GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत, बारिश में दलदल में तब्दील हुआ रास्ता

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम छतौरा से होकर कर्नलगंज को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो चुकी है। लंबे समय से उपेक्षित इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बरसात में पानी से लबालब भरकर कीचड़ में तब्दील हो जाते हैं। इससे ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। खासतौर पर बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों के कारण कई लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं। यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, जिससे रोजाना स्कूल, बाजार और अन्य कार्यों के लिए आवाजाही होती है, लेकिन जर्जर हालत में पहुंच चुकी सड़क ने वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है। बरसात के दिनों में पानी भरने से यह मार्ग दलदली हो जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार सड़क मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की आशंका से मुक्ति मिले।

Related Articles

Back to top button