उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡ लखनऊ- राजधानी में हजरतगंज पुलिस मुस्तैद, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी पुलिस, राजभवन रोड पर मिल रही थी जाम की शिकायत, हजरतगंज पुलिस ने खड़ी गाड़ियों का किया चालान, रेस्टोरेंट संचालकों को दी हिदायत, सड़क पर मिली खड़ी गाड़ियां तो होगी कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस बल कर रही पेट्रोलिंग

➡ लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ़ से पहले इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, इंडिगो फ्लाइट 6E-2111 में तकनीकी खराबी, रनवे पर अचानक रोका गया विमान, यात्रियों में मची अफरातफरी, मचा हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित वापस लाए गए, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया दिल्ली, इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी की जांच जारी, इंजीनियरों की टीम कर रही कारणों की तलाश

➡ लखनऊ- चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, नाबालिगों की तस्करी की बड़ी साज़िश नाकाम, गंगा सतलज एक्सप्रेस से 5 नाबालिग बरामद, बिहार से जम्मू-कश्मीर ले जाए जा रहे थे बच्चे, झारखंड निवासी हसरूद्दीन अंसारी गिरफ्तार, बच्चों को काम दिलाने के बहाने ले जा रहा था आरोपी, चारबाग पहुंचते ही आरोपी को RPF ने दबोचा गया, RPF ने आरोपी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपा

➡ लखनऊ- साइबर ठगी का नया मामला आया सामने, इंस्पेक्टर के भाई को ठगों ने बनाया निशाना, BSF इंस्पेक्टर विजय के भाई से हुई ठगी, ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया, कृष्णानगर के विनय गुप्ता को फंसाया गया, मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी बताकर डराया गया, 4 घंटे तक रखा गया ‘डिजिटल अरेस्ट’ में, विनय से एक लाख रुपये ठगों ने वसूले, पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में दर्ज कराई FIR

➡ लखनऊ- काकोरी बस हादसा का मामला, रोडवेज बस चालक अनिल से पुलिस करेगी पूछताछ, अनिल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हालत में सुधार, हादसे में 5 लोगों की , 19 यात्री घायल हुए थे, मृतक नरदेव के पिता चंद्रदेव की तहरीर पर केस, पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने में जुटी

➡ वाराणसी- वाराणसी में अधिवक्ता की पिटाई, पुलिसकर्मी द्वारा बीच चौराहे पर की गई पिटाई, पिटाई से घायल हुआ वकील शिव प्रताप सिंह, शिव को ट्रामा सेंटर में करवाया गया भर्ती, रास्ता बंद किए जाने को लेकर हुआ था विवाद, वकील का पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद, पुलिसकर्मी की पिटाई से वकीलों में आक्रोश, ट्रामा सेंटर के बाहर वकीलों का लगा जमावड़ा, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

➡ उन्नाव- विशालकाय अजगर देख मचा हड़कंप, फतेहपुर 84 क्षेत्र में दिखा विशालकाय अजगर, जंगल के पास अचानक सड़क पर आया अजगर, सूचना देने पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

➡ गाजियाबाद- पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, 2 दर्जन अपराधों में वांटेड है लुटेरा शाहबाज, गोली लगने से शाहबाज घायल, एक साथी फरार, लुटेरे राह चलते लोगों से करते थे लूटपाट, दिल्ली नोएडा NCR में करते थे लूटपाट, इंद्रापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡ जौनपुर- जौनपुर में दोहरे हत्याकांड से मची हलचल, 2 सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर के पास मारी गोली, बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड की फायरिंग, एक भाई की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में, सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित

➡ झांसी- सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ने की खबरें निकली अफवाह, यूट्यूब चैनलों पर फैलाई गई थी झूठी सूचना, जांच में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, ग्राम सुरक्षा समिति ने अफवाहों से बचने की अपील की, ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने की मिल रही थी सूचना, ड्रोन की खबर से गांव में डर का माहौल बना रहता था

