उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें

 *17- अगस्त - रविवार*

                   👇https://www.shekharnews.com 

==============================

1 )उपराष्ट्रपति चुनाव- आज NDA उम्मीदवार का ऐलान संभव, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 6 बजे; 21 अगस्त को नामांकन

2 )हरियाणा के 2 प्रोजेक्ट, जिनका पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, पहला देश का इकलौता 8 लेन वाला एक्सप्रेसवे, दूसरे से दिल्ली-मुंबई की सीधे कनेक्टिविटी

3 )एस्ट्रोनॉट शुभांशु दिल्ली पहुंचे, पीएम से मिलेंगे, एयरपोर्ट पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया; लखनऊ में मां बोलीं- बेटे का बेसब्री से इंतजार

4 )चुनाव आयोग आज करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोट चोरी और SIR को लेकर लगे आरोपों का दे सकता है जवाब

5 )चीन से कम हो रही दूरियां, आज भारत आएंगे विदेश मंत्री वांग यी; डोभाल-जयशंकर से होगी मुलाकात

6 )सरकार ने जीएसटी सुधारों को बताया बड़ा बदलाव, कहा- गेमचेंजर बनेंगे ये सुधार; कांग्रेस पर भी साधा निशाना

7 )जीएसटी काउंसिल की मंजूरी के बाद यह नया प्रस्ताव लागू किया जा सकता है। मौजूदा 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार दरों वाली व्यवस्था को बदलकर केवल 5 और 18 प्रतिशत की दरें रखी जाएंगी। इससे 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म हो जाएंगे। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से न केवल व्यापारियों और उद्योग जगत को राहत मिलेगी बल्कि आम उपभोक्ता के लिए भी कर व्यवस्था आसान होगी।

8 )’वोट चोरी’ के खिलाफ महागठबंधन की 1300 किलोमीटर की यात्रा, राहुल गांधी- तेजस्वी यादव होंगे शामिल

9) विदेश मंत्रालय ने अलास्का शिखर सम्मेलन का स्वागत किया और अमेरिका तथा रूस के बीच हुई वार्ता को शांति की दिशा में अहम बताया। एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि वार्ता में हुई प्रगति की भारत सराहना करता है और आगे का रास्ता संवाद व कूटनीति से ही निकलेगा। 

10) कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बिगड़े बोल, RSS को बताया भारतीय तालिबान; लगाए कई गंभीर आरोप,आरएसएस देश की शांति भंग करने का काम कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “वे लालकिले से ऐसे संगठन की प्रशंसा कर रहे हैं जो कभी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा ही नहीं रहा। यह शर्मनाक है कि आरएसएस एक पंजीकृत संगठन भी नहीं है

11 )मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला को सौंपा गया नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार, ला गणेशन के निधन से खाली हुआ पद

12 )श्रीकृष्ण जन्माष्टमी:* मथुरा में प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण, 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, 5 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक हुआ

13 )मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे से टकराया विमान का पिछला हिस्सा; हलक में आई यात्रियों की जान

14 )भारत पर टैरिफ और खुद रूस के साथ बढ़ा रहे व्यापार, पुतिन ने दुनिया के सामने खोली ट्रंप की पोल

15) दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर, मुंबई में रेड अलर्ट; हिमाचल में भूस्खलन की संभावना
==============================

Related Articles

Back to top button