
➡लखनऊ-सौरभ सेठ के आवास पर ईडी की छापेमारी, पिछले 9 घंटे से ED की टीम कर रही पूछताछ, सौरभ सेठ के परिवार से ED की पूछताछ जारी, घर पर खड़ी कारों को भी ED टीम ने खंगाला,
कार को खुलवा कर ED की टीम ने किया चेक.
➡लखनऊ-हजरतगंज में बारिश के चलते भीषण जाम,एंबुलेंस से लेकर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे,टिकैत राय तालाब रोड पर भी लगा भीषण जाम,गाड़ियों की लंबी कतार,दर्जनों वाहन जाम में फंसे.
➡जालौन-तेज रफ्तार बाइक और कार में भिड़त,पेट्रोल पंप से निकलते समय कार से भिड़ी बाइक,हादसे में बाइक सवार 3 लोग गंभीर घायल,हादसे का लाइव CCTV फुटेज आया सामने,
उरई के ग्राम कुकरगांव के पास हादसा.
➡हरदोई-सही नदी का बढ़ा जलस्तर, पिहानी के आसपास कई गांव जलमग्न,DM निरीक्षण करनेपहुंचे धोबिया आश्रम, लोगों के बीच जमीन में बैठकर जानी दिक्कतें.
➡वाराणसी- नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास,हिंदू नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास,घर से बिस्किट लेने के लिए गई थी बाहर,पड़ोसी घर के कमरे में ले गया आरोपी,
चीखने चिल्लाने पर हुआ मौके से फरार,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ-सपा विधानमंडल दल की बैठक 10 अगस्त को, अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगी बैठक ,विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया,विधानसभा सत्र में उठने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी,वोटर लिस्ट,PDA पाठशाला समेत कई मुद्दों पर चर्चा.
➡हापुड़- हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला,बाइक में महिला का दुपट्टा चेन में फंसा, दुपट्टा चेन में फंसने से हाईवे पर गिरी बाइक, पीछे आ रही कार ने बाइक में मारी टक्कर, कार के नीचे फंसे दंपति, एक महिला, बच्चा, कार के नीचे फंसे परिवार को लोगों ने निकाला , हादसे के दौरान दंपति एक महिला व बच्चा घायल, हाईवे पर हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड का मामला.
➡हापुड़- रक्षा बंधन को लेकर हापुड़ डिपो की तैयारी, 8 से 10 अगस्त तक बहनों के लिए बस सेवा फ्री, मुख्यमंत्री के आदेश पर बहनों के लिए बस सेवा फ्री,सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बहनों को बस सेवा फ्री,126 बसें निगम की , 13 बसें अनुबंधित बसे मौजूद,बहनों को सफर करने में नहीं होगी कोई परेशानी, हापुड़ रोडवेज बस डिपो ने की तैयारी.
➡आगरा-चार दिन पहले हुई चोरी का मामला ,गोदाम में रखी गुल्लक उठा ले गया चोर ,चोर का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, फुटेज के आधार पर चोर की पहचान तेज,
बाह के पुरा कनैरा रोड पर बने गोदाम का मामला.
➡बिजनौर-पहाड़ों पर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,जिले में अलग-अलग जगह बाढ़ का पानी,मेरठ बैराज रोड पर बाढ़ का पानी, रोड पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन प्रभावित,
बैराज मार्ग पर बाढ़ का जायजा लेने पहुंची डीएम, डीएम ने बाढ़ ग्रस्त गांव में फूड पैकेट बंटवाया,बाढ़ से जिले में अब तक कोई भी जन हानि नहीं,
➡मुरादाबाद-शॉर्ट सर्किट से लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग,आग की सूचना से आस पास के लोगों में हड़कंप,फैक्ट्री स्वामी शादाब ने दी अधिकारियों को सूचना,दमकल की कई गाड़ियां से मौके पर रेस्क्यू जारी,थाना मझोला इलाके की घटना.
➡बुलंदशहर- बदमाश का साथियों के साथ परिवार पर हमला,लाठी डंडे से गैंगस्टर का साथियों के साथ हमला,मारपीट के बाद पथराव का वीडियो वायरल,गैंगस्टर की संपत्ति को भी किया जा चुका जब्त,ट्रैक्टर के रुपये मांगने गया था पीड़ित,मारपीट की घटना में कई लोग घायल,पीड़ित ने SSP से लगाई न्याय की गुहार,स्थानीय पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप,थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव चिट्ठा की घटना.
➡प्रयागराज- स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,बीजेपी, सपा का चाल चरित्र एक जैसा- स्वामी,BJP कट्टर हिंदू बनने की राजनीति कर रही-स्वामी,सपा सॉफ्ट हिंदू बनने की राजनीति कर रही- स्वामी,
बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर- स्वामी .
➡हमीरपुर- चकबंदी विभाग का पेशकार गिरफ्तार,एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते किया अरेस्ट,5000 की पीड़ित से प्रमोद ने ली रिश्वत,कलेक्ट्रेट के बाहर से चकबंदी पेशकार अरेस्ट,
चकबंदी पेशकार को टीम ले गई सुमेरपुर थाने,चकबंदी पेशकार पर कार्रवाई में जुटी एंटी करप्शन टीम,हमीरपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के बाहर का मामला.
