शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 23.09.2025

➡लखनऊ – हलवासिया मार्केट में GST संवाद कार्यक्रम , घटी GST के संबंध में व्यापारियों से चर्चा, सांसद दिनेश शर्मा कार्यक्रम में चीफ गेस्ट
➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद में लाखों की चोरी की वारदात, अज्ञात चोरों ने घर में वारदात को अंजाम दिया, घर में रखे लाखों के आभूषण, नगदी चोरी किए, कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर गए , पुलिस जांच में जुटी, सिकंदराबाद के हसनपुर का मामला
➡लखनऊ- प्रतापगढ़ जिले का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, STF ने अभिषेक को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया, रानीगंज थाने में दर्ज मुकदमों में था वांछित
➡मुरादाबाद – आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन, बैनर और तख्ती हाथों में लेकर प्रदर्शन, नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला गया, डिलारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡श्रावस्ती – एसपी ने खबर का लिया संज्ञान, टीम गठित कर जांच,कार्रवाई के निर्देश, गिलौला में वर्दीधारी बनकर 40 हजार की ठगी, थाने के नाम पर भरोसा दिलाकर व्यापारी से ठगी
➡अमेठी – सगरा तिराहे पर दो पक्षों में भिड़ंत, मामूली विवाद जमकर मारपीट , पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी फरार
➡मुरादाबाद – भोजपुर में रामलीला कार्यक्रम में हंगामा, कई लोगों के बीच आपस में हुई मारपीट, पुलिस की बर्बरता का शिकार हुई महिला, आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने महिला को पीटा,बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने हंगामा करने वालों पर दर्ज किया केस, देहात क्षेत्र के भोजपुर का बताया जा रहा मामला
➡मैनपुरी – कार्ड देने के बहाने घर में घुसे चोर, घर में घुसे चोरों ने की चोरी , महिला को चाकू दिखाकर चोरी, लाखों रुपये के जेवरात किए चोरी, थाना भोंगाव क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – छापे के बाद सेटिंग के आरोप की जांच ठंडे बस्ते में, XEN महेश कुमार पर असेसमेंट में खेल का था आरोप, 4 लाख के असेसमेंट को एक-चौथाई में निपटाया था, MD के जांच आदेश के बाद चीफ ने जांच से किया इंकार, दूसरी बार चिट्ठी जाने पर भी चीफ ने नहीं की जांच, मेरठ के PVVNL चीफ इंजीनियर है मुनीश चोपड़ा
निदेशक कार्मिक ने जांच के लिए 2 अफसरों की कमेटी बनाई, जांच कमेटी कई महीने से ठंडे बस्ते में डाले हुए है रिपोर्ट, 3 महीने से जांच आदेश, रिपोर्ट के खेल में कार्रवाई नहीं, PVVNL में आपसी सांठगांठ से दबाया जा रहा भ्रष्टाचार
➡लखनऊ- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,सीपी जोशी भी मौजूद
➡मेरठ- पुलिस, RAF,PAC ने निकाला फ्लैग मार्च, शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, प्रमुख चौराहों से होकर फ्लैग मार्च घंटाघर पहुंचा, त्यौहारों को लेकर पुलिस,RAF,PAC का फ्लैग मार्च, एसपी सिटी,ASP के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
➡मैनपुरी – नामजद ने चोरी की घटना को दिया अंजाम , अकेले बच्चों को देख नामजद ने की चोरी , बक्सा का ताला खोलकर जेवरात किए पार , सोने के आभूषण चोर लेकर हुए फरार , पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम वराहा की घटना
➡सीतापुर- मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पर घोषित था 25 हजार का इनाम, 13 जिलों में दर्ज हैं 40 से अधिक केस, नगदी, बाइक व सोने की चेन बरामद, मुरादाबाद का रहने वाला है आरोपी सुनील , शहर कोतवाली व क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
➡गोरखपुर- SP जीआरपी के अभियान के तहत सफलता, मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले 3 अरेस्ट, अभियुक्त अभिषेक, धीरज, आलोक गिरफ्तार, 15 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, गांजा की अनुमानित कीमत ढाई लाख से अधिक, ट्रेनों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते थे, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
➡हापुड़ – पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ा, गैंगस्टर एक्ट के केस में चल रहा था फरार, गैंगस्टर पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज, आरोपी को सिकंदरपुर भट्टे के पास से पकड़ा, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡आगरा – जिला जेल, सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, एडीसीपी, डीएम, जिला जज निरीक्षण करने पहुंचे, जेल में बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, व्यवस्थाएं परखी, जेल में अस्पताल, महिला, पुरुष कैदियों की बैरक की चेक
➡बिजनौर- घर से युवक का मिला शव, घर पर अकेला रह रहा था मृतक , पत्नी व बच्चे नोएडा में करते हैं काम, थाना धामपुर के शक्ति नगर की घटना
➡आगरा – थाना ट्रांस यमुना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे आरोपी, नकली पीली धातु बेचने वाले 2 लोग गिरफ्तार, आरोपियों से नकली आभूषण और तमंचा बरामद, नकली सोना बेचकर लोगों से की लाखों की ठगी , नकली चेन, झुमके, कुंडल, मंगलसूत्र बरामद किया, पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी जब्त किया, ट्रांस यमुना पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई
➡रायबरेली- मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग , आग लगने से लाखों का माल जला, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, टीम आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा- रोजगार सेवक की हत्या का खुलासा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र ने की थी राजकुमार की हत्या, एक्सीडेंट कर पूर्व प्रधान वीरेंद्र ने की थी हत्या, आने वाले चुनाव में रोड़ा बन रहा था रोजगार सेवक, राजकुमार के गांव की ही महिला से थे अवैध संबंध, महिला से वीरेंद्र की शिकायत करा रहा था राजकुमार, पूर्व प्रधान वीरेंद्र, उसके दो फुफेरे भाई पकड़े गए, गांव मूंढाखेड़ा का पूर्व प्रधान है आरोपी हत्यारा वीरेंद्र, नौगांवा सादात पुलिस को मिली सफलता
➡रामपुर – बुलंदशहर के सपा नेता आज़म के घर पहुंचे, सपा नेताओं ने घर के गेट पर बांटी मिठाइयां, आजम के घर के बाहर लोगों का पहुंचना शुरू, पुलिस का मूवमेंट भी शुरू,थाना प्रभारी गंज पहुंचे
➡कन्नौज – दबंगों ने महिलाओं को जमकर पीटा, घर में बकरी चली जाने के चलते पीटा, महिलाओं को बचाने आये युवक को पीटा, मारपीट में 4 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रतापुर्वा गांव का मामला