गोंडा : चंद्रशेखर आज़ाद जयंती एवं हरियाली तीज काव्य समारोह संपन्न



परसपुर (गोंडा)। 27 जुलाई रविवार को हिन्दी गौरव संस्था द्वारा कपिलेश्वर महादेव मंदिर, कपिल विहार, कोहाट एन्क्लेव, दिल्ली-34 में चंद्रशेखर आज़ाद जयंती एवं हरियाली तीज काव्य समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारतीय लोक संस्कृति, पर्व परंपरा और साहित्य को समर्पित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मानसिंह बघेल ने की, वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक तिलक राम गुप्ता उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप गर्ग, भूपेन्द्र गोयल, सुरेश हांडा सहित अनेक गणमान्यजन और साहित्यप्रेमी समारोह में मौजूद रहे। मंच पर आनन्द अग्रोही, डॉ. राधा गोयल, डॉ. राजेश श्रीवास्तव ‘राज’, रजनीश गोयल, सुरेन्द्र ख़ास, राकेश गम्भीर, वेद बंसल, अनुराग शर्मा, दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप गोंडवी, राजेश शुक्ला, जे. के. यदुवंशी सहित कुल 15 कवियों ने अपनी ओजपूर्ण, भावनात्मक एवं संस्कृति से सराबोर रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य पाठ में जहां आज़ादी के वीरों की गाथाएं जीवंत हुईं, वहीं हरियाली तीज की लोक परंपरा, नारी संवेदना और ऋतु सौंदर्य को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

समारोह का संचालन प्रसिद्ध कवयित्री श्यामा अरोड़ा ने अत्यंत प्रभावशाली और कुशलता से किया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, योजना और समन्वय में वरिष्ठ कवि आनन्द अग्रोही की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। हिन्दी गौरव के अध्यक्ष शैल भदावरी ने अपने उद्बोधन में सभी आमंत्रित कवियों, विशिष्ट अतिथियों एवं वेलफेयर एसोसिएशन कपिल के सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल एक साहित्यिक पर्व था बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत संगम भी था।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद जैसे वीरों की प्रेरणा और तीज जैसे पर्वों की जीवंतता को एक मंच पर लाकर हमने सांस्कृतिक चेतना को और अधिक सशक्त करने का प्रयास किया है। बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्य प्रेमियों, नागरिकों और श्रोताओं ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की और समारोह का समापन राष्ट्रगान और शहीद आज़ाद को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय लोक संस्कृति को संजोने के संकल्प के साथ किया गया।


