उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 11.01.2026

➡लखनऊ- स्वामी विवेकानंद जयंती पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम, 10 युवाओं को CM योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित, IGP में विवेकानंद यूथ अवॉर्ड 2024-25 का होगा वितरण, 47 करोड़ की खेल परियोजनाएं का शिलान्यास करेंगे CM

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता, योगी सरकार का युवाओं को दे रही वैश्विक मंच, 12 जनवरी से राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिताएं, 75 जनपदों से 1651 से अधिक प्रतिभागी शामिल , 20 विभिन्न स्किल्स में दिखेगी युवाओं की दक्षता, 12 जनवरी से 23 जनवरी तक 3 चरणों में आयोजन , 24 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह होगा

➡लखनऊ- MBBS तृतीय प्रोफेशनल परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय, 14 से 20 जनवरी के बीच विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन, 5 फरवरी को जारी होंगे प्रवेश पत्र, 7 से 16 फरवरी के बीच आयोजित होंगी परीक्षा

➡लखनऊ- चारबाग बस अड्डे की बसों की शिफ्टिंग 15 जनवरी से, शिफ्टिंग प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी, बसों की शिफ्टिंग आलमबाग,अवध बस अड्डे पर होगी, चारबाग बस अड्डा अत्याधुनिक रूप में विकसित होगा, 6500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेगा नया बस अड्डा, परियोजना पर 55 करोड़ रुपये की लागत आएगी

➡लखनऊ- गैंगस्टर में वांछित 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मनोज यादव और लवकुश कश्यप की गिरफ्तारी, मनोज यादव गैंगलीडर,लवकुश कश्यप गैंग सदस्य , दोनों चोरी, लूट, धोखाधड़ी का गिरोह चलाते थे, गैंगस्टर मनोज यादव पर 10 मामले दर्ज है, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के काकराबाद का मामला

➡लखनऊ – तेज रफ्तार डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में जा घुसी, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, काकोरी थाने के आगरा एक्सप्रेसवे का मामला

➡लखनऊ- KGMU हंगामे पर अब तक FIR न होने से रोष, FIR लंबित रहने पर चिकित्साकर्मियों में आक्रोश, कल को KGMU में बैठक बुलाई गई, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका, शिक्षक,कर्मचारी और छात्र आरपार की लड़ाई के मूड में

➡वडोदरा- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, भारत ने पहले वनडे में जीत दर्ज की, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया , 6 गेंद शेष रहते 301 रनों का लक्ष्य हासिल किया, विराट कोहली ने खेली 93 रनों की शानदार पारी, शुभमन गिल 56, श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए

➡सिद्धार्थनगर- 27 वर्षीय युवक के लापता होने से हड़ंकप, लापता युवक के पोखरे में डूबने की आशंका, पोखरे के बाहर चप्पल-सॉल मिलने पर आशंका, पुलिस,गोताखोर, SDRF की टीम तलाश में जुटी, भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव का मामला

➡मिर्जापुर- सड़क हादसे में दारोगा सुनील यादव की मौत, लालगंज के दुबार में तैनात थे दारोगा सुनील , 2 बाइकों की सामने सामने भिड़ंत में गई जान, गाजीपुर जिले के निवासी थे दारोगा सुनील यादव

➡मैनपुरी- SP के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने 425 वाहनों के काटे चालान, 425 वाहनों पर 5.63 लाख जुर्माना किया, सड़क सुरक्षा माह के चलते बड़ी कार्रवाई, तीन सवारी,बिना हेलमेट के लिए काटे चालान, शहर कोतवाली के करहल चौराहे पर कार्रवाई

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूलों में अवकाश, शीतलहर के चलते 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से, सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक संचालित, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए

➡अमरोहा- जज के पेशकार राशिद की पीटकर हत्या का मामला, 2 नामजद समेत चार लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, कोर्ट में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार थे राशिद, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना का मामला

➡सोनभद्र- मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से किया विवाह, हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती का विवाह हुआ, आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला लिया, कोतवाली में प्रेमी युगल को लगानी पड़ी थी गुहार, रॉबर्ट्सगंज-करमा थाना क्षेत्र के बताये जा रहे प्रेमी युगल, रॉबर्ट्सगंज दंडितबाबा मंदिर परिसर में विवाह संपन्न

➡फर्रुखाबाद- गैस सिलेंडर में लगी आग,बड़ा हादसा टला, परिवार ने भाग कर बचाई अपनी जान, सिलेंडर में आग लगने से टीवी, कपड़े जले, ग्रामीणों ने पानी-मिट्टी डालकर बुझाई आग, दमकल के पहुंचने से पहले आग पर पाया काबू, थाना मऊ दरवाजा के अर्रा पहाड़पुर का मामला

➡मेरठ- ठंड और कोहरे के चलते स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, 9वीं तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक रहेंगे बंद, कक्षा 10 से 12 तक स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे, जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश किया जारी

➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, ईंट पत्थर फेंकने से तीन लोग घायल, राष्ट्रीय बजरंग दल ने थाने में दी तहरीर, थाना नारखी के गांव नगला डोरी का मामला

➡देहरादून- काशीपुर के किसान ने हल्द्वानी में की आत्महत्या , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना का लिया संज्ञान, पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने के निर्देश, कुमाऊं आयुक्त ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश , निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी, CM ने मुख्य सचिव,DGP से ली विस्तृत जानकारी, सरकार परिवार के साथ,हरसंभव मदद का आश्वासन

Related Articles

Back to top button