गोंडा : जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला सूर्यभान रामटेके राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार


परसपुर ( गोण्डा ) : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्राम हरदिहा सीरपुरवा (परसपुर) निवासी जादूगर मिस्टर इंडिया को प्रतिष्ठित सूर्यभान रामटेके राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नागपुर स्थित सामाजिक संगठन एकता फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, रोजगार, संवैधानिक अधिकारों तथा सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में दिए गए उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह नागपुर के शिवाजी नगर, हनुमान चौक, गगाबाई घाट रोड, महल स्थित संगठन मुख्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से आए समाजसेवी, युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मिस्टर इंडिया ने जादू को सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त औजार बनाया है। वे वर्तमान में न्यूयॉर्क स्थित आईबीएम संस्था में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और विएतनाम, श्रीलंका, तुर्की तथा दुबई की प्रमुख मैजिक सोसाइटियों में भी भारतीय भागीदारी निभा चुके हैं। अब तक वे 250 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं, जो उनके प्रतिभा, परिश्रम और समाज के प्रति समर्पण का प्रमाण है। सम्मान समारोह में सोशल वर्कर एसोसिएशन और ग्लोबल एकता मीडिया न्यूज की सहभागिता रही।

कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सूर्यभानजी रामटेके की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें देशभर से आए समाजसेवियों और युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन की ओर से यह संदेश भी दिया गया कि समाज परिवर्तन केवल नारों से नहीं, जिम्मेदारी और कार्यशीलता से संभव है। एकता फाउंडेशन ने कहा, “हम आपके हाथों में पार्टियों के झंडे नहीं, देश का संविधान देंगे, शिक्षा, रोजगार और सभी मूलभूत अधिकार देंगे, हर संभव मदद करेंगे। इस उपलब्धि पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शुभचिंतकों और परसपुर क्षेत्रवासियों ने गर्व व्यक्त करते हुए मिस्टर इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि एक गांव, एक क्षेत्र और पूरे देश के लिए प्रेरणा है।


