गोंडा : उप डाकघर परसपुर में हुआ सम्मान समारोह, डाक सहायक के पद पर पदोन्नति होने पर पोस्टमैन मनोज तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई


परसपुर (गोंडा)। उप डाकघर परसपुर में शनिवार को एक भावपूर्ण सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टमैन मनोज तिवारी को प्रधान डाकघर गोंडा में डाक सहायक के पद पर पदोन्नति मिलने पर सहकर्मियों ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर भावभीनी विदाई दी। मनोज तिवारी 29 अक्टूबर 2022 को उप डाकघर परसपुर में कार्यभार संभाला था जिसमें उन्होंने तीन वर्ष के अपने सफल कार्यकाल में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनका कार्यकाल सेवाभाव, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल रहा, जिसे सहकर्मी लंबे समय तक याद रखेंगे। डाक सेवाओं के साथ उन्होंने आधार सेवा कार्यों में भी उत्कृष्ट योगदान देकर विभाग की छवि को निखारा। अपने सौम्य व्यवहार, सादगी और कर्मठता के कारण वे न केवल सहकर्मियों बल्कि क्षेत्रवासियों के बीच भी अत्यंत लोकप्रिय रहे। विदाई के दौरान कई सहकर्मी भावुक हो उठे और उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए वातावरण कुछ समय के लिए भावनात्मक हो गया।


सहकर्मियों ने कहा कि मनोज तिवारी जैसे कर्मठ, ईमानदार और समर्पित कर्मचारी किसी भी संस्था की शान होते हैं, उनका कार्यकाल प्रेरणादायक और अनुकरणीय रहा है। उप डाकघर परसपुर के कर्मचारी राजेश सिंह ने बताया कि वे हमेशा सहकर्मियों की सहायता और जनता की सुविधा के लिए तत्पर रहते थे उनकी ईमानदारी और सादगी सभी के लिए प्रेरणा है। समारोह के अंत में सभी ने मनोज तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रधान डाकघर गोंडा में डाक सहायक के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।


इस अवसर पर शिव मूर्ति सिंह, दीपांशु सिंह, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र पांडेय, जयशंकर प्रसाद, योगेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, अंकित ठाकुर, सुरेश सिंह, मुरलीधर मिश्रा, सूरज सिंह, नीरज सिंह, अनिल मिश्रा, पवन कुमार दूबे, शिवांगी सिंह, रिंकू कुमारी, लक्ष्मी सहित सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।



