
➡रायबरेली- गाड़ी खड़ी करने को लेकर युवक की गार्ड से बहस, युवक ने साथियों को बुलाकर गार्ड को पीटा, नाराज स्टाफ ने ओपीडी बन्द कर किया विरोध, आरोपी युवक की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡कन्नौज – अनियंत्रित कार आगे जा रही DCM में घुसी, कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल, लोगों ने घायलों को भिजवाया अस्पताल,, कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे कार सवार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के NH34 का मामला
➡हमीरपुर – SP दीक्षा शर्मा ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, एसपी ने समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश, समस्याओं में हीलाहवाली करने पर लगाई फटकार, लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को फटकार, थाने में ही समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
➡देवरिया – विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान की धमकी, CM योगी को भी मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया के जरिए दोनों को धमकी दी गई, विधायक ने सीएम से की थी मजार की शिकायत, गोरखपुर ओवरब्रिज के पास मजार की शिकायत की, मजार की शिकायत के बाद दी धमकी, जांच जारी, जिला प्रशासन मजार के दस्तावेज खंगालने में जुटा
➡प्रतापगढ़- लालगंज में 12वीं की छात्रा से रेप मामला, अपना दल (एस) का नेता जय कौशल जेल भेजा गया, जय कौशल के रेस्टोरेंट में छात्रा के साथ रेप, रेप के आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी, टनाटन रेस्टोरेंट को भी पुलिस ने सील किया, पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी जेल भेजा, रेस्टोरेंट में किराए पर कमरा देने का आरोप
➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बयान, जीतू पटवारी के बयान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी भी है – सुधांशु, ‘इनके नेताओं के बयान महिलाओं के खिलाफ’, महिलाओं के शराब पीने पर बोले थे जीतू पटवारी
➡अलीगढ़- पागल कुत्ते द्वारा महिला को काटने का मामला, महिला चार दिन एडमिट रही, सभी रेबीज डोज़ लगाई, परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अलग वॉर्ड में एडमिट, डॉक्टरों ने बताया, महिला में हैं रेबीज के लक्षण, डॉक्टरों ने लोगों को दूर रहने की दी सलाह, जब सभी इलाज हो गए तो कैसे रेबीज फेली-परिजन, मलखान सिंह जिला अस्पताल में महिला भर्ती , रोरावर थाना इलाके के अलहदादूर की निवासी महिला, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला
➡हमीरपुर – सांपों से खेलते युवक का वीडियो वायरल, सांपों को पकड़ने में माहिर युवक, सुमेरपुर कस्बे का रहने वाला है युवक, हजारों सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ देता, सूचना पर युवक पहुंचता है सांप पकड़ने
➡बाराबंकी – रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप को मारी टक्कर, विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे, जोरदार टक्कर से 24 से ज्यादा श्रद्धालु हुए घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर, बस चालक बस लेकर फरार, भीषण टककर से पिकअप गाड़ी किनारे गड्ढे मे पलटी, कोतवाली रामनगर क्षेत्र के एक ढाबा के पास की घटना
➡चंदौली- दबंगों ने ढहा दी निरंजन यादव की बाउंड्री वाल, पुलिस टीम की उपस्थिति में हुआ था निर्माण, निरंजन के पक्ष में शासन ने दिया था फैसला, पीड़ित ने लगाया स्थानीय लेखपाल पर आरोप, ‘लेखपाल की मिलीभगत से गिराई बाउंड्री वॉल’, डिमांड पूरी नहीं करने पर गिराई बाउंड्री वाल, पीड़ित को थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली का मामला
➡बिजनौर – स्कूल में शिक्षकों के 2 गुटों के बीच मारपीट, कहासुनी के बाद शिक्षकों के दो गुटों में मारपीट, बच्चों के सामने आपस में भिड़े, कपड़े फाड़े, स्कूल में अन्य टीचरों ने कराया बीच बचाव, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर , थाना धामपुर के KM इंटर कॉलेज का मामला
➡बदायूं – भारत समाचार की खबर का हुआ असर, धर्मांतरण के आरोप में चार पर केस दर्ज़, कासगंज के ह्रदेश कुमार समेत चार पर आरोप, 30 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली गांव का मामला
➡जालौन – मजदूरों की जान से खिलवाड़ करते बिजली ठेकेदार, बिना सुरक्षा उपकरण करवा रहे लाइन की मरम्मत, आए दिन हो रहे हादसों से भी नहीं ले रहे सबक, कुठौंद में बिना सुरक्षा उपकरण कराए जा रहे काम
