
➡लखनऊ- मोंथा तूफान के बाद दिन के तापमान में उछाल, रात के पारे में जारी गिरावट, बढ़ी हल्की ठंड, सुबह कई इलाकों में छाया हल्का कोहरा और धुंध, लखनऊ में चेतावनी, 2 दिन और गिरेगा तापमान, अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम 20.3 डिग्री
➡लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल के सुपरवाइजरों ने रिश्वत मांगी, आउटसोर्स कर्मी से प्रमोशन के नाम पर ऐंठे 90 हजार, पीड़िता फूलमती शुक्ला ने मुख्यमंत्री से की शिकायत, सुपरवाइजरों ने वार्ड आया बनाने का दिया था लालच, शिकायत करने की बात कही तो नौकरी से हटा दी गईं, अस्पताल प्रशासन से शपथ पत्र के साथ की शिकायत
➡लखनऊ- त्रिपुरा के CM माणिक साहा की सुरक्षा में सेंध, होटल में फर्जी IRS अधिकारी मिलने पहुंचा, मुख्यमंत्री के रूम तक पहुंचा फर्जी अधिकारी, विभूतिखंड पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, दिल्ली निवासी प्रशांत मोहन मुख्य आरोपी, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा, ड्राइवर की तलाश
➡लखनऊ- राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना, फर्स्ट AC में वैज्ञानिक की पत्नी का पर्स चोरी, पर्स में 15 लाख कीमत के सोने के गहने थे, उरई स्टेशन पार करने के बाद गायब हुआ पर्स, लखनऊ में चारबाग GRP में दर्ज कराई रिपोर्ट, FIR झांसी GRP को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू
➡लखनऊ- पुलिस निरीक्षक भर्ती परीक्षा में घटा उत्साह, दूसरे दिन केवल 39.67% अभ्यर्थी ही शामिल, 35 परीक्षा केंद्रों पर रही उपस्थिति बेहद कम, कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में 12 हजार ने छोड़ी थी परीक्षा
➡गोंडा- गोंडा एसपी ने किए कई पुलिसकर्मियों के तबादले, 30 सब इंस्पेक्टरों का एसपी ने किया तबादला, 7 दारोगाओ की बदली चौकी, 23 की थानों में पोस्टिंग, पुलिस लाइन से कई दारोगाओं को भेजा थाने
➡देवरिया- सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस-गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते भागा, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी, अरेस्ट हुआ, अभियुक्त राजेश यादव गैंगस्टर एक्ट में था वांछित, सरकारी पिस्टल, खोखा, 7 जिंदा कारतूस हुए बरामद, गोवध जैसे कई मामलों में वांछित था अभियुक्त
➡हरदोई- घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला युवक, गाल, गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया हमले का आरोप, घायल का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी, हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली- बेटी को पीट रहे दामाद को रोकना पड़ा भारी, दामाद ने सास पर किया जानलेवा हमला, नाराज दामाद ने सास को बेरहमी से पीट दिया, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के टांडा गांव की घटना
➡सीतापुर- फोन पर क्रिकेट न दिखाने से हुआ नाराज, नाराज शराबी ने युवक पर बोला हमला, शराबी क्रिकेट देखने की कर रहा था जिद, मना करने पर डंडों से वार कर किया घायल, गंभीर हालत में युवक को लाया गया अस्पताल, कोतवाली देहात के भगौतीपुर का मामला
➡प्रयागराज- स्कूटी सवार युवक के पैर पर चढ़ा डंपर, हॉस्पिटल में घायल युवक का चल रहा इलाज, डिवाइडर के बगल में गाड़ियां होने से हादसा, धूमनगंज थाना के ट्रांसपोर्ट नगर की घटना
➡कुशीनगर- व्यक्ति पर दबंगों ने किया हमला, नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई पर आरोप, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस अभिरक्षा से खींचकर पीटने का आरोप, विशुनपुरा क्षेत्र के दुदही नगर का मामला
➡बुलंदशहर- इनामी बदमाश से पुलिस, स्वाट की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी जावेद हुआ घायल, छतारी थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित था, कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, अलीगढ़ में कई केस दर्ज, छतारी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुआ शातिर
➡ग्रेटर नोएडा- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लेंगे CM, निरीक्षण करने 15 नवंबर को पहुंचेंगे CM योगी, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो को परखेंगे CM योगी, एयरपोर्ट के पहले चरण का काम तकरीबन पूरा, उद्घाटन की तारीख का जल्द हो सकता है एलान, एयरोड्रोम लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी तेज की गई, मिनी फ्लाइट से DGCA उपकरणों की कर चुका जांच, CM ने 25 अक्टूबर को भी किया गया था निरीक्षण
➡नोएडा- डेटिंग ऐप पर दोस्ती इंजीनियर को पड़ी भारी, युवती ने इंजीनियर से 66 लाख रुपये ठगे, नौकरी छूटने, बीमारी का बहाना बनाकर ठगी, पैसा वापस मांगने पर युवती ने कराया ब्लैकमेल, कथित वकील, अपने दोस्त से ब्लैकमेल कराया, सेक्टर 62 निवासी इंजीनियर ने FIR दर्ज कराई, साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡सहारनपुर- घुड़चढ़ी के दौरान दो पक्षों में हुई भिड़ंत, दोनों पक्षों में मारपीट और हवाई फायरिंग, धारदार हथियारों से हमले में युवक घायल, सीओ देवबंद समेत कई थानों की फोर्स पहुंची, 10 नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश, थाना नागल क्षेत्र की घटना
➡आगरा- सड़क किनारे खाई में मिला युवक का शव, शादी समारोह से वापस लौट रहा था युवक, बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, थाना शमशाबाद क्षेत्र के सैंया मार्ग का मामला
➡सुल्तानपुर- चिकित्साधिकारी की महिला स्टाफ से अश्लील डिमांड, नर्स की तहरीर पर डॉक्टर अनिल कुमार पर केस दर्ज, डॉक्टर ने ब्लैकमेल कर ट्रांसफर की दी थी धमकी, ऑडियो वायरल CMO ने कराई जांच को खुली पोल, लंभुआ सीएचसी पर तैनात थे डॉक्टर अनिल कुमार
➡मुंबई- महिला विश्व कप से जुड़ी बड़ी खबर, विजेताओं के लिए BCCI ने खोला अपना खजाना, विजेताओं को मिलेगी 51 करोड़ रुपए की धनराशि, सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में होगी आवंटित, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने किया ऐलान