➡ हापुड़- 26 करोड़ से बिछेगी पेयजल पाइपलाइन, 20 सितंबर से शुरू होगा कार्य, जल निगम के अधिकारियों ने किया सर्वे, अमृत योजना में अभी तक लग चुके 4 नलकूप

➡ हापुड़- बुखार के कारण हुई युवक की मौत, 5 दिन से आरिफ का चल रहा था इलाज, बदलते मौसम के कारण आया था बुखार, गढ़ क्षेत्र के अठसैनी गांव का मामला

➡ गोंडा- अवैध अस्पताल में 2 नवजात की मौत मामला, गोंडा सीएमओ के बयान से लोगों में नाराजगी, कई संगठनों ने की सीएमओ के बयान की निंदा, बीजेपी युवा मोर्चा ने फूंका सीएमओ का पुतला, एलबीएस चौराहे पर लगाए CMO मुर्दाबाद के नारे, सीएमओ के खिलाफ बड़े प्रदर्शन क़ी तैयारी, गोंडा सीएमओ के भ्रष्टाचार क़ी भी शिकायत, गोंडा, बहराइच के MLA तक कर चुके शिकायत, दवा खरीद में करोड़ों के घोटाले का भी आरोप, तत्कालीन कमिश्नर तक शासन को लिख चुके पत्र, फिर भी स्वास्थ्य निदेशालय जांच को दबाए बैठा

➡ जौनपुर- जौनपुर में दोहरे हत्याकांड से मची हलचल, 2 सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर के पास मारी गोली, बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड की फायरिंग, एक भाई की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में, सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित

➡ उन्नाव- विशालकाय अजगर देख मचा हड़कंप, फतेहपुर 84 क्षेत्र में दिखा विशालकाय अजगर, जंगल के पास अचानक सड़क पर आया अजगर, सूचना देने पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

➡ बागपत- सिपाही के भाई मनीष की हत्याकांड का मामला, हत्या आरोपी को जमानत याचिका हुई खारिज, सुनवाई के बाद आरोपी संजीव की याचिका खारिज, मनीष की हत्याकांड में कई आरोपी जेल में बंद, 15 मार्च को रठौंडा गांव में हुई थी मनीष की हत्या, पुरानी रंजिश में संजीव अक्षय के साथियों के की थी हत्या, छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव का मामला

➡ बागपत- बिजली विभाग की टीम ने गांव में की छापेमारी, छापेमारी में कई गांवों से पकड़ी बिजली चोरी, मकान मालिकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में की छापेमारी

➡ बांदा- चोरी की घटनाओं का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार, कोतवाली नगर क्षेत्र में कई चोरियों में था वांछित, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दी दबिश, चिल्ली गांव के पास से दबोचा गया अभियुक्त, एसओजी व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी के पास से चोरी किया गया सोना-चांदी बरामद, पुलिस कर रही अन्य चोरियों में कड़ी पूछताछ

➡ सोनभद्र- खदान में अवैध ब्लास्टिंग का मामला, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल, एक मजदूर के दोनों हाथ उड़े, दूसरे की एक आंख और हाथ जख्मी, घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर किया रेफर, परिजनों का आरोप गलत तरीके से हुई ब्लास्टिंग, बिना लाइसेंस, बिना ब्लास्टर चल रही ब्लास्टिंग, खदान पर कोई साइन बोर्ड नहीं, बस्ती वाले हर रोज जान हथेली पर रखकर जी रहे, विरोध पर धमकी देता है खनन माफिया, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली, सुकृत गांव के पास का मामला

➡ चित्रकूट- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चित्रकूट दौरा आज, अमौसी एयरपोर्ट से हवाई पट्टी चित्रकूट पहुंचेंगे, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, बैठक के बाद अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक, रतनप्पा कुम्भार की 116वीं जयंती पर शोभा यात्रा, प्रजापति महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे डिप्टी सीएम, 3 बजे चित्रकूट एयरपोर्ट से दिल्ली जायेंगे केशव प्रसाद


Related Articles

Back to top button