अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडागोरखपुरबैजलपुरलखनऊ
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ में 195 करोड़ से होंगे विकास,सौंदर्यीकरण कार्य, गोमती बायो डायवर्सिटी पार्क में बनेगी बर्ड एवियरी, हाईकोर्ट के पास 2500 वर्गमीटर में बनेगा संविधान पार्क, कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मिली मंजूरी, शहर के पार्कों में लगाए जाएंगे 250 ओपन जिम, गोमती नगर में लोटस पार्क,मिनी स्पोर्ट्स एरिया बनेगा,गोमती रिवर फ्रंट पर बच्चों के लिए बनेगा वंडर पार्क, कानपुर रोड योजना में बनेगा इन्सेक्टोपीडिया पार्क, ऐशबाग की सुप्पा झील का होगा कायाकल्प

➡लखनऊ- लखनऊ में पर्यावरण सुधार को लेकर LDA की पहल, 4 नई आवासीय योजनाओं में 100 से 300 एकड़ के पार्क, अनंत नगर,IT सिटी, नैमिष नगर,वरुण विहार में होंगे बड़े पार्क, पहली बार योजनाओं के विकास से पहले पार्कों का प्रस्ताव, वरुण विहार योजना में 300 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी, IT सिटी और नैमिष नगर में 200-200 एकड़ के पार्क प्रस्तावित, अनंत नगर योजना में लगभग 65 एकड़ का पार्क बनेगा, LDA का दावा शहरवासियों को मिलेगी बेहतर हवा हरियाली,l नई योजनाओं से लखनऊ की ग्रीन इमेज होगी मजबूत

➡अयोध्या- कैब मालिक अजीत की हत्या का खुलासा, रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे अजीत, अजीत गुप्ता 13 महीने पहले लापता हो गए थे, अपराधियों ने लूटने की नीयत से कैब बुक कराई थी, थाना कैंपियरगंज क्षेत्र में अजीत गुप्ता की हत्या की , आरोपियों ने गले की चेन, अंगूठी और कैब लूट ली, मुजफ्फरपुर के थाना सकरा क्षेत्र में फेंका था शव

➡हमीरपुर – लड़की का अश्लील वीडियो मामला, मुस्लिम युवक ने बनाई थी वीडियो, मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई , आरोपी के पिता की आरा मशीन सीज, अवैध लकड़ी का भंडारण भी हुआ सीज, वन विभाग के दारोगा ने कार्रवाई की, वन कर्मियों ने छापा डालकर की कार्रवाई, कल अफान पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल, आरोपी के पिता को किया जा चुका गिरफ्तार

➡चंदौली- कल चंदौली में ऐतिहासिक न्यायिक आयोजन, नए जिला न्यायालय भवन का होगा शिलान्यास, कल कार्यक्रम में CJI सूर्यकांत रहेंगे मौजूद, इलाहाबाद HC के CJI अरुण भंसाली ने की शिरकत, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम की अगुवाई, 284 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक कोर्ट परिसर, 5 मंजिला कोर्ट, 7 मंजिला अधिवक्ता चेंबर प्रस्तावित, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के 23 जज रहेंगे मौजूद, वीवीआईपी आगमन को लेकर चंदौली प्रशासन अलर्ट

➡अमेठी – शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन, नवजात शिशु के शव को लेकर पहुंचे परिजन, जमीन विवाद में 7 दिन पूर्व हुई थी मारपीट, मारपीट के दौरान महिला को आईं थीं चोट, महिला को अस्पताल में किया गया था भर्ती, महिला ने मृत नवजात शिशु को दिया जन्म, मारपीट के दौरान महिला के पेट में लगी थी चोट, रामगंज थाना क्षेत्र के पाठक का पुरवा का मामला

➡बलिया – शिवलिंग की चोरी का खुलासा, 5 आरोपी को किया गिरफ्तार , चोरी के 4210 रुपये बरामद, सफेद धातु के पायल बरामद, तमंचा, कारतूस बरामद किया, सुखपुरा शिवमंदिर से चोरी की थी

➡सीतापुर- डायल 112 ने बचाई महिला की जान, 3 मिनट में पहुंच महिला को फंदे से उतारा, पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाई थी, SP ने पुलिस टीम को दिया 5 हजार का इनाम, बिसवां कोतवाली के झज्जर मोहल्ले के मामला

➡नोएडा – गौतमबुद्ध आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज, ओवर रेटिंग को लेकर अधिकारी पर गिरी गाज , आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार निलंबित , मंत्री नितिन अग्रवाल के आदेशों पर कार्रवाई , 23 दिसंबर में 9 दुकानों पर ओवररेटिंग मिली , 20 जनवरी को को 16 दुकानों पर ओवर रेटिंग , शिकायतों पर जांच के बाद की गई कार्रवाई

➡सीतापुर- संदिग्ध हालत में युवक की मौत, ससुराल आये युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया आरोप, दो अन्य पर लगाया हत्या का आरोप, कुंवरपुर गांव के पास मिला था शव, पुलिस ने पत्नी पर दर्ज किया केस, महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू , कमलापुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡नोएडा – सक्षम गुप्ता की मौत का मामला , परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया, कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, आरोप लगाया रखकर जाम लगाया, जाम के चलते आवागमन बाधित रहा, हादसा 12 को सुबह करीब 6 बजे हुआ, निजी कॉलेज की बस ने टक्कर मारी, इलाज के दौरान सक्षम की मौत हो गई, सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के 57 चौराहे पर जाम

➡जालौन- ट्रक ने सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, अनियंत्रित ट्रक हाइवे के किनारे पलटा , ट्रक के नीचे 5 लोगों के दबने की आशंका, हाइवे पर इलाके के लोगों ने लगाया जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुटी, एट कोतवाली के जखौली गांव के पास हादसा

➡देहरादून – उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाला शातिर अरेस्ट, केहरी गांव से शातिर मनोज कुमार की गिरफ्तारी, एक अवैध पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए, आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा

➡औरैया- गेस्ट हाउस मालिक का मिला शव, मालिक का शव फांसी पर लटका मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजीतमल थाना क्षेत्र का मामला

➡औरैया- अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रतापगढ़- 371 पेटी विदेशी शराब को नष्ट कराया, शराब की कीमत 32 लाख आंकी गई, जोगापुर के पास जेसीबी से नष्ट कराया

➡रायबरेली- हाइड्रा ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर , ई-रिक्शा चालक सहित 2 महिलाएं घायल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡अमेठी – फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बेहद खराब, खराब प्रगति पर सीडीओ ने की कार्रवाई, उप कृषि निदेशक जनवरी माह का वेतन रोका, जिला कृषि अधिकारी का जनवरी का वेतन रोका, फार्मर रजिस्ट्री पूरी होने तक वेतन पर रोका , फार्मर रजिस्ट्री का कुल लक्ष्य 3,18,853 किसान, अब तक 1,87,913 किसानों का पंजीकरण पूरा, 1,30,940 किसानों का पंजीकरण अभी भी लंबित,. समीक्षा बैठक में सीडीओ ने जताई कड़ी नाराजगी


Related Articles

Back to top button