GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : ठंड के चलते अवकाश आदेश में संशोधन, कक्षा आठ तक ही विद्यालय बंद, कक्षा 9 से 12 तक विद्यालय खुलने का आदेश हुआ जारी


गोंडा : अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों के अवकाश आदेश में संशोधन किया गया है। जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन के आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार अब कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही दिनांक 07 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक अवकाश प्रभावी रहेगा। कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यालय प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए नियमित रूप से खुले रहेंगे और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत माध्यमिक, सीबीएसई एवं आईसीएसई माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगी। संबंधित अधिकारियों एवं समस्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button