दोपहर की बड़ी खबरें…….* 08.11.2025

➡लखनऊ – सिर्फ आधार कार्ड से वोटर नहीं बन सकेंगे, चुनाव आयोग ने सभी डीएम को भेजे निर्देश, वोटर बनने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जरूरी, 2003 की सूची में नाम नहीं तो अन्य दस्तावेज जरूरी

➡लखनऊ – 5 साल के बच्चे से कुकर्म और हत्या मामला, दोषी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, दोषी व्यक्ति पर 85 हजार रुपए का जुर्माना, कोर्ट ने 1 साल 7 माह 25 दिन में सुनाया फैसला, आरोपी अमरजीत निषाद उर्फ भज्जू को सजा, चिनहट में 13 मार्च 2024 को हुई थी वारदात

➡सुल्तानपुर – कैंसर, टीबी के चलते मोची रामचेत की बिगड़ी तबियत, राहुल गांधी प्रयागराज के हॉस्पिटल से करवा रहे इलाज, पिछले वर्ष रामचेत की माली हालत देखकर की थी मदद, जूते की मशीन सहित रॉ मैटेरियल करवाया था उपलब्ध, बिजनेस में सुधार, तबियत बिगड़ने से फिर बिगड़ी स्थिति, जानकारी लगते ही राहुल गांधी मदद के लिए आए आगे, गुप्तारगंज स्थित देसरूवा गांव के रहने वाले हैं रामचेत

➡बागपत – 9 साल की मासूम से रेप का प्रयास, विरोध करने पर शरीर पर दांतों से काटा, दादी ने दुकान पर भेजा था बच्ची को, 35 साल के शाहरुख ने किया रेप का प्रयास, हिंदू संगठन कर रहे मामले में कार्रवाई की मांग, कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का मामला

➡बदायूं – रोजाना आम के हरे-भरे पेड़ों का कटान, वन विभाग की मिलीभगत होने का आरोप, वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं, वीडियो में आम के भरे पेड़ कटे हुए पड़े, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर का मामला

➡सीतापुर – रजाई बनाने के कारखाने में लगी आग, ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू, आग से लाखों का नुकसान की आशंका, इमलिया सुल्तानपुर के देवई गांव का मामला

➡आगरा – बटेश्वर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही, पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट तक नहीं लगी

➡रामपुर – डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर, थाना मिलक के रेवड़ी कला गांव की घटना, अज्ञात डंपर की तलाश में जुटी मिलक पुलिस

➡मिर्जापुर – वंदे भारत ट्रेन का विंध्याचल स्टेशन पर हुआ स्वागत, मंत्री आशीष पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा रहे मौजूद, वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का किया स्वागत, जल्द एक और वंदे भारत की मिलेगी सौगात- आशीष

➡मुजफ्फरनगर – पुलिस ने स्कूटी का काटा 20 लाख का चालान, 20,74,000 की बड़ी रकम का काटा चालान, बिना कागजात, हेल्मेट, लाइसेंस पर काटा चालान, मुजफ्फरनगर नई मंडी गांधी कॉलोनी का मामला

➡दिल्ली – महोबा में इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत मामला, आरोपी पूर्व SP मणिलाल पाटीदार को जमानत, सुप्रीम कोर्ट से मणिलाल पाटीदार को जमानत, पासपोर्ट सरेंडर करना होगा, महोबा जाने पर रोक

➡प्रयागराज – चापड़ से युवक की हत्या से फैली दहशत, चापड़ से काटकर उतारा गया मौत के घाट, मृतक सिराज के दोस्त पर हत्या का शक, पुलिस आरोपी दोस्त की तलाश में जुटी, खुल्दाबाद इलाके की सनसनीखेज वारदात

➡लखनऊ – औद्योगिक अपराधों के लिए कारावास सजा खत्म, यूपी सरकार ने कारावास की सजा समाप्त किया, यूपी सुगम व्यापार अध्यादेश-2025 में प्रावधान, 90% औद्योगिक अपराधों में सिर्फ जुर्माना लगेगा, जुर्माना राशि हर तीन साल में 10% तक बढ़ेगी, निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम

➡सीतापुर – सीतापुर रेलवे जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, मंत्री राकेश राठौर गुरू ने किया स्वागत, भाजपा जिलाध्यक्ष, सिधौली विधायक रहे मौजूद, पहले दिन वंदे भारत में फ्री यात्रा की मिली सौगात, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

➡नोएडा – रिटायर्ड इंजीनियर से 71 लाख रुपये की ठगी, 80 वर्षीय बुजुर्ग से एप डाउनलोड कराकर ठगी, शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा दिया, बचत की रकम और लोन लेकर निवेश किया, पूजा नाम की महिला ने कॉल कर लालच दिया, सेक्टर 78 के बुजुर्ग ने साइबर क्राइम में कराया केस

