गोंडा : लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय को लेकर अभाविप ने सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र, 7 छात्रों के निष्कासन पर 48 घंटे का अल्टीमेटम


परसपुर( गोंडा ) : जनपद गोंडा में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के कार्यकर्ताओं द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं और सात छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किए जाने के विरोध में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी महोदय को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। अभाविप का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में सात छात्रों के निष्कासन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई है। परिषद ने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में 48 घंटे का समय देते हुए बताया कि यदि उक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। परिषद ने कहा कि छात्रहितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संगठन छात्रों के न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। इस अवसर पर जिला संयोजक मनीष सिंह कनोजिया, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, कर्नलगंज तहसील संयोजक अजय तिवारी, नगर मंत्री अमरेश प्रजापति, रामगोविन्द आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।