उत्तरप्रदेशकानपूरलखनऊ
Trending

आज दिनांक 14.12.2021 की सुबह 10:30 बजे तक की प्रमुख खबरें ..जो रखे आपको दिन भर के लिए अपडेट

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें……..

➡दिल्ली- दिल्ली में हवा की गुड़वत्ता बहुत खराब हुई,दिल्ली के कई इलाक़ों में AQI 400 के पार हुआ,दिल्ली में आज सुबह AQI 348 दर्ज हुआ,आनंद विहार 408, बवाना 403, जहांगीरपुरी 424,अशोक विहार 397, मेजर ध्यांचन्द स्टेडियम 392,वजीरपुर 396, सोनिया विहाड 368 AQI दर्ज हुआ,दिल्ली के रोहिणी में 398 AQI दर्ज हुआ।

➡दिल्ली- गुजरात में ओमिक्रॉन का चौथा मामला सामने आया,42 वर्षीय एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन वेरियंट की पुष्टि,देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 41 मामले सामने,अबू धाबी के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली आया था युवक।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 5784 नए केस,24 घंटे में कोरोना से 252 मरीजों की मौत।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस,अकाली दल के 100 साल पूरे होने पर बधाई- माया,सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है अकाली दल – माया,अकाली दल पंजाब में लोगों की आवाज – माया,पंजाब के लिए मेरे दिल में विशेष जगह – माया,पंजाब क्रांतिकारियों की महान भूमि है- मायावती,पंजाब चुनाव में हम अकाली दल के साथ – माया,बीएसपी-अकाली दल की सरकार बनेगी – मायावती,BSP नेताओं का सपा ज्वाइन करने पर बोलीं माया,निष्कासित नेताओं को ज्वाइन कराने से फायदा नहीं,प्रदेश की जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे- मायावती।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव का दो दिवसीय जौनपुर दौरा आज,जफराबाद के धर्मापुर में स्वागत एवं जनसभा होगी,आज सुबह 11 बजे स्वागत एवं जनसभा होगी,दोपहर 12 बजे सदर विधानसभा में स्वागत कार्यक्रम,गुलालपुर के मल्हनी बाजार में 1 बजे जनसभा होगी,जमुनियां में दोपहर 3 बजे जनसभा करेंगे अखिलेश,कल बदलापुर विधानसभा में जनसभा करेंगे अखिलेश,कल सुबह 11.30 बजे जनसभा करेंगे अखिलेश यादव,कल सुजानगंज में 12 जनसभा करेंगे अखिलेश यादव,कल जमालपुर में 1 बजे जनसभा करेंगे अखिलेश यादव,कल विवेकानंद रामलीला मैदान में 3 बजे जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया,2 जवान शहीद,12 जवान घायल अत्यंत दुखद-अखिलेश,शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया,घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं-अखिलेश।

➡लखनऊ- यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र कल से,15,17 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र,अनुपूरक बजट,लेखानुदान पेश करेगी सरकार,सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई,12.30 बजे विधान सभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक।

➡नोएडा- किसानों और प्राधिकरण के बीच नहीं बनी बात,किसानों और अथॉरिटी के अधिकारियों की 12वीं वार्ता विफल,किसानों ने धरना जारी रखने का एलान किया,नक्शा नीति आबादी निस्तारण को लेकर चल रहा धरना,नोएडा के प्राधिकरण दफ्तर पर किसान दे रहे धरना।

➡नोएडा- UP TET पेपर लीक का मामला,पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया,2 मुख्य आरोपियों की ली रिमांड,संजय उपाध्य,राय अनूप प्रसाद की ली रिमांड,पुलिस ने कोर्ट से 11 घंटों की रिमांड पर लिया,मामले लिप्त फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ,पेपर लीक मामले में हो सकते हैं अहम खुलासे,अन्य आरोपियों को लेकर होगी पूछताछ।

➡नोएडा- विदेश से लोटे 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले,इंग्लैंड और सिंगापुर से लौटे थे 5 लोग,जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली NDMC भेजे गए सैम्पल,विदेश से आए 4,729 लोगों में से 80% लोग ट्रेस किए गए।

➡गोरखपुर- आज गोरखपुर आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,गोरखपुर विवि,MMMUT के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी,15 दिसम्बर को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम,आज रात्रि विश्राम गोरखपुर विवि के गेस्ट हाउस में करेगी।

➡गाजियाबाद- 24 घण्टे में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए,क्रासिंग रिपब्लिक बना कोरोना का कलस्टर,12 दिनों में 8 लोग हुए कोरोना संक्रमित,सभी की जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजे गए सैंपल,कैम्प लगाकर की जा रही कोरोना संक्रमितों की जांच।

➡गाजियाबाद- 15 दिसंबर को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर छोड़ेंगे किसान,फतेह मार्च का राकेश टिकैत ने पोस्टर जारी किया,फतेह मार्च निकलने का आह्वाहन किया,गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली तक निकलेगी यात्रा,कल सुबह 9 बजे गाजीपुर बॉर्डर छोड़ेंगे किसान।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद शहर का AQI बेहद खराब,सुबह 6 बजे का AQI 288 दर्ज किया गया,जिले में लोनी सबसे अधिक प्रदूषित इलाका,हवा की रफ्तार थमने से बढ़ रहा प्रदूषण।

➡मथुरा- शादी समारोह में विवाद के बाद फायरिंग से हड़कंप,फायरिंग में शादी में मौजूद एक युवक को लगी गोली,बसेरा होटल में शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग,पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना क्षेत्र के बसेरा होटल में चल रही थी शादी।

➡बस्ती- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,हत्या के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश,मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश गिरफ्तार,2 अवैध असलहा, 3 कारतूस किया बरामद,लालगंज थाना के कुदरहा रोड पर हुई मुठभेड़।

➡बदायूं- कंटेनर और पिकअप की भीषण भिड़ंत,पिकअप चालक समेत 2 की मौत, 4 घायल,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,मूसाझाग के फरीदापुर गांव की घटना।

➡आगरा- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग,बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा और बाइक बरामद,छलेसर-रहनकला के जंगल में हुई मुठभेड़,एत्मादपुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡ललितपुर- लाइन टूटने से टपरे में लगी भीषण आग,11 हजार केवी की लाइन टूटने से लगी आग,आग लगने से गाय की जलकर मौत,ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू,कोतवाली थाने के मसौरा खुर्द का मामला।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button