उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……21.10.2025

➡लखनऊ।बोले मंत्री संजय निषाद, ब्रजेश सिंह, धनंजय सिंह को टिकट देने पर बोले, कोर्ट में अभी इन लोगों का मामला विचाराधीन, सब टिकट देते हैं, जरूरत पड़ने पर मैं भी टिकट दूंगा, जब मैं पार्टी खड़ा कर रहा था, तब ये लोग हमारे साथ आए, बिहार में RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया, बिहार को लेकर संजय निषाद का महागठबंधन पर हमला, दल तो मिलते हैं, दिल नहीं दिल नहीं मिलता, यह लोग राजनीति निजी स्वार्थ के लिए करते हैं

➡लखनऊ-जमघट पर आसमान में लड़ेंगे सियासी पेंच, जमघट पर पतंगों पर भी चढ़ा सियासी रंग, PM, CM, अखिलेश की तस्वीरों वाली पतंगें, नेताओं की तस्वीरों वाली पतंग की बिक्री, बिहार चुनाव का पतंगों पर भी खुमार

➡लखनऊ-दीपावली के अगले दिन जहरीली हुई हवा, शहर का क्वालिटी इंडेक्स AQI 419 तक दर्ज, 5 वर्षों में सबसे ऊंचे आंकड़ों में दर्ज AQI, गोमती नगर, अलीगंज, लालबाग में हवा खराब, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बनाए हुए है निगरानी

➡लखनऊ-दीपावली के दिन 1 हजार मरीज पहुंचे अस्पताल, बर्न पेशेंट के साथ एक्सीडेंटल केस भी शामिल, लोकबंधु अस्पताल में 329 पहुंचे मरीज पहुंचे, सिविल अस्पताल में 268 पहुंचे मरीज, बलरामपुर अस्पताल में 482 मरीज पहुंचे

➡झांसी-दीपावली की खरीदारी करने आए युवक को पीटा, ऑटो चालकों ने बीच सड़क पर पीटा, कपड़े फाड़े, सड़क पर करीब 20 मिनट चलता रहा हंगामा, सीपरी बाजार पेट्रोल पंप के सामने हुई घटना

➡मिर्जापुर -बड़े बेटे और किरायेदार ने मिलकर बुजुर्ग को पीटा, बेटे ने अपने 75 वर्षीय बाप के साथ की मारपीट, बेटे और उसके किरायेदार ने बुजर्ग को मारे थप्पड़, 5 साल से प्रताड़ित कर रहे बहू और बेटा, कटरा कोतवाली के दारोगा पर भी पीड़ित के आरोप

➡हरदोई-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे में भाइयों के बीच हुआ था विवाद, घर के बाहर पड़ा मिला युवक का शव, सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर की घटना

➡सीतापुर-डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार, परिवार ने बगैर सूचना दिए किया अंतिम संस्कार, थानगांव थाना इलाके के चिरैया गांव का मामला

➡मेरठ-BJP किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराना की गुंडई, शराबी के साथ BJP नेता विकुल चपराना का हुआ झगड़ा, गाड़ी निकालने पर झगड़ा शुरू, दो शराबियों की पिटाई की, शराबियों को BJP नेता ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक दबोचा, पुलिस की मौजूदगी में शराबी से नाक रगड़ माफी मंगवाई, शराबी के माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राज्यमंत्री का नाम लेकर विकुल शराबी को दे रहा धमकी, 19 अक्टूबर की शाम तेजगढ़ी चौराहे पर हुई थी वारदात

➡सिद्धार्थनगर -सड़क किनारे पानी में डूबी मिली लाश, लोगों ने हत्या की जताई आशंका, भीड़ जुटी, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बांसी-डुमरियागंज मार्ग, प्रताप नगर की घटना

➡कानपुर -फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, डॉक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की घटना

➡आगरा -पटाखे फोड़ने को लेकर हुई कहासुनी, गुंडों ने घर पर की तोड़फोड़ और पथराव, घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पथराव के दौरान घर में लगे CCTV भी तोड़े, महिलाओं, रिश्तेदारों से मारपीट का आरोप, पीड़ित परिवार को जान से मारने की दी धमकी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू, आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर-ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद, विवाद के दौरान जमकर हुई मारपीट, बचाव करने गए भाई, मामा, मामी चोटिल, घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल, पत्नी के परिवार पर पिटाई करने का आरोप, महमूदाबाद कोतवाली के माहनगर का मामला

➡कानपुर-महिला का पड़ोसी पर मारपीट, धमकी देने का आरोप, पड़ोसी प्रमोद साहू समेत 4-5 अज्ञात लोगों पर आरोप, विरोध करने पर पीटा,बेटी से भी की बदसूलकी, वीडियो बनाने की कोशिश पर बेटी का फोन भी छीना, कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡मेरठ -नशा मुक्ति केंद्र में युवक की LIVE हत्या मामला, पुलिस ने मामले में 2 मुख्य आरोपी अरेस्ट किए, तड़पाकर हत्या की वारदात CCTV में हुई थी कैद, परिजनों के हंगामे, फुटेज के बाद हुआ था मुकदमा , संचालक ने कर्मचारियों संग मिलकर की थी हत्या, SSP का कहना है- मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे, गंगानगर थाना क्षेत्र के नया सवेरा केंद्र का मामला

➡केदारनाथ-राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे केदारनाथ धाम, राज्यपाल ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन, विशेष पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की, केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय – राज्यपाल

