अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

बड़ी खबरें…….* 02.01.2026

➡लखनऊ- यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, CM योगी के निर्देश पर स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, सभी बोर्ड के स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी, शीतलहर को लेकर अधिकारी भ्रमणशील रहें-CM, कंबल,अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें- सीएम, कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए- सीएम योगी, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें-CM

➡देवरिया – उर्स मेले का नहीं दिया परमिशन, जिला प्रशासन ने नहीं दी इजाजत, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, मजार पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, शाहिद सैयद अब्दुल गनी शाह बाबा मजार का मामला

➡बलिया- सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ, DM ने वैन को हरी झंडी दिखाई , यातायात नियमों के प्रति बढ़ेगी जागरुकता- DM

➡सोनभद्र- 26 दिसंबर को हुई 10 लाख की टप्पेबाजी का खुलासा, गैंग के 2 सदस्यों से पैर में लगी गोली,3 गिरफ्तार, एसओजी और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 तमंचे, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुआ, 1.35 कैश,बैंक खातों में 8 लाख 15 हजार बरामद,. कई राज्यों में शातिर बदमाश कर चुके टप्पेबाजी, घायल दोनों आरोपी महाराष्ट्र के नंदुरवार के निवासी , एक आरोपी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का निवासी , रॉबर्ट्सगंज के चुर्क रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़

➡जालौन – माघ मेले की तैयारी को लेकर अलर्ट, डीएम-एसपी ने स्टेशन में लिया जायजा, रेलवे अधिकारियों संग मेले को लेकर बैठक, GRP, RPF व रेल अधिकारियों को दिए निर्देश

➡इटावा – वाहन चोर गिरोह के 11 शातिर गिरफ्तार, 13 चोरी की बाइकें, 1 इंजन,12 नंबर प्लेट बरामद, 2 अवैध तमंचे, 2 कारतूस, 2 अवैध चाकू जब्त, बाइकों के पार्ट्स बदलकर बेचने का खुलासा, सैफई पीजीआई पार्किंग से हो रही थी वाहन चोरी, सैफई थाना पुलिस ने 11 शातिरों को दबोचा

➡सीतापुर- निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण, DM ने स्थलीय निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को दिशा निर्देश, निर्माण सामग्री पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

➡जोशीमठ- आर्मी कैंटीन के स्टोर में लगी भीषण आग , आग लगने से कैंप परिसर में अफरातफरी, तेज हवाओं से आग तेजी से फैलने लगी , जोशीमठ में औली रोड पर है आर्मी कैंप, ITBP और फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी

➡बरेली -महिला का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, रामपुर से बरेली तक का मिला टिकट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,. सुभाष नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡आजमगढ़ – कोडीन कफ सिरप में मिली गड़बड़ी, 8 मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस रद्द, औषधि बिक्री व नियमों का अनुपालन नहीं, अनुपालन में अनियमितता आई सामने , जहानगंज, दीदारगंज, तरवां व अन्य जगह एक्शन

➡सहारनपुर- जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली , गुमशुदा 172 मोबाइल फोन बरामद , बरामद मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे, ASP सिमरन सिंह ने दी जानकारी

➡श्रावस्ती- अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 युवतियां लापता, 10 दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं, सोनवा क्षेत्र की निवासी 13 वर्षीय नाबालिग , गांव के नदीम व समीर पर आरोप, इकौना क्षेत्र के कंजड़वा निवासी 21 वर्षीय युवती

➡चंदौली – बजाज शोरूम स्कूटर हाउस में बड़ी चोरी, कैश काउंटर से करीब 4.50 लाख कैश चोरी, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई , सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची , सदर क्षेत्र के संजय नगर वार्ड की घटना

➡औरैया- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बढ़ती शीतलहर के बीच गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए, ग्राम पंचायत हर्राजपुर के प्राथमिक विद्यालय में 100 से अधिक जरूरतमंदों को मिला कंबल

➡बुलंदशहर- विशम्भर हत्याकांड का हुआ खुलासा, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए , मामूली कहासुनी के बाद की हत्या, कुएं में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश, खुर्जा नगर पुलिस ने गांव मधुपुरा से पकड़ा

➡अमेठी- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार की मौत, महिला घायल, गंभीर घायल महिला CHC जामों में भर्ती, थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, जामों थाना क्षेत्र के बंधवा की घटना

➡हापुड़ – उपले चुराने को लेकर दो पक्षों में बवाल मामला, पुलिस ने 14 आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा, दोनों पक्षों में चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,. थाना हापुड़ देहात के काठीखेड़ा का मामला

➡बरेली- दबंगों ने घर के बाहर खड़े युवक को पीटा, युवक के साथ लात घूंसे,थप्पड़ से की मारपीट, युवक को निर्वस्त्र कर दबंगों ने बनाया वीडियो, पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप, कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार की घटना

➡संभल- कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे का मामला, अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासन का एक्शन, सभी 22 मकान और दुकानदारों को नोटिस , कुल 48 लोगों को थमाए नोटिस- तहसीलदार, सदर कोतवाली के मोहल्ला कोट का मामला


Related Articles

Back to top button