गोंडा : बाबागंज चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बालक की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम


कर्नलगंज, परसपुर (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के पास रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और मृतक के घर कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम करूआ के मजरा गोनई गोसाई पुरवा निवासी राम सुरेश गोस्वामी का 14 वर्षीय पुत्र करन गोस्वामी किसी काम से साइकिल लेकर बाबागंज चौराहा गया था। घर वापसी के दौरान जब वह अपने गाँव के पास पहुँचा तभी सामने से आ रहे वाहन को देखकर वह सड़क किनारे खड़ा हो गया, तभी तेज गति से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर बालक के ऊपर चढ़ गई। हादसे में करन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने डीसीएम को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते कर्नलगंज-परसपुर मार्ग पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई जिससे मार्ग पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और सूझबूझ से काम लेते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

