
➡लखनऊ-लोहिया में अगले साल से एमडी रेस्पिरेटरी मेडिसिन की पढ़ाई, संस्थान में अगले साल से होगी MD रेस्पिरेटरी मेडिसिन की पढ़ाई, डीएम सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम की भी होगी शुरुआत, इलाज के दौरान मरीजों को मिलेगा पोषण, सामाजिक सहयोग, केजीएमयू प्रो. सूर्यकांत ने लोगों से ‘निक्षय मित्र’ बनने की अपील की
➡लखनऊ-KGMU ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को सर्वर डाउन रहा, मरीजों, तीमारदारों को परचा, जांच में हुई परेशानी, खून जांच के लिए मरीजों को भेजा गया गांधी वार्ड, सर्वर केबल खराबी से पूरे दिन अटकी रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट की प्रक्रिया
➡लखनऊ-अलीगंज राजकीय ITI में आज लगेगा रोजगार मेला, ब्लिंकिट, एलआईसी, टेक्नो, अन्य कंपनियां करेंगी भर्ती, 250 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति, मेधज टेक्नो में फील्ड टेक्नीशियन के 200 पद , फील्ड टेक्नीशियन के पद पर वेतन 25 हजार तक, न्यू पावर सिस्टम में फील्ड सर्विस इंजीनियर के 10 पद
➡लखनऊ-लारी कार्डियोलॉजी में मरीज परेशान, जांच कराने के लिए मरीज परेशान, जांच के लिए 2 महीने की चल रही वेटिंग, निजी केंद्रों में मरीज जांच कराने को मजबूर, KGMU लारी में आते हैं रोजाना 300 मरीज
➡लखनऊ-फिटजी कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की रफ्तार सुस्त, ईडी की धीमी जांच से छात्रों की फीस वापसी पर संकट, संचालकों की संपत्तियां जब्त नहीं कर सकी जांच एजेंसियां, जनवरी में 32 सेंटर अचानक बंद करने का है आरोप
➡लखनऊ-उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग लिमिटेड पर ED की कार्रवाई, अनिल मिठास और उसकी कंपनी के खिलाफ PC दायर, ED द्वारा गाजियाबाद एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में PC, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पीसी दायर, शिकायत 126 करोड़ के होमबायर्स फंड के हेरफेर से जुड़ी, कुछ दिनों पहले ED ने अनिल मिठास को किया था अरेस्ट
➡लखनऊ-उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को CM ने दी श्रद्धांजलि, पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने किया पोस्ट, संगीत साधना के महान साधक को श्रद्धांजलि, ‘भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी को श्रद्धांजलि’, ‘आपकी शहनाई से गुंजायमान संगीत हमेशा जीवंत रहेंगे’
➡मेरठ-भूनी टोल प्लाजा पर फौजी कपिल की पिटाई मामला, केस का आठवां आरोपी रवि करनावल गिरफ्तार, फौजी को डंडे से मारने वाला आरोपी है रवि, टोल वसूलने वाली कंपनी का ठेका निरस्त किया, मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे पर अब फ्री में गुजरेगें वाहन
➡सहारनपुर-पत्रकार पर हमला करने वाला अरेस्ट, थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने की गिरफ्तारी, नशीला पदार्थ बेच रहे 3 अभियुक्तों ने हमला किया था, फरमान कोर्ट रोड रोडवेज वर्कशॉप के सामने से गिरफ्तार
➡नैनीताल-बेतालघाट में चुनाव के दौरान फायरिंग मामला, फायरिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अमृतपाल समेत 3 गिरफ्तार, मामले में अब तक कुल 9 लोग पकड़े जा चुके, ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग में हुई थी फायरिंग, एक प्रत्याशी के समर्थकों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग, प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से की थी फायरिंग
➡मेरठ -बहसूमा में गोलू-कालू गैंग के बीच गैंगवार का मामला, बेतहाशा फायरिंग करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार हुए, गोलू गैंग के 5, कालू गैंग के 9 बदमाशों पर केस दर्ज, जमानत पर छूटे गोलू ने वर्चस्व के लिए की थी फायरिंग, बहसूमा के जंगल में टकराव के बाद फूंकी गई बाइकें, इस्टाग्राम के जरिये सक्रिय गैंग्स, कोड में होती हैं बातें, गोलू-कालू गैंग के बीच 3 साल से चल रही वर्चस्व की जंग
➡सहारनपुर -नकुड पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते थे, कब्जे से 9 एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपये बरामद, सुमित, संजय, प्रदीप को किया गिरफ्तार
➡संभल -हरिहर मंदिर बनाम शाही जामा मस्जिद मामला, सिविल डिवीजन आदित्य नारायण के कोर्ट में आज सुनवाई, न्यायालय के आदेश पर हुआ था सर्वे, शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की थीं हिंसा, संभल कोतवाली क्षेत्र स्थित विवादित ढांचा का मामला
➡श्रावस्ती-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने किया आनन फानन में अंतिम संस्कार, मायका, पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार, रिश्तेदारों से जानकारी पाकर मायके पक्ष पहुंचा , तहरीर मिलने पर होगी विधिक कार्रवाई, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर भरथा का मामला
➡बागपत-डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, बच्चेदानी की जगह पित्त की थैली का किया ऑपरेशन, नर्सिंग होम में डॉक्टरों ने किया था ऑपरेशन, परिजनों की DM से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, बालैनी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम का मामला
➡गैरसैंण-प्रातः काल भ्रमण के दौरान सीएम ने पी चाय, स्थानीय लोगों से भी CM धामी ने की मुलाकात, सरकार की योजनाओं का लोगों से फीडबैक लिया, चंद्र सिंह नेगी जी के प्रतिष्ठान पर चाय पी, गैरसैंण केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है, सत्र के समापन के बाद कुछ समय रुकने का अवसर
➡दिल्ली-5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, कल भी 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी, स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल, मैक्सफोर्ट स्कूल, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को धमकी, बीजीएस इंटरनेशनल समेत कई स्कूलों को धमकी
➡दिल्ली-बी सुदर्शन रेड्डी आज 11.30 बजे करेंगे नामांकन, विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं रेड्डी, खरगे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, नामांकन के दौरान अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद, इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे
➡प्रयागराज-जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली बिल बकाए का मामला, सांसद बर्क की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज4 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी थी फौरी राहत, बिल बकाए पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगाया गया जुर्माना, बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है
➡प्रयागराज-क्रिकेटर यश दयाल से जुड़ी खबर, यश दयाल की याचिका पर आज सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, 15 जुलाई को यश दयाल को अंतरिम राहत मिली थी, HC ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, महिला से यौन उत्पीड़न मामले में दाखिल की है याचिका, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में FIR दर्ज हुई है, FIR को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की
➡बागपत -दलित युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट का आरोप, युवती की मां के साथ मारपीट कर किया घायल, पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, बागपत कोतवाली क्षेत्र के अहेड़ा गांव का मामला



