GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर युवक पर किया हमला, एक और घायल, केस दर्ज

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरीगंज निवासी वीरेंद्र सोनी पुत्र राम वचन सोनी ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर रास्ते में हमला कर दिया गया। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक वीरेन्द्र सोनी पुत्र राम बचन सोनी सुबह रास्ते से गुजर रहे थे, तभी सलमान पुत्र वकील, चाँद पुत्र सलीम, अरबाज पुत्र सलीम, ननकू पुत्र कल्लू, बोरे पुत्र कल्लू, आइया पुत्र खलील, सलीम पुत्र ननकू, अमन पुत्र निजाम, सलमान पुत्र इस्लाम, मुजीम पुत्र मतई तथा 8-10 अज्ञात लोग एक राय होकर उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व मुक्का-थप्पड़ से हमला कर दिया।मारपीट की घटना के दौरान बचाने आए अरविन्द पुत्र राम बचन को भी विपक्षियों ने पीट दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार यह विवाद 12 नवम्बर को मोबाइल से वीडियो बनाए जाने को लेकर शुरू हुआ था, जो 14 नवम्बर को दोबारा बढ़ गया और हमले का रूप ले लिया।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर 10 नामजद और 10 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Related Articles

Back to top button