➡अलीगढ़- आधार कार्ड बनाने के नाम पर भ्रस्टाचार, आम लोगों के लिए दिन में साइट बंद, 3500 रिश्वत लेकर बनाये जा रहे आधार, टप्पल थाना इलाके के डाकघर का मामला
➡इटावा- करंट की चपेट में आने से युवक मौत, बीच सड़क पर टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन, चौबिया के सर्विस रोड हरदू के पास का मामला
➡मथुरा- 10 साल का बच्चा 5 लाख चोरी कर फरार, पीड़ित अतर सिंह गांव डहरुआ का रहने वाला, जमीन की रजिस्ट्री करने आया था किसान, बैग में रखी थी 10 लाख रुपए की गड्डियां, 5 लाख रूपए की गड्डियां ले गया चोर, स्टांप खरीदने के दौरान हुई घटना, मांट तहसील के पास चेंबर का मामला
➡गाजियाबाद – मंत्री असीम अरुण पहुंचे गाजियाबाद, मंत्री कलेक्ट्रेट में ले रहे अधिकारियों की बैठक, विकास कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक, सभी विभागों के अध्यक्ष बैठक में शामिल
➡काशीपुर- एक निजी हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, इलाज के दौरान बच्ची की मौत से हंगामा, आयुष्मान योजना का गलत इस्तेमाल का आरोप, इलाज में अस्पताल ने की लापरवाही- परिजन, पुलिस के समझाने पर शांत हुए गुस्साए परिजन
➡लखनऊ- 7वीं का छात्र वीर विराट ठाकुर बना चर्चा का विषय, प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा लखनऊ का छात्र, 400 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा छात्र, घर पर बिना बताए हाईवे से साइकिल चलाकर पहुंचा , मां की डांट से नाराज था छात्र वीर विराट ठाकुर, छात्र वीर प्रेमानंद महाराज का है बड़ा प्रशंसक, मां-बाप ने पारा थाने में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी, CCTV की मदद से पुलिस ने छात्र वीर को ढूंढा, वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से प्रेरित है छात्र
➡महोबा- किसानों ने निकाला पैदल मार्च, बीमा कंपनियों के विरोध में निकाला मार्च, बीमा कंपनियों ने फसल बीमा के नाम की वसूली, किसानों से की करोड़ों की वसूली, डीएम को ज्ञापन सौंप कर की जांच की मांग
➡फर्रुखाबाद – लगातार बारिश से कच्ची दीवार गिरी, दीवार गिरने से 15 जानवरों की मौत , बाड़े के अंदर बंद थे 30 जानवर , जानवरों की मौत से लाखों का नुकसान, थाना जहानगंज क्षेत्र के पंजूखिरिया गांव का मामला
➡शाहजहांपुर- नवजात की लाश लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, महिला पुलिसकर्मी पर धक्का देने का आरोप, पेट मे मर गया था बच्चा, लगाई गुहार, अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी राजस्व, पुलिस टीम, कब्जा हटाने के दौरान हुई थी धक्का मुक्की, थाना काँट क्षेत्र के अकार्र रसूलपुर की घटना
➡सीतापुर- बाय बैक गारंटी कार्यक्रम का शुभारंभ , वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने किया शुभारंभ, ‘बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने बनाया प्लान’, ‘पिंजरे में न आने पर ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश’, वन जीवों से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया अलर्ट, सीतापुर,लखीमपुर, पीलीभीत में वन्यजीव अधिक, सौर पैनल से तारों में दौड़ेगा हल्का करंट -राज्यमंत्री , आबादी से जंगली जानवरों को दूर रखने में मिलेगी मदद
➡रायबरेली- 7 बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, 37 वर्षीय महिला को 22 वर्षीय भांजे से प्यार, लालती को भांजा उदयराज लेकर हुआ फरार, पीड़ित पति राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर, तीन लाख रुपये, जेवरात लेकर पत्नी फरार, दिल्ली में माली की नौकरी करता पीड़ित पति, बच्चों को घर में बन्द कर पत्नी हुई फरार, भांजा हैदरगढ़ के देवैचा मजरे लाही गांव का निवासी, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का मामला
➡लखनऊ- ताज होटल में इंडिया गठबंधन के सांसदों का लंच , बी सुदर्शन रेड्डी के साथ सभी सांसदों ने लंच किया, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेताओं में चर्चा हुई, सांसद राजीव राय,धर्मेंद्र यादव,प्रिया सरोज मौजूद
➡देहरादून- CM धामी ने विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण किया, पारदर्शी और त्वरित कार्य प्रणाली पर दिया जोर, विधानसभा सचिवालय, मंत्री कक्षों का निरीक्षण किया, प्रशासनिक दफ्तरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली, कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन के निर्देश
➡गाजीपुर- तेज रफ्तार टेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत, हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ की घटना
