
➡लखनऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का लगा आरोप, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया, सआदतगंज थाने में पति,सुसरालियों पर मुक़दमा
➡लखनऊ- KGMU में इंटर्नशिप कर रहे MBBS डॉक्टर पर FIR, नर्सिंग छात्रा से यौन शोषण का आरोप लगाया, कैसरबाग थाने में आरोपी आदिल के खिलाफ FIR, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, आरोपी ने फ्लैट बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप, शादी की बात पर आरोपी ने टालमटोल शुरू की, दबाव बनाने पर शादी से इनकार करने का आरोप, कैसरबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡जालौन- दबंगों ने युवक को घर से निकालकर पीटा, बचाव करने आए परिवार संग भी मारपीट, पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को सौंपी तहरीर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कालपी के मोहल्ला रामचबूतरा का मामला
➡अयोध्या- नए साल पर राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, रामलला का दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत, करीब 7 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन, अभी भी श्रद्धालु कर रहे राम लला का दर्शन
➡मेरठ- ठंड-शीतलहर के चलते फिर से छुट्टी के आदेश , मेरठ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद, 2 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित, बेसिक,माध्यमिक,CBSE,ICSE बोर्ड के स्कूल शामिल, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश , आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश
➡प्रयागराज – संगम की रेती पर 3 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, साधु संत, संस्थाएं सेक्टर कार्यालय में चक्कर लगा रहे , मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर साधु संतों का फूटा गुस्सा , साधु संत सेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे, मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी,प्रदर्शन किया, शिविरों में बिजली,नल-शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं-संत, काफी मान मनौव्वल के बाद साधु संत धरने से उठे
➡हापुड़- पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से शातिर लुटेरा गौरव घायल, शातिर लुटेरे पर 20 हजार का इनाम था घोषित, बदमाश से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद, हाफिजपुर पुलिस ने मुठभेड़में बदमाश को पकड़ा
➡मुज़फ्फरनगर- कड़ाके की ठंड,शीतलहर से स्कूलों में छुट्टी, मुज़फ्फरनगर में कल सभी विद्यालय रहेंगे बंद, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश, माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालय रहेंगे बंद, सीबीएसई बोर्ड के भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया
➡इटावा- किसान के बेटे ने झोपड़ी में फांसी लगाकर दी जान, हाईस्कूल का छात्र था मृतक हिमांशु , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र के धूमनपुरा की मामला
➡लखनऊ- KGMU शिक्षक संघ कुलपति के समर्थन में आया, धरना-प्रदर्शन,पुतला दहन को राजनीति से प्रेरित बताया, कुलपति की छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया, पैथोलॉजी विभाग की घटना पर जांच कराई- KGMU, जांच रिपोर्ट महिला आयोग और शासन को भेजी-KGMU, मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़िता से बातचीत की-KGMU, आरोपी को निलंबित कर परिसर में प्रवेश पर रोक-KGMU
➡मेरठ – कांग्रेस पार्टी की नेशनल सेक्रेटरी बनीं पूनम पंडित, जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का आदेश जारी, 24 राष्ट्रीय सचिवों में 10वें नंबर पर पूनम का नाम
➡हापुड़- ब्रजघाट को मिनी हरिद्वार बनाने की योजना, पर्यटन सुविधाओं, पार्किंग-बाईपास का निर्माण जारी, तीर्थनगरी ब्रजघाट श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र
➡मुरादाबाद – नगर निगम की देशभक्ति-शहीदों के प्रति अनोखी पहल , नगर निगम ने दिखाई शहीद अरुण खेत्रपाल पर मूवी, फिल्म इक्कीस देखने पहुंचा मुरादाबाद का प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौजूद
➡हमीरपुर- डंपर ने ऑटो रिक्शा को 2 किलोमीटर तक घसीटा, ऑटो चालक की रोड में घिसटने से दर्दनाक मौत, ऑटो में बैठी 2 सवारियां भी हुई घायल, ऑटो फंसकर घसीटने की घटना सीसीटीवी में कैद, डंपर चालक ने सीधे थाने के सामने रोका डंपर, डंपर से कूदकर चालक थाने के अंदर घुसा, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 34 का मामला
➡हाथरस- रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, रोडवेज बस द्वारा ओवरटेक करते समय हादसा, हादसे में रोडवेज बस का चालक गंभीर घायल, बस चालक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सासनी कोतवाली के राधिका ढाबे पास हादसा
➡सहारनपुर – पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार , अभियुक्त के कब्जे से 4 मोबाइल, 1 चाकू बरामद , इमरान की रेलवे स्टेशन वाली सड़क से गिरफ्तारी, अभियुक्त इमरान पर जनपद मे 15 मुकदमे है दर्ज, थाना कुतुबशेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡फिरोजाबाद- 14 जनवरी तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश
➡फिरोजाबाद – गैंगस्टर शकील मास्टर की 69.66 लाख की संपत्ति कुर्क, थाना मक्खनपुर पुलिस ने चल अचल संपत्ति कुर्क की , कार्रवाई में थाना मक्खनपुर पुलिस-राजस्व टीम शामिल , शकील मास्टर पर हत्या, मारपीट समेत कई गंभीर मुकदमे
➡हाथरस- मां ने डांटा तो 9वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों छात्र को फंदे से उतारकर पहुंचे अस्पताल, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को ले गए घर, मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा का मामला
➡प्रयागराज – प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, टावर पर चढ़कर युवती ने किया हंगामा, मामला पूरे इलाके मे चर्चा का विषय बना , लड़का और लड़की के परिवार में पंचायत हुई, शादी की बात तय होने पर टावर से उतरी युवती,. मऊ आईमा के बालडीह गांव का मामला
➡प्रतापगढ़- डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कैदियों को बांटा कंबल, जिला कारागार में असहाय कैदियों के लिए कार्यक्रम, जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है- डीएम, जिला कारागार में 150 कैदियों को बांटा गया कंबल


