उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 21.09.2025

➡ लखनऊ- नमो युवा रन का शुभारंभ आज, सीएम योगी आज करेंगे शुभारंभ, ‘नशामुक्त भारत’ के लिए ‘नमो युवा रन’, लखनऊ में आज सुबह 8 बजे कार्यक्रम

➡ लखनऊ- लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद, रेस्टोरेंट में युवक पर जानलेवा हमला, 10-12 दबंगों ने संदीप सिंह को पीटा, मरणासन्न हालत में पहुंचा पीड़ित, वीडियो 5 सितंबर का वायरल, रेस्टोरेंट वालों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज की सिर्फ 151 की कार्रवाई, मुचलके पर छूटते ही आरोपी ने बनाई रील, थाने के बाहर निकलते ही गाली देते हुए रील बनाई, थाने के बाहर पुलिस, पीड़ित को दी गालियां, घटना का सीसीटीवी भी आया सामने, गोमती नगर पुलिस सवालों के घेरे में

➡ लखनऊ- यूपी में नमो युवा रन का आयोजन, नशामुक्त भारत के लिए मैराथन, सीएम योगी लखनऊ से करेंगे शुभारंभ, सुबह 8 बजे नमो रन का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे मौजूद, अलग-अलग जिलों में नमो युवा रन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा में रहेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बरेली में रहेंगे, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर में रहेंगे, मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर में रहेंगे, मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी में रहेंगी, मंत्री दयाशंकर सिंह सहारनपुर में रहेंगे

➡ लखनऊ- बगैर नंबर बेकाबू थार ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 6 घायल, खाटू श्याम जा रहे 8 श्रद्धालुओं को रौंदा, ऑटो में जोरदार टक्कर से बड़ा हादसा, घटना के बाद 3 किलोमीटर तक भागा थार चालक, पुलिस गश्त दल ने थार का पीछा किया, थार चालाक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, घायलों को अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लखनऊ के कैंट क्षेत्र के मनिया बाजार का मामला

➡ लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी उपलब्धि, फुट पेट्रोलिंग पोर्टल को मिला सम्मान, लगातार दूसरे वर्ष मिला स्कॉच पुरस्कार, उत्तर प्रदेश पुलिस को गर्व का क्षण

➡ लखनऊ- लखनऊ में झूठी लूट की कहानी का खुलासा, मुनीम शशिभूषण तिवारी गिरफ्तार, बैंक कर्ज़ चुकाने के लिए रची साज़िश, मालिक को दी 5 लाख की लूट की झूठी सूचना, CCTV और पूछताछ में सामने आई सच्चाई, पुलिस ने 5 लाख रुपए बरामद किए, SHO नाका श्रीकांत राय की टीम को कामयाबी

➡ गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज, विजन 2047 विषयक कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे, ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन 2047, सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे, महायोगी गोरखनाथ विवि ऑडिटोरियम में कार्यक्रम

➡ बलिया- हल्दी थाना क्षेत्र हत्याकांड, हल्दी क्षेत्र में युवक की गोली लगने से मौत, दो गुटों के बीच हो रही थी फायरिंग, फायरिंग के बीच पहुंचा युवक बना शिकार, मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई, बर्थडे पार्टी से लौट रहा था युवक, अचानक हुई फायरिंग में लगी गोली, मौके पर पहुंचे एसपी, जांच में जुटे, दोनों गुटों के सदस्यों से हो रही पूछताछ, हल्दी थाना क्षेत्र का मामला

➡ बरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का 2 दिवसीय बरेली दौरा, ब्रजेश पाठक ने सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना, सपा शासन में हुए हजारों दंगे- डिप्टी सीएम, ‘मुजफ्फरनगर दंगा को अब तक नहीं भूले लोग’, सड़कों, बिजली की हालत थी बदहाल- डिप्टी सीएम, मोदी जी ने जीता जनता का भरोसा- डिप्टी सीएम, ‘योगी सरकार ने दी कानून-व्यवस्था को मजबूती’, गौ-हत्या को बढ़ावा देती थी सपा सरकार- डिप्टी सीएम, ‘आज 12 लाख से ज्यादा गोवंश की देखरेख हो रही’