➡उत्तरकाशी- भटवाड़ी और चढ़ानी में हाइवे खोला गया, चढ़ानी में 100 मीटर से ज्यादा सड़क क्षतिग्रस्त थी, 24 घंटे से ज्यादा चला अभियान, आवागमन शुरू, गंगनानी पुल के निर्माण के लिए सामान पहुंचना शुरू, धराली जाने के रास्ते में बह गया था लोहे का पुल, 100 मीटर वैली पुल के निर्माण में 24 घंटे लगेंगे, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन शाम तक निर्माण शुरू करेगा.
➡मुरादाबाद -सीएम ने नगर आयुक्त को प्रमाण पत्र दिया, कान्हा गौशाला मुरादाबाद के कार्यों सराहना की गई, कान्हा गौशाला प्रदेश की बनी थी पहली सर्टिफाइड गौशाला, दिव्यांशु पटेल के कार्यों की सीएम ने सराहना की, नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.
➡लखनऊ-खुद पर FIR होने के बाद बोलीं पूजा शुक्ला, PDA पाठशाला इसी तरह से चलती रहेगी-पूजा, एक नहीं 10 FIR बीजेपी सरकार करा ले-पूजा,
ग से गधा वाली बात को लेकर बोलीं पूजा शुक्ला, जिसको जो पढ़ाया जाता है,उसके दिमाग में वही-पूजा, ‘सरकार संरक्षित गुंडों ने स्वामी प्रसाद पर हमला किया.’
➡ललितपुर-बॉर्ड़र पर तैनात सैनिकों को छात्राओं ने भेजी राखी, 5400 राखी 3 हजार सैनिक, 2400 पुलिसकर्मियों भेजी, छत्राओं ने डीएम अमन डीप डुली को बांधी राखी,
हर घर तिरंगा के तहत दर्जनों स्कूलों में बनाई राखी.
➡फर्रुखाबाद- बारिश में रोड कटने, गड्ढे होने का मामला, जिलाधिकारी ने लिया खबर का संज्ञान, पूर्व पीडी शिवम से लिया गया चार्ज ,
बरेली पीडी अमन मौर्य को चार्ज दिया, रोड मरम्मत का कार्य हुआ शुरू, डीएम के आदेश पर NHAI पीडी ने भरवाये गड्ढे, फर्रुखाबाद के इटावा बरेली हाईवे 730C का मामला.
➡उत्तरकाशी-धराली आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी, उनके आंसुओं में छिपा दर्द महसूस किया-सीएम, इस कठिन घड़ी में उनके साहस को नमन-सीएम,
हम इस संकट की घड़ी में उनके साथ हैं-सीएम, ‘प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता’, हर ज़रूरत प्राथमिकता पर पूरी की जा रही है-सीएम,
➡गाजीपुर-रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग की छापेमारी, खराब मिठाई मिलने पर 25 किलो मिठाई नष्ट, छावनी लाइन की दुकान से मिली फंगस लगी मिठाई, खाद्य विभाग की दो टीमें कर रही छापेमारी
सदर और जमानियां तहसील में टीमों की कार्रवाई, 11 मिठाइयों के नमूने सैदपुर, मोहम्मदाबाद से लिए.
➡मैनपुरी- ग्राम पंचायत अधिकारीने नहीं किया भुगतान, पंकज यादव की ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत, मजदूरों से सरकारी निर्माण कार्य कराया था ,
प्रधान का आरोप सड़क का निर्माण चल रहा था, सचिव पंकज यादव मांग रहा कार्य का कमीशन , प्रधान ने सचिव को कमीशन देने से किया इनकार,
प्रधान, मजदूरों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, डीएम ने पूरे मामले की जांच के दिए कड़े निर्देश , विकास खंड बरनाहाल के ग्राम हाजीपुर सेमरी का मामला.
➡सुल्तानपुर-लखनऊ वाराणसी हाइवे पर ट्रक से बाइक टकराई, हादसे में बाइक सवार पिता जब्बार की मौत, पुत्र मोबिन और एक रिश्तेदार नन्हे घायल,
इलाज के लिए दोनों को भेजा गया अस्पताल, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धारपुर गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- बबीता हत्याकांड का खुलासा, बलात्कार की नीयत से घर में घुसा था आरोपी, आरोपी बंटी ने विरोध पर मुंह दबाकर की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी बंटी घायल, तमंचा, कारतूस मिले,
शहाबुद्दीनपुर गांव में हुई थी बबीता की हत्या, नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.
➡हापुड़-चोरों की अफवाह में फायरिंग कर रहे दो युवक, सेना में तैनात फौजी, सगा भाई गिरफ्तार, दोनों छत से फायरिंग कर फैला रहे थे दहशत,
अवैध हथियारों से कर रहे थे फायरिंग, पुलिस ने दो अवैध तमंचे भी बरामद किए, थाना बहादुरगढ़ के गांव ग़ंदू नगला का मामला.
➡फर्रूखाबाद-छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, शौच के लिए गया कक्षा 11 का छात्र लापता, स्थानीय चौकी, थाना कमालगंज में गुमशुदगी दर्ज, परिजनों का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
परिजनों से ऑनलाइन माध्यम से फिरौती की मांग , अज्ञात लोगों द्वारा परिवार को धमकी दी गई, फिरौती न देने पर छात्र को जान से मारने की धमकी, कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मांझगांव का मामला.