
सीतापुर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने सीतापुर जिले में स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमें दो डॉक्टर नदारद मिले जिन्हें तत्काल नोटिस प्रेषित की एवम् महिला चिकित्सालय में लेबर रूम में गंदगी देख सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई रोगियों के लिए बन रहे भोजन को न केवल चेक किया अपितु जिलाधिकारी ने स्वयं खाकर नमक ज्यादा होने पर नाराजगी जताई एवं सुधार का सख्त निर्देश दिया
बताते चले की सीतापुर में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने जल्दी ही चार्ज संभाला है सीतापुर में सरकारी महकमों में खलबली मची हुई है जिसके कारण है जिलाधिकारी जी की ईमानदार स्वच्छ छवि एवम् सरकार के मंशानुरूप ही कार्य करना और सादगी से आम जनता से संवाद अपनी इस कार्य शैली के ही कारण जिला अधिकारी डॉ राजा गणपति आर जी आज सीतापुर की आम जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं जनता में अब जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित तमाम समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जग रही है



