलेंडर विवाद में एक्शन, नोएडा प्राधिकरण CEO लोकेश एम हटाए गए, आईएएस लोकेश एम को प्रतीक्षारत किया गया, नोएडा मेट्रो कॉर्पोरेशन के MD भी थे लोकेश एम
➡कन्नौज – सड़क निर्माण रोके जाने के विरोध में अनशन, ग्रामीणों ने अधूरी सड़क पर शुरू किया अनशन, PWD ने कुछ माह पहले शुरू कराया था निर्माण, जलालाबाद ब्लॉक के बनियानी गांव का मामला
➡हापुड़- आनंदा डेयरी में 4 दिन तक चली रेड खत्म, जरूरी जानकारियां लेकर लौटे आयकर अधिकारी,चार दिन तक दिन रात IT ने खंगाले दस्तावेज, पिलखुआ में स्थित आनंदा डेयरी का मामला
➡अलीगढ़- AMU के छात्रों ने बाबा सैयद गेट पर धरना , छात्रसंछ चुनाव की तारीखों के एलान की मांग, छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सौंपा था ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर छात्रों ने धरना शुरू किया
➡मुरादाबाद- सिविल कोर्ट में तैनात स्टेनो की मौत का मामला, मृतक की पत्नी समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, फांसी के फंदे पर लटका मिला था स्टेनो का शव, देहात के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला
➡श्रावस्ती- सड़क हादसे में घायल वकील की मौत, श्याम किशोर की इलाज के दौरान मौत, स्कॉर्पियो ने खड़ी कार में मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, NH-730 के गोमदापुर मोड़ की घटना
➡सोनभद्र- अवैध खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े , अवैध खनन में प्रयुक्त 3 वाहन जब्त, खनन निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज , रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- काम कर रहे 5 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू, दुकानों, होटलों, कारखानों में चला अभियान, AHTU, श्रम प्रवर्तन अधिकारी टीम का रेस्क्यू, हापुड़ नगर क्षेत्र में चलाया गया अभियान
➡औरैया- ईंट भट्टे पर दबंगों ने की मारपीट, लूटपाट, मारपीट में कई लोग गंभीर घायल, मारपीट में चार-पांच लोग गंभीर घायल, मारपीट व लूटपाटकर भागे बदमाश, बाबा ईट भट्टा जानेतपुर का मामला
➡हरदोई– अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार को मारी टक्कर , मोपेड सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत , सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर गांव की घटना
➡औरैया- 3 वर्षीय बालक घर से लापता, पास बने तालाब में डूबने की आशंका, सीओ बिधूना, थानों की फोर्स पहुंची, कुदरकोट क्षेत्र के वैवाह गांव का मामला
➡औरैया- पास्को मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, अजीतमल थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी, अजीतमल के मन्शी पुरवा का निवासी
➡संभल – फर्जी वीमा गैंग के लीडर पर कार्रवाई, ओम्कारेश्वर मिश्रा की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क, संभल पुलिस ने वाराणसी जाकर की कुर्की , ओम्कारेश्वर की 1.26 लाख की सम्पत्ति कुर्क, दो मकान और एक कार को किया सीज
➡आगरा- थाना साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई, निवेश के नाम पर ठगी का खुलासा , 18.50 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, मेरठ से गिरफ्तार अभियुक्त काशिफ, कई राज्यों में ठगी की वारदात कबूली , NCRP पोर्टल पर 18 शिकायतें दर्ज, मुख्य आरोपी जावेद की तलाश जारी
➡दावोस – दावोस में टीम योगी का वैश्विक निवेशकों से संवाद ,वैश्विक निवेशकों के साथ यूपी प्रतिनिधिमंडल की बैठकें , वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में निवेशकों के साथ संवाद, UP की निवेशोन्मुख नीतियां उद्यमियों को आकर्षित कर रही, लुई ड्रेफस सिफी टेक्नोलॉजीज कंपनियां दिखा रही रुचि, इन्वेस्ट यूपी के नेतृत्व में राज्य की मजबूत ब्रांडिंग
➡मेरठ- करंट लगने से विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष का पति, ससुरालियों पर आरोप, पति अपनी पत्नी अनम संग करता था मारपीट , परिजनों ने पति ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर, लिसाड़ी के क्षेत्र के ताला फैक्ट्री का मामला
➡चित्रकूट – DM पुलकित गर्ग का राजकीय पुस्तकालय निरीक्षण, साइकिल स्टैंड, लाइट, बेंच की व्यवस्था के निर्देश, बाउंड्री वॉल पर वॉल पेंटिंग, प्रेरणादायक सुविचार लगेंगे, साढ़ा मद से इंटरलॉकिंग रोड व साइकिल स्टैंड निर्माण, छात्रों से संवाद कर समस्याएं सुनीं, समाधान का भरोसा
➡बरेली – अंगीठी के धुएं से बुजुर्ग की मौत, दंपति अंगीठी जलाकर सोए थे कमरे में, उमा शंकर सक्सेना और पत्नी कामिनी भर्ती, उमा शंकर की मौत, पत्नी का इलाज जारी , प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की घटना
➡कन्नौज – बिजली कटने से युवक नाराज, लहराई तलवार, नशे में बिजली कर्मियों पर तानी तलवार, बिजली कर्मी भागे, थाने में दी तहरीर, धमकाने का वीडियो हुआ वायरल , सौरिख थाना क्षेत्र के रूरा गांव का मामला