➡रायबरेली- विश्व दलित परिषद अध्यक्ष ने कमिश्नर का काफिला रोका, पुलिस ने फरियादियों को मिलने से किया गया था मना, काफिले की गाड़ी देख अचानक पहुंच गए राजेश कुरील, राजेश कुरील ने जिला प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, कमिश्नर रोशन जैकब से फरियाद लगाने आए थे फरियादी, आवास के लिए जमीन पट्टा किये जाने की है मांग
➡मथुरा- भाकियू भानू का बड़ा एलान , 13 सितम्बर को होगी महापंचायत, खाद की समस्या को लेकर पहुंचे डीएम कार्यालय, खाद की समस्या से किसान परेशान- जिलाध्यक्ष , जल भराव, खाद की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
➡मिर्जापुर- गंगा ने पकड़ी फिर से रफ्तार, 8.25 सेमी प्रति घण्टे की रफ्तार , 75.21 मीटर पहुचा गंगा का जलस्तर, लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, जिले में 76.72 पर खतरे का निशान
➡गोरखपुर- आप नेता कुंजबिहारी की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में इलाज के दौरान कुंजबिहारी की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई, परिजनों, आप कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हुई, पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते समय धक्कामुक्की, SHO गोरखनाथ शशिभूषण राय का सिर फट गया , पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बिल्डिंग मैटेरियल का भी काम करता था कुंजबिहारी, अभिषेक के घर 50 हज़ार बकाया का मांगने गया था, अभिषेक ने साथियों संग मृतक पर हमला बोला था, पुलिस ने अभिषेक समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया था, आज इलाज के दौरान कुंजबिहारी की मौत पर हंगामा, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल का मामला
➡लखनऊ- रिफा-ए-आम क्लब पहुंचे एलडीए के अधिकारी, बुलडोजर से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई, सालों से झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों का था कब्जा, अवैध मकान,गाड़ियों के गैराज और दुकानें बनी थी, LDA ने कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया था, समय से कब्जा न हटाने पर किया गया ध्वस्तीकरण, थाना वजीरगंज की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
—- शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡रायबरेली- गाड़ी खड़ी करने को लेकर युवक की गार्ड से बहस, युवक ने साथियों को बुलाकर गार्ड को पीटा, नाराज स्टाफ ने ओपीडी बन्द कर किया विरोध, आरोपी युवक की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡कन्नौज – अनियंत्रित कार आगे जा रही DCM में घुसी, कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल, लोगों ने घायलों को भिजवाया अस्पताल,, कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे कार सवार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के NH34 का मामला
➡हमीरपुर – SP दीक्षा शर्मा ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, एसपी ने समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश, समस्याओं में हीलाहवाली करने पर लगाई फटकार, लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को फटकार, थाने में ही समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
➡देवरिया – विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान की धमकी, CM योगी को भी मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया के जरिए दोनों को धमकी दी गई, विधायक ने सीएम से की थी मजार की शिकायत, गोरखपुर ओवरब्रिज के पास मजार की शिकायत की, मजार की शिकायत के बाद दी धमकी, जांच जारी, जिला प्रशासन मजार के दस्तावेज खंगालने में जुटा
➡प्रतापगढ़- लालगंज में 12वीं की छात्रा से रेप मामला, अपना दल (एस) का नेता जय कौशल जेल भेजा गया, जय कौशल के रेस्टोरेंट में छात्रा के साथ रेप, रेप के आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी, टनाटन रेस्टोरेंट को भी पुलिस ने सील किया, पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी जेल भेजा, रेस्टोरेंट में किराए पर कमरा देने का आरोप
➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बयान, जीतू पटवारी के बयान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी भी है – सुधांशु, ‘इनके नेताओं के बयान महिलाओं के खिलाफ’, महिलाओं के शराब पीने पर बोले थे जीतू पटवारी