➡आगरा-दिवाली बोनस नहीं मिला तो खोला टोल गेट…”, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर निकली गाड़ियां, कर्मचारियों ने फ्री में पास कराईं हजारों गाड़ियां, कंपनी से दिवाली बोनस न मिलने पर नाराज, गुस्साए कर्मचारियों ने टोल के गेट खोल दिए, हजारों गाड़ियां बिना टोल दिए ही निकल गईं, दो घंटे में लाखों रुपये का कंपनी को नुकसान, दो घंटे पुलिस-अधिकारियों ने समझाया-बुझाया, सुलह होने के बाद टोल कर्मचारी काम पर लौटे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे फतेहाबाद टोल का मामला

➡नोएडा -बंद कमरे में संदिग्ध हालत में मिला शव, कोलकाता के रहने वाले युवक का है शव, पुलिस के मुताबिक कार्तिक ने किया सुसाइड, घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या, मृतक के परिवार ने हत्या की जताई आशंका, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र गांव आगापुर की घटना

➡ग्रेटर नोएडा -पॉश सोसाइटी में महिला ने गार्ड को पीटा, प्रेसिथम सोसाइटी का वीडियो हुआ वायरल , गार्ड राजकुमार ने अंजू शर्मा पर कराई FIR, महिला ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े, मारते हुए सोसायटी से बाहर तक घसीटा, दनकौर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

➡हापुड़ में कार सवार युवक की गुंडई, गाड़ी हटाने को बोलने पर पुलिस से भिड़ा, पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़कर अभद्रता, अभद्रता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡नोएडा -पटाखे दगाते समय विस्फोट, 1 युवक की मौत, ग्लास के नीचे रखकर बम दगा रहा रहा था युवक , स्टील ग्लास फटने से चेहरे, गर्दन में घुसी स्टील, 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप, सेक्टर 63 थाना के छीजारसी इलाके की घटना

➡हापुड़-संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में लगी आग, छपाई की फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मेरठ-8 माह की गर्भवती महिला की ससुराल में मौत, मायके पक्ष का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पीट पीटकर गर्भवती निशा की हत्या का आरोप, शराब पीकर दहेज के लिए पति करता था मारपीट, बिना परिजनों को सूचना दिए भर्ती कराया गया था, परिजनों के आने पर ससुराल पक्ष अस्पताल से भागा, 1 साल पहले निशा की राहुल के साथ हुई थी शादी, परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर-पड़ोसी का गारंटर बनना युवक को पड़ा भारी, सूदखोर पर पीटने, जहर खिलाने के आरोप, सुनसान जगह ले जाकर दबंगों ने पीटा, सूदखोर की पिटाई से युवक की मौत गुई, पिता की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, रोशन पंडित, साथी पर जहर देने का आरोप, खतौली कोतवाली के इस्लामनगर का मामला

➡देहरादून-पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, शहीदों को पुष्प अर्पित कर CM ने दी श्रद्धांजलि, शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मान दिया, पुलिसकर्मियों से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान किया, सभी बलिदानी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की बुनियाद, ‘उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा’

➡इटावा -असलहा प्रदर्शन, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, खुद के साथ एक महिला से भी कराई फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो खुद ही वायरल किया, कस्बा बसरेहर के थाना बसरेहर का मामला

➡सिद्धार्थनगर -बस का टायर फटा, साइकिल सवार की मौत, 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत, गोरखपुर से बांसी आ रही थी रोडवेज बस, बांसी-बेलौहा मार्ग पर देवरिया गांव की घटना

➡चंदौली-गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत, 22 साल की पिंकी 8 माह की गर्भवती थी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, शहाबगंज थाना के भूसीकृत पुरवा गांव की घटना

➡इटावा-विवाहित प्रेमी आत्महत्या मामले में कार्रवाई, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया अरेस्ट, प्रेमिका पूनम पोरवाल को अरेस्ट कर भेजा जेल, प्रेमी ने घर में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, कोतवाली भरथना के राजागंज का मामला

➡इटावा- बाजार में खरीददारी करते दिखे अखिलेश यादव, बुजुर्ग दुकानदार से अखिलेश यादव ने खरीदा सामान, दुकानदार को लिफाफा देकर दीपावली की दी बधाई, सैफई से लखनऊ जाते वक्त रुकवाया काफिला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ तेजी से वायरल

➡ग्रेटर नोएडा – नाली के विवाद में गोली मारकर हत्या , मामले में हत्या का वीडियो आया सामने, गोली चलने से लोगों में मची अफरा तफरी, खून से लथपथ दिख रहे मृतक चाचा-भतीजे , आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, नाली के पानी के विवाद के लिए थी पंचायत, बातचीत के दौरान एक पक्ष ने चलाई गोली, दो लोगो की हुई थी मौत, 3 हुए थे घायल, थाना जारचा इलाके के सैथली का मामला

➡मेरठ- मेरठ में दिवाली पर पेट्रोल बम फोड़कर बनाई रील, सड़क पर पेट्रोल बम फोड़ युवकों ने बनाई रील, देवेंद्र नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से अपलोड किया, बोतल में पेट्रोल भरकर पॉलिथीन में डाला दिया, कुछ दिन पूर्व CCSU में छात्रों ने पेट्रोल बम फोड़ा था, यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों को निलंबित किया गया था, पेट्रोल बम फोड़ने वाले युवकों की तलाश में पुलिस.

➡झांसी – हार्ट पेशेंट के दरवाजे पर फोड़े जा रहे पटाखे, मना करने पर भड़के पड़ोसी, चले लात-घूंसे-डंडे, महिलाओं से भी दबंग पड़ोसियों ने की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है वीडियो, नाले का बाग दतिया गेट के पास का मामला, दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ.

Related Articles

Back to top button