उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 12.01.2026

➡ रायबरेली- लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण जाम, हाईवे पर लगा 1KM तक लंबा जाम, सारस चौराहे से सिविल लाइन तक जाम

➡ नोएडा- बांग्लादेश की घटना पर AAP का विरोध प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 में प्रदर्शन

➡ हापुड़- युवक पर चाकू और लाठी डंडों से हमला, मामूली कहासुनी के बाद युवक पर हमला, युवक को अधमरा छोड़कर दबंग फरार, पिलखुआ के अहमदपुर नयागांव का मामला

➡ श्रावस्ती- दहेज हत्या में बड़ा खुलासा, मृतका जिंदा मिली, मृत समझी जा रही विवाहिता दीपा मिली जिंदा, परिजनों ने अगस्त 2025 में कराया था मुकदमा, मल्हीपुर थाना पुलिस ने मुंबई से बरामद किया, पति समेत 6 आरोपियों पर दर्ज हुआ था केस, महिला के बयान के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई, हत्या कर लाश फेंक देने का आरोप लगा था

➡ कानपुर- दबंगों ने युवक के घर जाकर की मारपीट, बीच बचाव करने आई मां पर भी हमला, जानलेवा हमले में मां को भी चोटें आईं, कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡ आगरा- शराब के नशे में युवकों ने मचाया उत्पात, राहगीरों से गाली-गलौज कर मचाया उत्पात, दुकानों को बनाया निशाना, किया पथराव, पथराव से दुकानों में मची अफरा तफरी, लोगों के विरोध पर बाइक छोड़कर फरार, थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर की घटना

➡ अमरोहा- रईसजादे ने थार से मचाया उत्पात, खतरनाक तरीके से थार युवक ने घुमाई, थार से गोल चक्कर बनाकर रीलबाजी, यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, गजरौला कोतवाली के हाईवे का मामला

➡ कुशीनगर- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा पहुंचे कुशीनगर, दिनेश शर्मा ने भगवान बुद्ध का किया दर्शन, विपक्ष का काम है जातियों को बांटो- दिनेश शर्मा, छांटो, राज करने का सपना देखो- दिनेश शर्मा, ‘विपक्षी लोगों को जातियों में बांटने में लगे हैं’

➡ दिल्ली- कार की टक्कर से 2 लोगों की मौत, स्कूटी सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, दिल्ली के रिठाला में दर्दनाक सड़क हादसा

➡ प्रतापगढ़- जनता एक्सप्रेस ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, पत्थर से महिला यात्री को हुई घायल, जनरल कोच में बैठकर कर रही थी सफर, घायल महिला को एसआरएन किया रेफर, GRP और आरपीएफ टीम जांच में जुटी, मां बाराही देवी धाम के पास हुई घटना

➡ बदायूं- पानी की किल्लत, सभासद टंकी पर चढ़े, तीन सभासद पानी की टंकी पर चढ़ गए, पानी की किल्लत पर सभासदों का विरोध, कल्याण नगर, ब्रह्मपुर, नई सराय में दिक्कत, एक महीने से पानी नहीं आने का आरोप, अंबेडकर छात्रावास के पास टंकी पर चढ़े, दूषित पानी आने का भी किया विरोध, जर्जर पाइप लाइनों को बदलने की मांग, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

➡ उन्नाव- BJP सांसद साक्षी महाराज का जन्मदिन आज, जन्मदिन पर सेवा समर्पण समारोह का आयोजन, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे शिरकत, कई मंत्री, सांसद और विधायक करेंगे शिरकत, शहर के अरोड़ा रिसॉर्ट में हो रहा कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button