GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : एक एक प्रकरण बताऊंगी…..तहसील को आप लोगों ने अड्डा बना दिया है – एसडीएम नेहा मिश्रा

गोंडा ( कर्नलगंज ) : तहसील प्रशासन और वकीलों के बीच विरोध प्रदर्शन बुधवार से लगातार चल रहा है। यहां वकीलों की तनातनी अधिकांश उपजिलाधिकारियों से रही है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला ने अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार को तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक एसोसिएशन अध्यक्ष की ओर से शनिवार को वकील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे और आगे क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। आए दिन नारेबाजी और हंगामा से तहसील में आने वाले फरियादी भी परेशान होने लगे हैं, उन्हें समस्याओं का समाधान कराए बिना ही वापस लौटना पड़ता है। हालांकि, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद तहसील प्रशासन भी विरोध का जवाब देने के लिए अब कमर कसना शुरू कर दिया है। एसडीएम नेहा मिश्रा ने भी कहा है कि एक एक प्रकरण बताऊंगी….. तहसील को आप लोगों ने अड्डा बना दिया है।
एसडीएम नेहा मिश्रा का कहना है कि सिर्फ अधिकारियों को दबाव में लेने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि तहसील परिसर में शराब, गांजा और ताश की महफिल जुटती है। इन अवैध गतिविधियों के खुलासे के डर से कुछ दबंग वकील प्रशासनिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने के लिए संगठन बनाकर घेराबंदी कर रहे हैं जिससे, उनके काले कारनामों पर पर्दा डाला जा सके। सूत्र बताते हैं कि इस स्थिति पर पहले भी जिला प्रशासन ने नाराजगी जताई थी। यहां तक कि डीएम ने भी हालात सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह है कि दबंगों और दलालों का वर्चस्व और मजबूत होता जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि तहसील में चल रहे इन अवैध कार्यों में कुछ वकीलों की मिलीभगत और बराबर की हिस्सेदारी है। उनके संरक्षण में ही शराब पार्टी, जुआ और अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। फरियादियों का कहना है कि यदि समय-समय पर तहसील का सघन औचक निरीक्षण हो, तो कई बड़े अवैध कारोबारों का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button