➡मेरठ- गांव की महिला प्रधान के घर पर फायरिंग, कार सवार बदमाशों ने प्रधान के घर की फायरिंग, प्रधान के घर अंधाधुंध फायरिंग से गांव में हड़कंप, फायरिंग करते बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए, चुनावी रंजिश की आशंका में फायरिंग का शक, गांव के ही रहने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, हस्तिनापुर थाना इलाके के पाली गांव की घटना

➡अलीगढ़- सरकारी बीज गोदाम पर अवैध वसूली का आरोप, बीज 65 रुपये प्रति बोरा अधिक कीमत पर बेचा, अधिक कीमत पर गेहूं बीज बेचने पर हुआ हंगामा, 975 रुपये वाला बोरा 1040 में बेचने पर हंगामा, गोदाम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई, किसान नेताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी, टप्पल के नूरपुर सरकारी बीज गोदाम का मामला

➡कानपुर देहात – कानपुर देहात में दबंगों की शर्मनाक करतूत, व्यक्ति को बुरी तरह पीटकर पेशाब पिलाई, स्थानीय पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत- पीड़ित, एसपी से लगाई गुहार, मुकदमा हुआ दर्ज, गांव के बाहर बुलाया आधार कार्ड, फोन छीना, पिकअप में डालकर कानपुर ले जाकर पीटा, शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर- कॉलेज छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, कॉलेज परिसर में पेट्रोल डाल कर लगाई आग, गंभीर हालत में छात्र अस्पताल में भर्ती, डीएवी कॉलेज का छात्र है उज्ज्वल, स्कूल प्रधानाचार्य पर उज्ज्वल ने लगाए आरोप, प्राचार्य प्रदीप पर अभद्रता, मारपीट के आरोप लगाए, फीस विवाद में उठाया आत्मदाह का कदम, थर्ड सेमेस्टर की फीस जमा न होने से परेशान था , बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के DAV कॉलेज का मामला

➡मेरठ- बहसूमा में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात से हड़कंप, एक ही रात में दो दुकानों को बनाया निशाना, लाखों रुपये का माल और नगदी लेकर फरार , आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, बहसूमा थाना इलाके के मेन बाजार का मामला

➡लखीमपुर- दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर हाथियों का झुंड , हाथियों के आने से राहगीरों में अफरातफरी, हाथियों के कारण एक घंटे मार्ग रहा बाधित, जंगल की तरफ जाने पर आवागमन शुरू हुआ, दहशत के बीच राहगीरों ने वीडियो किया वायरल

➡जालौन- मामूली विवाद के बाद चली गोली, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेरा,, सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारी, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार, रामपुरा थाना नगर क्षेत्र की घटना

➡मैनपुरी – गलत इंजेक्शन से शिक्षामित्र की हुई मौत , पास के ही डॉक्टर के पास ले गए थे परिजन, बुखार आने के बाद परिजन ले गए थे , मना करने पर भी इंजेक्शन लगा दिया- परिजन, थाना कुर्रा क्षेत्र के बजर तलिया का मामला

➡चेन्नई- साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने रिश्ता कंफर्म किया, फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ तस्वीरें वायरल, सामंथा ने पोस्ट पर लिखा, कुछ छुपाने को नहीं है, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रही.

➡बिहार- मोतिहारी विधानसभा में सीएम योगी की जनसभा, बिहार चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे CM योगी, लगातार भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा, मोतिहारी की पावन धरा को नमन करता हूं- सीएम, पहले चरण में बिहार ने साबित कर दिया है- सीएम, रुझान बता रहे हैं बिहार में लालटेन की जगह नहीं, लालटेन की धुंधली रोशनी में अपराध नहीं होगा- सीएम, NDA सरकार की LED रोशनी से जगमगाएगा बिहार-CM, बिहार ने नालंदा विवि, आर्यभट्ट दिया- सीएम योगी, बिहार में साक्षरता में कमी के दोषी RJD, कांग्रेस- सीएम, RJD, कांग्रेस ने स्वार्थ के चलते विकास नहीं किया- CM, कांग्रेस-RJD के लोगों की दलाली से नौजवान निराश हुए, एनडीए सरकार में सुशासन की आधारशीला- सीएम योगी, अब बिहार में इनलैंड वॉटरवे, मेट्रो कनेक्टिविटी है- सीएम, अगर अपराधी जीतेगा तो निवेश भागेगा- सीएम योगी, यूपी में अपराधियों के लिए बुलडोजर खड़े किए हैं- सीएम, यूपी में माफियाओं की छाती पर धड़धड़ाता है बुलडोजर- CM, यूपी में बुलडोजर चलने से माफिया की हड्डी-पसली एक- CM, यूपी में माफिया पस्त, युवा रोजगार मिलने से मस्त हैं- सीएम.आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है- सीएम योगी, सपा ने रामभक्तों पर अयोध्या में गोलियां चलवाईं- CM योगी


Back to top button