गोंडा : परसपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक संपन्न, 14 नवंबर को पदयात्रा का आमंत्रण


परसपुर (गोंडा)। परसपुर के आंटा स्थित विधायक अजय सिंह के जनसेवा केंद्र पर रविवार को परसपुर मंडल के पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी रूप से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलामंत्री संदीप सिंह मोनू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत परसपुर के चेयरमैन वासुदेव सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर चार नवम्बर से आरंभ हुई गणना अवधि से लेकर आगामी सात फरवरी तक चलने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की रणनीति पर बूथवार चर्चा की गई। पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची संशोधन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा त्रुटियों को सुधारने के कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए।

बीएलए-2 सहित संबंधित सभी कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और सक्रियता से करने का आह्वान किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 नवंबर को माननीय विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें परसपुर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने सहयोगियों सहित भाग लेंगे। इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