➡ अलीगढ़- शाहजमाल कब्रिस्तान में हंगामा, दबंगों ने कब्र खोद शव निकाला बाहर, कब्र से शव निकालते वीडियो वायरल, मौक़े पर लोगों ने जताया आक्रोश, कब्र के बराबर में दफनाने की थी ज़िद, ग़लती से खोद दी किसी और की कब्र, देहली गेट थाना क्षेत्र का मामला…

➡ फ़िरोज़ाबाद- शब्बर की हवेली के सामने हादसा, वृद्ध महिला को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, हाईवे क्रॉस कर रही थीं वृद्ध महिला, स्कूटी की जोरदार टक्कर से महिला घायल, मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोग, घायल महिला को अस्पताल भेजा गया, थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची, थाना रसूलपुर क्षेत्र की घटना

➡ इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज इटावा दौरा, सुबह 11 बजे अखिलेश यादव पहुंचेंगे इटावा, 12 बजे स्टेशन रोड स्थित LIC कार्यालय में आएंगे, सिद्ध हनुमान मंदिर में आकर दर्शन करेंगे, समयानुसार श्री केदारेश्वर मंदिर में भी दर्शन करेंगे

➡ बाराबंकी- महिला हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, मुठभेड़ में आरोपी राजू के पैर में लगी गोली, राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, दूसरा नामजद आरोपी विपेंद्र भी गिरफ्तार, मृतका 19 सितंबर को गई थी राजू के साथ, करुणावती का शव नहर में मिला, सिर पर थी चोट, दोनों आरोपी मृतका के गांव के ही रहने वाले, राजू वर्मा के खिलाफ पहले से कई केस है दर्ज, मसौली थाना क्षेत्र का मामला

➡ नोएडा- नोएडा पुलिस की महिला आरक्षी मधु की बड़ी उपलब्धि, मधु ने वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप, पुणे में जीता गोल्ड, 4th नेशनल चैंपियनशिप, कटक में भी मधु को गोल्ड, 3rd IT नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, नासिक में गोल्ड, 38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड में जीता ब्रॉन्ज मेडल, CP नोएडा ने दी मधु को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी

➡ बहराइच- बहराइच में डूबकर तीन चचेरी बहनों की मौत, निर्माणाधीन पुल के पास बने गड्ढे में डूबकर मौत, PWD विभाग द्वारा कराया जा रहा था निर्माण कार्य, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, MLA अनुपमा जायसवाल ने परिवार को दी सांत्वना, बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र के मसीहाबाद का मामला

➡ बहराइच- दबंगों के हौसले बुलंद हुई गैंगवार की वारदात, 3 युवकों को दर्जनों दबंगों ने घेर कर पीटा, दबंगों की पिटाई में घायल हुए तीनों युवक, दरगाह क्षेत्र निवासी बताए जा रहे तीनों युवक, पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण, बहराइच थाना दरगाह इलाके के पास का मामला

➡ सीतापुर- एक महीने से आतंक बनी बाघिन पिंजरे में कैद, किसान और पांच मवेशियों को बनाया था शिकार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, वन विभाग ने किया ट्रेंकुलाइज, डॉक्टरों की निगरानी में लाया गया जिला मुख्यालय, अधिकारी से बात कर बाघिन को छोड़ा जाएगा, महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव से बाघिन को पकड़ा

➡ हापुड़- NPP के खिलाफ 42 संस्थाओं का हल्लाबोल, नियम विरोध टैक्स वसूलने का लगाया आरोप, व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं ने दी चेतावनी, बाजार बंद करने की दी चेतावनी, अधिकारियों पर शासनादेश लागू न करने की मनमानी, करीब 50 हजार भवन स्वामियों को समस्या

➡ अमेठी- स्कूली वैन में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त को दोषी करार, अभियुक्त को कोर्ट ने किया दोषी करार, पुलिस के द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार दिया दंड, 7 साल कारावास, 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया, जायस कोतवाली क्षेत्र में हुआ था मामला


Related Articles

Back to top button