➡अलीगढ़- पागल कुत्ते द्वारा महिला को काटने का मामला, महिला चार दिन एडमिट रही, सभी रेबीज डोज़ लगाई, परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अलग वॉर्ड में एडमिट, डॉक्टरों ने बताया, महिला में हैं रेबीज के लक्षण, डॉक्टरों ने लोगों को दूर रहने की दी सलाह, जब सभी इलाज हो गए तो कैसे रेबीज फेली-परिजन, मलखान सिंह जिला अस्पताल में महिला भर्ती , रोरावर थाना इलाके के अलहदादूर की निवासी महिला, बन्नादेवी थाना इलाके का मामला
➡हमीरपुर – सांपों से खेलते युवक का वीडियो वायरल, सांपों को पकड़ने में माहिर युवक, सुमेरपुर कस्बे का रहने वाला है युवक, हजारों सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ देता, सूचना पर युवक पहुंचता है सांप पकड़ने
➡बाराबंकी – रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप को मारी टक्कर, विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाकर वापस घर लौट रहे थे, जोरदार टक्कर से 24 से ज्यादा श्रद्धालु हुए घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर, बस चालक बस लेकर फरार, भीषण टककर से पिकअप गाड़ी किनारे गड्ढे मे पलटी, कोतवाली रामनगर क्षेत्र के एक ढाबा के पास की घटना
➡चंदौली- दबंगों ने ढहा दी निरंजन यादव की बाउंड्री वाल, पुलिस टीम की उपस्थिति में हुआ था निर्माण, निरंजन के पक्ष में शासन ने दिया था फैसला, पीड़ित ने लगाया स्थानीय लेखपाल पर आरोप, ‘लेखपाल की मिलीभगत से गिराई बाउंड्री वॉल’, डिमांड पूरी नहीं करने पर गिराई बाउंड्री वाल, पीड़ित को थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली का मामला
➡बिजनौर – स्कूल में शिक्षकों के 2 गुटों के बीच मारपीट, कहासुनी के बाद शिक्षकों के दो गुटों में मारपीट, बच्चों के सामने आपस में भिड़े, कपड़े फाड़े, स्कूल में अन्य टीचरों ने कराया बीच बचाव, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर , थाना धामपुर के KM इंटर कॉलेज का मामला
➡बदायूं – धर्मांतरण के आरोप में चार पर केस दर्ज़, कासगंज के ह्रदेश कुमार समेत चार पर आरोप, 30 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली गांव का मामला
➡जालौन – मजदूरों की जान से खिलवाड़ करते बिजली ठेकेदार, बिना सुरक्षा उपकरण करवा रहे लाइन की मरम्मत, आए दिन हो रहे हादसों से भी नहीं ले रहे सबक, कुठौंद में बिना सुरक्षा उपकरण कराए जा रहे काम
➡अलीगढ़- आधार कार्ड बनाने के नाम पर भ्रस्टाचार, आम लोगों के लिए दिन में साइट बंद, 3500 रिश्वत लेकर बनाये जा रहे आधार, टप्पल थाना इलाके के डाकघर का मामला
➡इटावा- करंट की चपेट में आने से युवक मौत, बीच सड़क पर टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन, चौबिया के सर्विस रोड हरदू के पास का मामला
➡मथुरा- 10 साल का बच्चा 5 लाख चोरी कर फरार, पीड़ित अतर सिंह गांव डहरुआ का रहने वाला, जमीन की रजिस्ट्री करने आया था किसान, बैग में रखी थी 10 लाख रुपए की गड्डियां, 5 लाख रूपए की गड्डियां ले गया चोर, स्टांप खरीदने के दौरान हुई घटना, मांट तहसील के पास चेंबर का मामला
➡गाजियाबाद – मंत्री असीम अरुण पहुंचे गाजियाबाद, मंत्री कलेक्ट्रेट में ले रहे अधिकारियों की बैठक, विकास कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक, सभी विभागों के अध्यक्ष बैठक में शामिल
➡काशीपुर- एक निजी हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, इलाज के दौरान बच्ची की मौत से हंगामा, आयुष्मान योजना का गलत इस्तेमाल का आरोप, इलाज में अस्पताल ने की लापरवाही- परिजन, पुलिस के समझाने पर शांत हुए गुस्साए परिजन
➡लखनऊ- 7वीं का छात्र वीर विराट ठाकुर बना चर्चा का विषय, प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा लखनऊ का छात्र, 400 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा छात्र, घर पर बिना बताए हाईवे से साइकिल चलाकर पहुंचा , मां की डांट से नाराज था छात्र वीर विराट ठाकुर, छात्र वीर प्रेमानंद महाराज का है बड़ा प्रशंसक, मां-बाप ने पारा थाने में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी, CCTV की मदद से पुलिस ने छात्र वीर को ढूंढा, वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से प्रेरित है छात्र
➡महोबा- किसानों ने निकाला पैदल मार्च, बीमा कंपनियों के विरोध में निकाला मार्च, बीमा कंपनियों ने फसल बीमा के नाम की वसूली, किसानों से की करोड़ों की वसूली, डीएम को ज्ञापन सौंप कर की जांच की मांग
➡फर्रुखाबाद – लगातार बारिश से कच्ची दीवार गिरी, दीवार गिरने से 15 जानवरों की मौत , बाड़े के अंदर बंद थे 30 जानवर , जानवरों की मौत से लाखों का नुकसान, थाना जहानगंज क्षेत्र के पंजूखिरिया गांव का मामला
