गोंडा : बिना अनुमति काटे गए सागौन के 24 पेड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्दापुर गुरेटी में सागौन के कीमती वृक्षों की अवैध कटान का मामला प्रकाश में आया है।अशोक सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम चन्दापुर गुरेटी द्वारा अपनी निजी कास्तकारी भूमि पर लगे सागौन के 24 वृक्षों को बिना पातन अनुज्ञा के जड़ से काटकर बोटा बना दिया गया।यह कार्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 का स्पष्ट उल्लंघन है।सूचना मिलने पर श्री दूधनाथ पुत्र राजवली निवासी ग्राम अरावजगदीश जनपद गोरखपुर ने थाना परसपुर में तहरीर देकर इस अवैध कटान की जानकारी दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि अशोक सिंह के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, मामले की जांच की जा रही है ।