उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें….* 06.08.2025

➡लखनऊ- सीएम योगी का बरेली और मुरादाबाद दौरा आज, दोपहर 12 बजे बरेली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,. बरेली में 545 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे , योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र-टैबलेट वितरण, जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, दोपहर 2 बजे मुरादाबाद के पीपली पहुंचेंगे सीएम योगी, मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, मुरादाबाद में 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास , उद्यमी विकास अभियान में उद्यमियों को ऋण वितरण

➡लखनऊ- समाचार की खबर का असर, राज्य मंत्री सुरेश राही का सम्मान लौटा, समाचार की खबर के बाद लौटा सम्मान, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दी चेतावनी, पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को चेतावनी, मध्यांचल बिजली निगम की MD रिया केजरीवाल को चेतावनी, सीतापुर में जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया, कारागार राज्य मंत्री की नहीं हुई थी सुनवाई, सीतापुर में ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा था, भारत समाचार पर खबर चलने पर ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया, ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की, ऊर्जा मंत्री पहले भी चेयरमैन और MD को हड़का चुके हैं

➡लखनऊ- राजधानी के रेड ड्रैगन रेस्टोरेंट में हंगामा, खाना खाने आई फैमिली से हुई बदसलूकी, पीड़ित ने रेस्टोरेंट कर्मियों पर लगाए आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने मारी गोली, गोली लगने से चालक सादिक लहूलुहान, सवारी छोड़कर लौट रहा था चालक सादिक, राहगीरों ने थाना पुलिस को दी सूचना, भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी , गोली मारने के कारणों का नहीं चल सका पता , भावनपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर भटटे की घटना

➡मुरादाबाद – पानी भरने से सीएम की जनसभा स्थल बदला, अधिकारी तैयार नहीं कर सके कार्यक्रम स्थल, 24वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड में जनसभा, मझोला के बजाय सिविल लाइन में होगा प्रोग्राम.

➡हापुड़- चेकिंग के दौरान पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़ , 25 हजार का इनामी बदमाश आमिर गिरफ्तार, एक बदमाश मौके से फरार, तलाश जारी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश आमिर घायल, भर्ती, गिरफ्तार बदमाश आमिर पर गौकशी के केस दर्ज, बदमाश से एक तमंचा कारतूस, एक गाड़ी बरामद, गढ़ कोतवाली पुलिस ने गांव गांवड़ी से पकड़ा

➡हापुड़- बेखौफ दबंगों ने कार चालक को जमकर पीटा, मामूली कहासुनी के बाद घटना को अंजाम, अवैध हथियारों से लैस दबंगों का कहर, वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी का मामला

➡चंदौली – नरायणपुर में गंगा का पीपा पुल टूटा , पुल टूटने की वजह से राजघाट पुल बंद , रामनगर पुल और रिंग रोड पुल भी बंद, एहतियात के तौर पर बंद किया गया पुल , पैदल, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए बंद. वाराणसी, चंदौली पुलिस अपने-अपने बार्डर पर तैनात. सिंचाई विभाग और सम्बन्धित विभाग अलर्ट पर

➡कन्नौज- अधेड़ को रास्ते में घेरकर दबंगों ने पीटा, पुरानी रंजिश के तहत लगातार बरसाईं चप्पलें, पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने थाने पहुंच दबंगो खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पालिका रोड का मामला

➡कन्नौज- डग्गमार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान, यातायात पुलिस, आरएम रोडवेज का संयुक्त अभियान, अनुबंधित बसों के पेंडिंग चालान जमा कराने के निर्देश, डग्गमार वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई- प्रभारी यातायात

➡कन्नौज – जिले में खाद्य विभाग की टीम अलर्ट, रक्षाबंधन पर नकली मिठाई के खिलाफ अभियान, छापे में मिल्क केक, बर्फी, तेल, शक्कर के लिये नमूने, करीब 35 हजार कीमत का रवा खुला तेल सीज, 20 किलो दूषित मिठाई भी करवायी नष्ट, फेल होने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई- FSO

➡हापुड़- फर्जी कारोबार दिखाकर 12.71 लाख का गबन, विभाग से लाखों रुपए की हड़पी आईटीसी, राज्य कर विभाग की जांच में हुआ खुलासा, पंजीकरण रद्द कर पुलिस से की शिकायत, पिलखुआ कोतवाली में दर्ज हुई FIR

➡मेरठ – युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चाकू से गर्दन पर वारकर बेरहमी से हत्या, कपसाढ़ गांव के निकट कार में मिला शव, मुजफ्फरनगर निवासी 27 वर्षीय अंसल की मौत, कार में सवार ड्राइवर भी घायल मिला, पुलिस ने घायल चालक को हिरासत में लिया, कार में सवार तीसरे व्यक्ति ने हत्या की- चालक, मुजफ्फरनगर के सरधना गंगनहर कांवड़ मार्ग की घटना

➡हमीरपुर- कक्षा 3 के छात्र संग युवक की अश्लील हरकत, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , बच्चे के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज , पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को पकड़ा, आरोपी अभिषेक का नाबालिग साथी भी गिरफ्तार, सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की घटना

➡अलीगढ़ – पत्नी के घर पति ने की कई राउंड फायरिंग, पत्नी को ससुराल बुलाने पहुंचा था युवक, जान से मारने की नीयत से युवक ने की फायरिंग, पति आधा दर्जन लोगों संग पहुंचा- पीड़िता काजल, पत्नी और परिवार के लोगों के साथ की मारपीट, पीड़ित काजल पति की शिकायत लेकर पहुंची थाने, थाना खैर इलाके के शिव मंदिर ब्लॉक कॉलोनी की घटना

➡देहरादून- उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट, 5 जनपदों में भारी बारिश की संभावना , देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर में चेतावनी, बागेश्वर जनपद में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट के चलते 10 जिलों में छुट्टी के आदेश, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग के स्कूलों में छुट्टी, चंपावत, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर में छुट्टी , कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश

➡उत्तरकाशी- धराली आपदा को लेकर बड़ा अपडेट, तकरीबन 130 लोगों का किया गया रेस्क्यू, राहत बचाव में ITBP, NDRF, SDRF की टीम जुटी, करीब 100 लोगों के लापता होने की संभावना- सूत्र, जिला प्रशासन ने की 4 लोगों की मौत की पुष्टि, स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीमों का किया गया गठन

➡उत्तरकाशी- धराली,हर्षिल,सुक्की में बादल फटने का मामला, आपदा राहत एवं बचाव कार्य हेतु धनराशि जारी, जिले के लिए बीस करोड़ की धनराशि जारी, राज्य आपदा मोचन निधि से जारी हुई धनराशि, चिकित्सा उपचार हेतु चिकित्सकों की तैनाती का आदेश

➡देहरादून – देर रात्रि उत्तरकाशी के लिए करन माहरा रवाना, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहत पहुंचाने के लिए रवाना, उत्तरकाशी जाने के दौरान मार्ग मिला बाधित , करन ने खुद मार्ग पर पड़े बोल्डर हटाए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्थर हटाकर अवरुद्ध मार्ग खोला


Related Articles

Back to top button