
➡लखनऊ- सीएम योगी के नेतृत्व में बना रिकॉर्ड, प्रदेश में बने 39 नए कल्याण मंडपम, कमजोर वर्ग के परिवार करेंगे धूमधाम से आयोजन, सिर्फ 11,000 रुपयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध, शादी, सामाजिक कार्यक्रमों की सभी सुविधाएं उपलब्ध, 27 कल्याण मंडपम निर्माणाधीन, सुविधाओं से लैस, 66 परियोजनाओं को मिली 260 करोड़ की स्वीकृति, गोरखपुर में सीएम ने किए दो मंडपम का लोकार्पण, ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल से बुकिंग होगी पारदर्शी , जनता को मिलेगा कम कीमत में हाई-फैसिलिटी आयोजन
➡लखनऊ – आलमबाग बस अड्डे के पास फायरिंग, कार सवार होटल कारोबारी पर चली गोलियां, प्रशांत राय की कनपटी पर लगी गोली, मौके पर अफरा-तफरी, दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशांत राय की हालत फिलहाल स्थिर, लेनदेन के विवाद में हुई वारदात, त्कर्ष, संदीप और कृष्णा पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
➡लखनऊ- साइबर क्राइम पर बड़ी सख्ती, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश, सभी जिलों के सीओ से मांगा ब्योरा, साइबर थानों की जांच पर रखनी होगी नजर, हर महीने भेजनी होगी रिपोर्ट, रिपोर्ट जाएगी साइबर क्राइम मुख्यालय, एडीजी जोन, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर होंगे जिम्मेदार, नोडल अधिकारी रखें मुख्यालय से संपर्क, सभी जिलों की साइबर सेल रहेंगी अधीन
➡लखनऊ- होटल पार्टनरशिप विवाद में हुआ हमला, हमले में युवक पर चलाई गई गोली, हमले में युवक बाल-बाल बचा, गोली कनपटी छूकर निकल गई, गाजीपुर निवासी प्रशांत राय पर हुआ हमला, तीन आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, आलमबाग बस अड्डे के पास हुई घटना
➡लखनऊ- नागालैंड यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार के पति ने की आत्महत्या, गंगा विहार कॉलोनी निवासी थे 55 वर्षीय पीएस भारती, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे गई तो मिला शव, पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला शव, डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने की आशंका, लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – दवा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी मामला, ड्रग विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने खुलासा किया, टीम को 1 करोड़ में खरीदने की कोशिश- ड्रग विभाग , 24 घंटे चली छापेमारी में 2.43 करोड़ की दवाएं सीज, जायडस, सनफार्मा, ग्लेनमार्क की दवाइयों के प्रोडक्ट बरामद , आधा दर्जन नामी कंपनियों की दवाइयों के प्रोडक्ट बरामद, हेमा मेडिकल की दुकान, गोदाम से माल बरामद-ड्रग विभाग, नकली दवाएं होने की आशंका पर 14 सैंपल कलेक्ट-ड्रग विभाग, हिमांशु अग्रवाल के नाम से था फर्म का लाइसेंस-ड्रग विभाग, छापेमारी में 80 लाख रुपए से ज्यादा की दवाएं थी पकड़ी, टीम ने एलेग्रा 120mg की 2.97 लाख की टैबलेट पकड़ी थी, बंसल मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी जारी, बड़े जखीरे के बरामद होने की उम्मीद- ड्रग विभाग, चेन्नई से लखनऊ की पार्टी के नाम काटा था बिल, टीम को मौके से मिले थे 10 लाख की दवाओं के बिल
➡मुरादाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली,. सचिन, विकास और हसीन हुए अरेस्ट, दो बरेली और एक संभल का है निवासी, नकपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़, कब्जे से बाइक, 3 तमंचे, कारतूस, फोन बरामद, मझोला क्षेत्र के सोनकपुर पुल के पास की घटना.
➡झांसी- बंगलाघाट मोहल्ले का शातिर जालसाज फरार, ट्रेवल एजेंसी के नाम पर लोगों से लिए वाहन, 50 से ज्यादा लोगों से लिए वाहन, औने-पौने दाम पर दूसरों को कर दिए थे वाहन सुपुर्द, शुरुआत में 20-30 हजार प्रतिमाह देता रहा मालिकों को, पिछले 3 महीने से देना बंद कर दी किस्त, जीपीएस की मदद से वाहन मालिक ढूंढते रहे वाहन, पीड़ित वाहन मालिक पहुंचे कोतवाली,. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, शहर कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡मिर्जापुर – जालमपुर क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी के उफान में बह ऑटो, एक महिला की हुई मौत, 5 लोगों को बचाया गया, बांध से पानी छोड़े जाने से उफान पर चंद्र प्रभा नदी, पुलिया पार करते समय हुई घटना, पानी में बही महिला के शव को किया गया बरामद, बाकी 5 लोगों को पानी से किया गया रेस्क्यू, जमालपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली – फर्जी TET मामला आया सामने, प्रतापगढ़ जांच में हुआ खुलासा, फर्जी TET से मिली थी शिक्षक की नौकरी, बीएसए ने किया शिक्षक को बर्खास्त, डलमऊ बीईओ नंद लाल रजक ने दर्ज करवाई FIR, शिक्षक दीनानाथ वर्मा पर केस दर्ज, मखदूमपुर स्कूल में था तैनात, जांच में फर्जी पाई गई TET मार्कशीट, FIR डलमऊ कोतवाली में दर्ज
➡आगरा – सड़क हादसे के रोंगटे खड़े करने वाला CCTV वायरल, सड़क पार करने को भागा छात्र, कार ने उड़ाया, कार की टक्कर से दूर जाकर गिरा छात्र, CCTV वायरल, मौके पर मौजूद छात्रों में मच गई थी चीख पुकार, कार सवारों ने छात्र को निजी अस्पताल में कराया भर्ती , आगरा-जगनेर मार्ग नगला गज्जा के पास का मामला
➡आगरा – 2 करोड़ के घपले में 2 EXEN समेत 5 बिजलीकर्मी निलंबित, घपला करने वाले बाबू को निलंबित कर थाने में दी तहरीर, विभाग ने बाबू के खिलाफ कमला नगर थाने में दी तहरीर, पूरे मामले में अब तक छह पर गिरी गाज, घपला पकड़ने में नाकाम रहे दो और अधिकारी निलंबित, अधिशासी अभियंता रविंद्र और विजय प्रकाश निलंबित, बाबू इन दोनों अधिकारियों की आईडी का करता था इस्तेमाल, आईडी का इस्तेमाल कर भुगतान को अप्रूव करता था, भुगतान में होने वाली विसंगति को न पकड़ने में गौरव भी निलंबित
➡रायबरेली- रायबरेली में प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर चल रहा आरा, वन दारोगा के गठजोड़ से चल रहा हरियाली पर आरा, सरकारी जगह पर लगे पेड़ों की हो रही थी कटान, लेखपाल की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर, 2 नामजद, ठेकेदार, मजदूर पर दर्ज हुई एफआईआर, ठेकेदार ने लगभग एक दर्जन से अधिक पेड़ों को कटवाया, हरचंदपुर क्षेत्र के ढोडी माजरा लालपुर खास का मामला