गोंडा : इंटर के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

गोंडा : नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान विनीत पुत्र विनोद श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीत का परिवार नवाबगंज कस्बे के कोल्ड स्टोरेज चौराहे के पास पड़ाव मोहल्ले में रहता है। रोज की तरह सोमवार रात करीब 10 बजे विनीत ने भोजन किया और अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जब परिजनों ने उसे जगाने के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। पिता विनोद श्रीवास्तव ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। संदेह होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर विनीत की लाश छत के कुंडे से फंदे पर झूलती मिली। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए और मोहल्ले में मातम पसर गया।परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर थाना प्रभारी विश्वास चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और मृतक के मोबाइल व कमरे से बरामद डायरी की गहनता से जांच कर रही है। विनीत की आत्महत्या ने न सिर्फ उसके परिवार को, बल्कि पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है।



