GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों ओर से मुकदमा दर्ज

परसपुर ( गोंडा ) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरीगंज निवासी मो० फरहान उर्फ छोटू पुत्र मो० मुस्लिम ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बैनामा भूमि पर टीन सेट रखने जा रहा था तभी गांव के ही नूर आलम पुत्र हनीफ और अहमद हुसैन पुत्र हनीफ ने मौके पर पहुंचकर टीन सेट रखने से मना किया और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं इसी मामले को लेकर ग्राम भौरीगंज निवासिनी हसीना पत्नी नूर आलम ने भी थाने पर तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छोटू पुत्र मो० मुस्लिम और नीबू पुत्र मो० मुस्लिम विवादित भूमि पर जबरन टीन सेट रखने लगे और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़ और डंडे से मारने लगे, शोर सुनकर बीच-बचाव करने आई जरीना पत्नी अहमद हुसैन को भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button