गोंडा : कर्नलगंज तहसील में अधिवक्ताओं की नारेबाजी से प्रशासनिक कार्य ठप, फरियादियों को लौटना पड़ा खाली हाथ


कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील कर्नलगंज में बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के चलते प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हो गए। जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल अपने कुछ सहयोगियों के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और शोर-शराबे के चलते दफ्तरी कार्य बाधित हो गए, जिससे दूर-दराज से आए सैकड़ों फरियादी निराश होकर बिना काम कराए लौट गए। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन से तहसील की सामान्य कार्यप्रणाली अस्त-व्यस्त रही।

इस संबंध में एसडीएम नेहा मिश्रा ने अधिवक्ताओं के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कुछ अधिवक्ता जानबूझकर प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालने और तहसील प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि कोई न्यायिक या प्रशासनिक प्रक्रिया में बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई ठोस शिकायत न होने के बावजूद प्रदर्शन किया गया, जो अनुचित और गैर-जरूरी है। प्रदर्शन के चलते तहसील परिसर में कार्यरत कर्मचारी और आम फरियादी पूरे दिन असमंजस में रहे।


