उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.01.2026

➡लखनऊ- रिफा कॉलोनी में मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी, आसपास के मकानों से लोगों को निकाला गया, थाना ठाकुरगंज के हासिया मऊ का मामला

➡बरेली- भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुसी, बाइक सवार अनिल की मौके पर मौत, भुता थाना क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग की घटना

➡गोंडा- नवविवाहिता की खेत में मिली लाश, 20 वर्षीय पूजा का मायके में मिला शव, 9 नवंबर को हुई थी पूजा की शादी, जांच में जुटी नवाबगंज पुलिस

➡हापुड़- खेत में तेंदुआ दिखने का मामला, ड्रोन कैमरे से तेंदुए की तलाश जारी, हापुड़, मथुरा की टीम तलाश में जुटी, 3 दिनों से तेंदुए की तलाश में, तेंदुए ने किसान पर किया था हमला, थाना बाबूगढ़ के कोटा हरनाथपुर का मामला

➡रायबरेली- दिनदहाड़े महिला की हत्या, युवक ने महिला की हत्या की, चोरी के इरादे से घर में घुसकर हत्या, जेवरात पार करने की फिराक में था आरोपी, आरोपी वैभव तिवारी पुलिस हिरासत में, दूर के रिश्ते में भतीजा लगता है आरोपी, शहर कोतवाली क्षेत्र के रामजी पुरम की घटना

➡हाथरस- कोडीनयुक्त कफ सिरप का जखीरा मिला, कूड़े के ढेर में मिला कफ सिरप का जखीरा, कूड़े में मिली सैकड़ों कोडीन युक्त कफ सिरप, सिरप पर 2029 तक की एक्सपायरी डेट, हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ का मामला

➡प्रयागराज- माघ मेले में आग लगने का मामला, आग से झुलसे युवक की हुई मौत, गुरुवार को लगी आग में झुलसा था, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, मेला एसपी नीरज पांडेय ने पुष्टि की

➡मिर्जापुर- आम आदमी पार्टी की पदयात्रा शुरू, पार्टी की तीसरे चरण की पदयात्रा शुरू, सांसद संजय सिंह ने पदयात्रा शुरू की, मिर्जापुर से वाराणसी की पदयात्रा शुरू की, सामाजिक न्याय, रोजगार के मामले में पदयात्रा, सबसे ज्यादा बेरोजगार यूपी में हैं- संजय सिंह

➡शाहजहांपुर- सहकारी चीनी मिलकर्मियों का हंगामा, कर्मचारियों ने पेराई का काम ठप किया, मिल की चेन में घुसकर धरने पर बैठे, अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप, थाना तिलहर के सहकारी चीनी मिल का मामला

➡बागपत- पशुपालन विभाग का कनिष्क लिपिक अरेस्ट, रिश्वत लेते कनिष्क लिपिक अश्वनी कुमार अरेस्ट, एंटी करप्शन ने की अश्वनी कुमार की गिरफ्तारी, 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों की गिरफ्तारी, बकरी पालन के अनुदान को पास करने नाम पर रिश्वत, बागपत विकास भवन से टीम से की गिरफ्तारी

➡कौशांबी- गोकश अनवर पर चरवा पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने रसूलपुर बदले में मुनादी कराई, अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया, लंबे समय से फरार है 25 हजार का इनामी, संदीपन घाट के रसूलपुर बदले में कार्रवाई

➡एटा- HIV से मां की मौत, रिश्तेदारों ने मोड़ा मुंह, शव के पास बिलखता रहा 8 साल का बच्चा, पिता की भी HIV से सालभर पहले मौत हुई, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मां की भी मौत हुई, कंधा देने कोई रिश्तेदार, परिजन नहीं पहुंचा, पुलिस ने महिला का किया अंतिम संस्कार, चाचा व अन्य रिश्तेदारों की संपत्ति पर नजर, इलाज में किसी ने एक रुपए की मदद नहीं की, HIV होने के बाद रिश्तेदारों ने बनाई थी दूरी

➡कानपुर- कानपुर पुलिस की लापरवाही, पुलिस कस्टडी से चोर फरार, टॉयलेट के बहाने निकला चोर, होमगार्ड को धक्का देकर फरार, चोरी के आरोपी को अरेस्ट हुआ था, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई, FIR और निलंबन की कार्रवाई, DCP साउथ ने जांच के आदेश दिए, डे-ऑफिसर के खिलाफ जांच के आदेश, कानपुर साउथ ज़ोन के गुजैनी थाने की घटना