➡शाहजहांपुर- नवजात की लाश लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, महिला पुलिसकर्मी पर धक्का देने का आरोप, पेट मे मर गया था बच्चा, लगाई गुहार, अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी राजस्व, पुलिस टीम, कब्जा हटाने के दौरान हुई थी धक्का मुक्की, थाना काँट क्षेत्र के अकार्र रसूलपुर की घटना
➡सीतापुर- बाय बैक गारंटी कार्यक्रम का शुभारंभ , वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना ने किया शुभारंभ, ‘बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने बनाया प्लान’, ‘पिंजरे में न आने पर ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश’, वन जीवों से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया अलर्ट, सीतापुर,लखीमपुर, पीलीभीत में वन्यजीव अधिक, सौर पैनल से तारों में दौड़ेगा हल्का करंट -राज्यमंत्री , आबादी से जंगली जानवरों को दूर रखने में मिलेगी मदद
➡रायबरेली- 7 बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, 37 वर्षीय महिला को 22 वर्षीय भांजे से प्यार, लालती को भांजा उदयराज लेकर हुआ फरार, पीड़ित पति राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर, तीन लाख रुपये, जेवरात लेकर पत्नी फरार, दिल्ली में माली की नौकरी करता पीड़ित पति, बच्चों को घर में बन्द कर पत्नी हुई फरार, भांजा हैदरगढ़ के देवैचा मजरे लाही गांव का निवासी, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का मामला
➡लखनऊ- ताज होटल में इंडिया गठबंधन के सांसदों का लंच , बी सुदर्शन रेड्डी के साथ सभी सांसदों ने लंच किया, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेताओं में चर्चा हुई, सांसद राजीव राय,धर्मेंद्र यादव,प्रिया सरोज मौजूद
➡देहरादून- CM धामी ने विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण किया, पारदर्शी और त्वरित कार्य प्रणाली पर दिया जोर, विधानसभा सचिवालय, मंत्री कक्षों का निरीक्षण किया, प्रशासनिक दफ्तरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली, कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन के निर्देश
➡गाजीपुर- तेज रफ्तार टेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत, हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ की घटना
➡रायबरेली- विश्व दलित परिषद अध्यक्ष ने कमिश्नर का काफिला रोका, पुलिस ने फरियादियों को मिलने से किया गया था मना, काफिले की गाड़ी देख अचानक पहुंच गए राजेश कुरील, राजेश कुरील ने जिला प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, कमिश्नर रोशन जैकब से फरियाद लगाने आए थे फरियादी, आवास के लिए जमीन पट्टा किये जाने की है मांग
➡मथुरा- भाकियू भानू का बड़ा एलान , 13 सितम्बर को होगी महापंचायत, खाद की समस्या को लेकर पहुंचे डीएम कार्यालय, खाद की समस्या से किसान परेशान- जिलाध्यक्ष , जल भराव, खाद की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
➡मिर्जापुर- गंगा ने पकड़ी फिर से रफ्तार, 8.25 सेमी प्रति घण्टे की रफ्तार , 75.21 मीटर पहुचा गंगा का जलस्तर, लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, जिले में 76.72 पर खतरे का निशान
➡गोरखपुर- आप नेता कुंजबिहारी की मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में इलाज के दौरान कुंजबिहारी की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई, परिजनों, आप कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हुई, पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते समय धक्कामुक्की, SHO गोरखनाथ शशिभूषण राय का सिर फट गया , पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बिल्डिंग मैटेरियल का भी काम करता था कुंजबिहारी, अभिषेक के घर 50 हज़ार बकाया का मांगने गया था, अभिषेक ने साथियों संग मृतक पर हमला बोला था, पुलिस ने अभिषेक समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया था, आज इलाज के दौरान कुंजबिहारी की मौत पर हंगामा, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल का मामला
➡लखनऊ- रिफा-ए-आम क्लब पहुंचे एलडीए के अधिकारी, बुलडोजर से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई, सालों से झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों का था कब्जा, अवैध मकान,गाड़ियों के गैराज और दुकानें बनी थी, LDA ने कब्जाधारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया था, समय से कब्जा न हटाने पर किया गया ध्वस्तीकरण, थाना वजीरगंज की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही