गोंडा : 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद व घरेलू हिंसा के मामलों में मुकदमा दर्ज

परसपुर ( गोंडा ) : थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिरनपुरवा धनावा चौराहे पर 13 अगस्त को पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार द्वारा की गई चेकिंग के दौरान इमरान कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी मोहल्ला नई बाजार थाना करनैलगंज जनपद गोंडा उम्र लगभग 30 वर्ष के कब्जे से एक अदद 12 बोर अवैध तमंचा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ग्राम घुचुवापुर मधईपुर कुर्मी में भी घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है जिसमें मालती पत्नी राम बदल लोनिया निवासी ग्राम घुचुवापुर मधईपुर कुर्मी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 13 अगस्त को रात्रि लगभग 11:30 बजे उसका पति राम बदल शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा जब उसने विरोध किया तो पति द्वारा उसे मुक्का थप्पड़ व डंडे से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में कुल दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।