➡सहारनपुर- ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, उमाही में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, मौके पर ही चालक की मौत, ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था मृतक, थाना नागल क्षेत्र की घटना

➡हापुड़- 3 अवैध हथियार सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़े, 4 पिस्टल, 6 तमंचे, 3 मोबाइल और बाइक बरामद, 40-45 हजार में अपराधियों को बेचते थे पिस्टल, 5-6 हजार में अवैध तमंचों की करते थे सप्लाई, ऑन डिमांड अपराधियों को सप्लाई करते थे हथियार, दीपक, चिराग, रमन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡आगरा- ड्राइविंग सीखते के वक्त तालाब में गिरी कार, तालाब किनारे मैदान में कार सीख रहा था युवक, ग्रामीणों ने कार सवारों को निकाला बाहर, पुलिस की मदद से कार को तालाब से निकाला, थाना शमशाबाद की बाईपास रोड का मामला

➡मैनपुरी- कोहरे के कारण हुए हादसे का मामला, स्कूली वाहन और ट्रक की हुई थी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, 4 बच्चों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर, 2 बच्चों का CHC में उपचार जारी, ड्राइवर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, क़ुरावली थाना क्षेत्र के नगला गुसाईं की घटना

➡फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लकड़ी के खोखे में घुसा, 4 लकड़ी के खोखे क्षतिग्रस्त, बाइक भी चपेट में आई, ट्रक की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया, ट्रक चालक पर नशे में होने का लगाया आरोप, फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र का मामला

➡हाथरस- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, कूड़े के ढेर में मिला कफ सिरप का जखीरा, कूड़े में मिला कोडीनयुक्त कफ सिरप का जखीरा, खबर चलने के बाद में हरकत में आया प्रशासन, SDM, स्वास्थ्य विभाग टीम मौके पर पहुंची, कफ सिरप कब्जे में लेकर शुरू की जांच, कोडीनयुक्त सिरप पर 2029 तक एक्सपायरी डेट, सिकंदराराऊ के PHC की पुरानी बिल्डिंग का मामला

➡अलीगढ़- एसएसपी नीरज जादौन की कार्रवाई, चौकी इंचार्ज, एक हेड कांस्टेबल निलंबित, रसलगंज चौकी इंचार्ज गजराज सिंह निलंबित, मुख्य आरक्षी इकराम को किया निलंबित, क्षेत्र में बढ़ रहा था नशे का कारोबार, थाना बन्ना देवी इलाके का मामला

➡वाराणसी- प्राचीन फूल मंडी पर नगर निगम का एक्शन, फूल मंडी को खाली करवाने पहुंची टीम, स्थानीय फूल विक्रेताओं ने किया विरोध, जबरदस्ती दुकानों को हटाए जाने का आरोप, किसानों से अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई, अब डायरेक्ट नगर निगम करेगा भूमि को आवंटित, फूल मंडी से जुड़े हैं करीब 2000 दुकान, सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया में है फूल मंडी

➡हापुड़- खेत में तेंदुआ दिखने का मामला, ड्रोन कैमरे से तेंदुए की तलाश जारी, हापुड़, मथुरा की टीम तलाश में जुटी, 3 दिनों से तेंदुए की तलाश में, तेंदुए ने किसान पर किया था हमला, थाना बाबूगढ़ के कोटा हरनाथपुर का मामला

➡कौशांबी- प्रेम जाल में फंसाकर विधवा महिला से रेप, शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, 8 वर्ष पहले पति की हो चुकी मौत, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात कराने का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा, कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र का मामला

➡देहरादून- फर्जी शस्त्र लाइसेंस के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, STF के हत्थे चढ़ा गिरोह का आरोपी मनोज, आरोपी पर फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने का आरोप, अवैध सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 5 कारतूस बरामद, उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा में गिरोह बनाता लाइसेंस

➡रूद्रपुर- अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने शव कब्जे में लिया, प्रतिविहार में होटल के पास झाड़ियों में मिला शव

➡मुंबई- BMC चुनाव रुझान, BMC में BJP सबसे आगे, शिवसेना (UBT) दूसरे नंबर पर, शुरुआती रुझानों में BJP 86 पर आगे, शिवसेना (UBT) को 73 सीटों पर बढ़त, शिवसेना (शिंदे गुट) 32 सीटों पर आगे, कांग्रेस 7, AIMIM 2 सीट पर आगे, MNS 5, सपा 1 सीट पर आगे, NCP को भी 1 सीट पर बढ़त

Related Articles

Back to top button